मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जयनगर रेलवे स्टेशन से बुधवार को पहली आस्था स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ। ट्रेन को प्रभारी स्टेशन अधीक्षक मंगल यादव और आईआरसीटीसी के जीएम ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा रवाना किया। आस्था स्पेशल ट्रेन शिरडी, पुणे समेत कुल 11 धर्मिक स्थलों को 11 दिनों में घूमाकर वापस आएगी। जानकारी देते हुए प्रभारी स्टेशन अधीक्षक मंगल यादव ने बताया कि इस ट्रेन को लेकर आईआरसीटीसी ने विशेष तयारी की है, यात्रियों की सहूलियत का पूरा ख्याल रखा जाएगा। पूरे 11 दिनों की यात्रा में आईआरसीटीसी यात्रियों को सभी जगह घुमाने, ठहरने व खाने की व्यवस्था का ख्याल रखेगी। इस मौके पर यात्रियों ने काफी खुशी जताई और कहा कि रेलवे को ऐसी ट्रेंस की व्यवस्था नियमित तौर पर किया जाना चाहिए। आईआरसीटीसी के पदाधिकारी ने जानकारी देतव हुए बताया कि इस आस्था स्पेशल ट्रेन के तर्ज पर जल्द ही बांकी के तीर्थ स्थानों के लिए भी आस्था स्पेशल ट्रेन चलने पर विचार कर रही है, जल्द ही ये परियोजना चालू की जाएगी।
गुरुवार, 12 सितंबर 2019

मधुबनी : जयनगर से खुली आस्था स्पेशल ट्रेन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें