पूरे देश में होगा हेल्पलाइन नंबर 112 : जी किशन रेड्डी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

पूरे देश में होगा हेल्पलाइन नंबर 112 : जी किशन रेड्डी

112-for-whole-nation-helpline-kishan-reddy
हैदराबाद, 26 सितंबर,  केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शुरू किए गए आपात हेल्पलाइन नंबर-112 का दायरा आने वाले कुछ समय में राष्ट्रव्यापी हो जाएगा। रेड्डी ने यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि यह प्रायोगिक आधार पर दिल्ली में शुरू किया गया है। उन्होंने कहा, “हम देशभर में एक नंबर लाने की योजना बना रहे हैं। यह नंबर 112 है। यह दिल्ली में कल शुरू किया गया। यह 112 नंबर पूरे देश में शुरू किया जाएगा, चाहे यह पुलिस के लिए हो, एंबुलेंस, दमकल या फिर मुसीबत में फंसी महिलाओं के लिए..जरूरी तकनीक पर भी काम हो चुका है।”  रेड्डी ने तत्काल सहायता मुहैया कराने के लिए दिल्ली में एकल आपात हेल्पलाइन नंबर 112 की बुधवार को शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि 112 के लोकप्रिय हो जाने के बाद 100,101 और 102 जैसे मौजूदा हेल्पलाइन नंबरों को धीरे-धीरे बंद कर दिया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: