सोनभद्र : मानवाधिकार संगोष्ठी एवं परिचय सम्मेलन में अधिवक्ता विवेक पाण्डेय हुए सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 सितंबर 2019

सोनभद्र : मानवाधिकार संगोष्ठी एवं परिचय सम्मेलन में अधिवक्ता विवेक पाण्डेय हुए सम्मानित

human-rights-seminar-sonbhadr
सोनभद्र (आर्यावर्त संवाददाता) । राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत ने मानवाधिकार संगोष्ठी एंव परिचय सम्मेलन सोनभद्र जनपद के विवेकानंद प्रेक्षागृह पन्नूगंन रोड रॉबर्ट्सगंज में राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत के तत्त्वाधान में मानवाधिकार संगोष्ठी एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन जिला कमेटी सोनभद्र के द्वारा किया गया। जिसमें  समाज मे मानवाधिकार हनन भ्रष्टाचार, शोषण, भय, आतंक, उत्त्पीडऩ की घटनाओं से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी शर्मा निरंकारी द्वारा प्रदेश मंडल जिला तहसील व ब्लॉक की कमेटी खोल कर निःशुल्क सहायता करने की बात कही गयी और संकल्प लिया गया साथ मे घोषणा की गई कि गरीबो व पीड़ितों की लड़ाई मानवाधिकार संगठन लड़ेगा। मंच संचालक सदानंद सोनी ने संगठन में संगठित होकर समाज सेवा की बात पर बल दिया। इसी तरह मंचासीन समस्त पदाधिकारीगण ने मानवाधिकार हनन व भ्रस्टाचार के विरुद्ध संगठन द्वारा मुहिम छेड़ने की बात पर बल दिया। संगोष्ठी में सम्मिलित अजित कुशवाहा प्रदेश मीडिया प्रभारी, जिला अध्यक्ष आज़मगढ़ जितेंद्र मौर्या, मनोज केसरी जिला अध्यक्ष सोनभद्र, अवधेश दुबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चंद्रजीत सिंह उपाध्यक्ष, ठाकुर प्रसाद तिवारी, प्रवीण कौशल, विजय गुप्ता, अखिकेश जायसवाल, मनीष पाण्डेय, संतोष, जयदीप, आलोक पटवा, दिनेश गुप्ता, अरुण पांडेय, अनुपम दुबे, अमरदेव पांडेय, संदीप अग्रहरि, राकेश केसरी, अंकित जायसवाल व सैकड़ो की संख्या में मानवाधिकार कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा सावित्री देवी को जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सोनभद्र के पद पर नियुक्त किया गया प्रदेश महासचिव ऋषि झा ने उम्भा नरसंहार कांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए शासन-प्रशासन से कार्यवाही की मांग की तथा पूर्वांचल मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष/अधिवक्ता विवेक कुमार पाण्डेय को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रसस्त्री पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान के पश्चात संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: