धनबाद : औचक छापेमारी में 6 लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज, 43200 रुपये का जुर्माना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

धनबाद : औचक छापेमारी में 6 लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज, 43200 रुपये का जुर्माना

electricity-dhanbad-raid
धनबाद (आर्यावर्त संवाददाता) झारखण्ड बिजली वितरण निगम के अधिकारी ने 6 लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है। साथ ही इन आरोपियों पर 43200 रुपये पेनाल्टी भी लगाया है। विद्युत निगम के कनीय अभियंता नेहाल आलम के लिखित शिकायत पर लोयाबाद के मनोज शर्मा, हिना डेंटल क्लीनिक के शाहबाज अहमद, कोकप्लांट के राजन पासवान, सनोज पासवान, अर्जुन पासवान,सहदेव पासवान, पर लोयाबाद पुलिस ने भादवी के धारा 335,337 विधुत अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इन तमाम लोगो पर चोरी से बिजली जलाने का आरोप है। गुरुवार को विभाग के अधिकारी इन आरोपियों को चोरी की बिजली जलाते पाया है। विभाग के लोग छापेमारी के वक्त इन लोगो के यहाँ से तार भी जब्त किया है। राजन पासवान पर 6500, सनोज पासवान पर 5500 अर्जुन पासवान पर 5500 शाहबाज अहमद पर 13800 मनोज शर्मा पर 6400 सहदेव पासवान पर 5500 रुपये की पेनाल्टी लगया गया है। छापेमारी दिन के 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक की गई है। इस छापेमारी से अवैधानिक बिजली उपभोक्ताओं में हड़कम्प है। छापेमारी में अभियंता नेहाल अलाम,सुजीत सिंह,इग्नेस्युस मरांडी,राम चन्द्र राम,हारून खान शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: