बाराबंकी,16 सितम्बर , यूपी के बाराबंकी जिले के रामसनेही घाट थाना क्षेत्र के बेसनपुरवा में रविवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। बिहार से दिल्ली जा रही वोल्वो बस ड्राइवर को झपकी आ जाने से पलट गई। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि 25 घायल हो गए। हादसे के वक्त बस में सवार सभी यात्री सो रहे थे कि अचानक बस पलट गई। चीखपुकार सुनकर बस के नजदीक पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को सीएचसी रामसनेही घाट पहुंचाया। जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान दो यात्रियों की मौत हो गई। सभी यात्री बिहार के बताए जा रहे हैं। एक मृतक की पहचान मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद इनजूर निवासी मधुबनी (बिहार) के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बस के नीचे दबे यात्री को निकालकर सीएचसी रामसनेहीघाट पहुंचाया। हादसा सुबह करीब तीन बजे हुआ। ड्राइवर ने बताया कि अचानक से स्टेयरिंग कट जाने से बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
सोमवार, 16 सितंबर 2019
मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस पलटी, दो की मौत 20 घायल
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें