दरभंगा : निशांत को मिला ‘द हीरोज़ ऑफ इंडिया’ सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 सितंबर 2019

दरभंगा : निशांत को मिला ‘द हीरोज़ ऑफ इंडिया’ सम्मान

darbhangas-nishant-awarded
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) :  लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को दरभंगा सहित पूरे मिथिलांचल में वास्तविक रूप में चरितार्थ करने वाले पत्रकार निशांत झा को पत्रकारिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए "द हीरोज अवार्ड" से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू के हाथों मिला है। राजनीतिक एवं सामाजिक पत्रकारिता में उत्कृष्टता के कई झंडे गाड़कर अपनी विशेष पहचान बना चुके निशांत झा दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड के सहोड़ा गांव के सुशील झा के पुत्र हैं। मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे और पले बढ़े निशांत झा इतनी कम उम्र में इतना बड़ा पुरस्कार प्राप्त करने वाले मिथिलांचल के प्रथम पत्रकार हैं। अपनी इंजियानरिंग की पढ़ाई पूरी करने के साथ ही सामाजिक कार्यो और गरीब गुरबों की आवाज उठाने का जज्बा दिल मे रखने वाले निशांत झा ने अपने जीवन को पत्रकारिता जैसे कठिन क्षेत्र में झोंक कर अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े हैं। इनकी निडर और धारदार लेखनी से विधायक, सांसद, मंत्री, अधिकारी सबकी पोल खुलती रहती है। राजनीतिक पत्रकारिता में विशेष कर इनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। निशांत झा के इस सम्माम से उनके परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी है। श्री झा को रीजनल पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने दिल्ली स्थित कंस्टीच्यूसन क्लब के डिप्टी स्पीकर हॉल में गैरसरकारी संगठन उन्नत भारत सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में “द हीरोज़ अवार्ड” से सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में निशान्त झा के अलावे शिक्षा, साहित्य, मीडिया , राजनीति व सामाजिक सरोकारों से जुड़ी नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया गया। प्रबुद्ध वक्ताओं ने कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने संबंधित जुड़े मसलों पर अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम में कई नेताओं की उपस्थिति रही जिनमें भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश , बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ,बीजेपी दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय , सुलभ इंटरनेशनल की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती आभा कुमार ,संस्था के अध्यक्ष अभिषेक मिश्र समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: