माले राज्य सचिव कुणाल व पोलित ब्यूरो सदस्य अमर लेंगे हिस्सा.
पटना 13 सितंबर, भाकपा-माले का पटना महानगरस्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला कल दिनांक 14 सितंबर को पटना के कंकड़बाग में आयोजित है. इस कार्यशाला में भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल व पोलित ब्यूरो के सदस्य अमर सहित वरिष्ठ नेतागण भाग लेंगे. कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए पटना नगर के सचिव अभ्युदय ने बताया कि पिछले दिनों कोलकाता में पार्टी का राष्ट्रीय जनकन्वेंशन आयोजित हुआ था. उसी आलोक में पटना महानगर के नेतृत्वकारी साथियों की पार्टी कार्यशाला आयोजित हो रही है. पार्टी ने नारा दिया है - एकताबद्ध हो और मुकाबला करो. आज जब देश में फासीवादी ताकतें खुलकर देश के संविधान व लोकतंत्र का माखौल उड़ा रही हैं, ऐसे समय में भाकपा-माले जैसी क्रांतिकारी पार्टी भाजपा को पीछे धकेलने का संकलप लेती है. कार्यक्रम 14 सितंबर 2019को 10 बजे से पटना के कंकड़बाग मुहल्ले के झा कम्युनिटी हाॅल (न्यू बाईपास पर शिवम कान्वेंट स्कूल के पास) में एक बजे से आयोजित है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें