बिहार : बालू माफियाओं के विरुद्ध वारिसलीगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 सितंबर 2019

बिहार : बालू माफियाओं के विरुद्ध वारिसलीगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई

- दो  जेसीबी और तीन बालू लोड ट्रक जब्त- वारिसलीगंज के मरलाही नदी मे की कार्रवाई 
action-against-illegal-mines-bihar
नवादा (आर्यावर्त संवाददाता) । वारिसलीगंज पुलिस ने बालू माफियाओं के विरुद्ध एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध उत्त्खनन कर रहे दो जेसीबी के साथ तीन बालू लदा ट्रक  जब्त कर थाना लाई है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की माफी मुशहरी स्थित मरलाही नदी मे जेसीबी मशीन से ट्रक पर बालू लोड हो रहा है। सूचना मिलते ही अपने नेतृत्व मे छापेमारी टीम गठित कर कार्रवाई के लिए कुच कर गये। जहां छापेमारी के दौरान नदी से दो जेसीबी और बालू लोड तीन ट्रक जब्त किया गया । छापेमारी टीम मे अपर थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा, अपर थाना अध्यक्ष रूदल ठाकुर समेत जिला पुलिस बल के अलावा सैप जवान शामिल थे। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोचगांव और मसनखामा गांव से अवैध बालू खनन मे लगे आधा दर्जन जेसीबी और एक दर्जन से अधिक बालू लोड ट्रक और ट्रेक्टर जब्त किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: