देश की सीमाओं का लिखा जायेगा इतिहास : राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 सितंबर 2019

देश की सीमाओं का लिखा जायेगा इतिहास : राजनाथ

history-will-write-on-border-rajnath
नयी दिल्ली 18 सितंबर, जम्मू- कश्मीर के एक हिस्से को पाकिस्तान के कब्जे से छुड़ाने के संकल्प के बीच सरकार ने लोगों में देश प्रेम की भावना जाग्रत करने और उन्हें सीमाओं तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से रूबरू कराने के लिए सीमाओं का इतिहास लिखवाने का निर्णय लिया है। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद् की प्रमुख हस्तियों और नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय, अभिलेखागार महानिदेशक, गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय तथा रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श के बाद इस संबंध में निर्देश दिये। अपनी तरह की इस विशेष परियोजना में सीमाओं के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सीमाओं के इतिहास का उल्लेख किया जायेगा। इनमें सीमाओं के बने-बिगड़ने , निर्धारण , लोगों को दूसरी जगहों पर भेजे जाने, सुरक्षा बलों की भूमिका, सीमावर्ती क्षेत्रों की भूमिका और उनकी जातीयता, संस्कृति और उनके जीवन के सामाजिक आर्थिक पहलुओं का खास तौर पर उल्लेख किया जायेगा। इस परियोजना के दो वर्षों में पूरा होने की संभावना है। रक्षा मंत्री ने भारतीय सीमाओं के इतिहास लेखन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि इससे सामान्य लोगों की सीमाओं के बारे में समझ बढेगी और अधिकारियों को इससे विशेष मदद मिलेगी। उन्होंने बैठक में दिये गये सुझावों की सराहना की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस परियोजना को समय से पूरा करने के लिए जरूरी स्रोत सामग्री, इसके आयामों , तरीके और कार्य योजना पर विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श करें।

कोई टिप्पणी नहीं: