झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 सितंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 सितंबर

पार्टी के संगठनात्मक निर्वाचन में निर्वाचन अधिकारियों को अपना दायित्व निभाना है- इन्दरसिंह परमार
भाजपा के बुथ स्तरीय कार्यकर्ता पार्टी की रीढ होते है- गुमानसिंह डामोर11 सितम्बर को भाजपा जिला स्तर पर घंटानाद आन्दोलन करेगी
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के मंडल स्तरीय संगठनात्मक निर्वाचन को लेकर शनिवार को अपरान्ह 11-30 बजे से पैलेस गार्डन में संगठनात्मक निर्वाचन के जिला निर्वाचन अधिकारी शुजालपुर विधायक इन्दरसिंह परमार  की अध्यक्षता एवं सांसद गुमानसिंह डामोर के मुख्य आतिथ्य में  महत्वपूर्ण बैठक कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिले के सभी मंडलो के अध्यक्षों के अलावा संगठन द्वारा  नियुक्त जिले के मंडलों के संगठनात्मक चुनाव के निर्वाचन अधिकारियों एवं सह निर्वाचन अधिकारियों सहित पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, महामंत्री श्यामा ताहेड, प्रफुल्ल गादिया, प्रवीण सुराणा,   कमलेश दांतला, विश्वास सोनी, संगीता सोनी, हेमंत भट्ट, ओपी राय, मेगजी भाई, सरदारसिंह डावर, कल्याणसिंह डामोर, कृष्णपालसिंह, मनोज अरोडा,छगनलाल जायसवाल, भानू भूरिया, सोमसिंह सोलंकी, हरू भूरिया, बबलु सकलेचा, मुकेश मेहता, राजूभाई डामोर सुनिता अजनार, गोविन्द अजनार, पण्डित महेन्द्र तिवारी, नाना राठौर, सहित बडी संख्या में जिलें भर के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहें । प्ण्डित श्यामा प्रसाद मुकर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित करने तथा पुष्पाजंलि अर्पित करने के साथ ही कार्यशाला का शुभारंभ हुआ । जिला निर्वाचन अधिकारी  इन्दरसिंह परमार विधायक शुजालपुर ने अपने संबोधन में जिले में संगठनात्म निर्वाचन पर मार्गदर्शन देते हुए कहा कि  संगठनात्मक चुनाव पार्टी संगठन की व्यवस्था के अनुरूप जिले में सम्पन्न किये जाना है । उन्होने बुथ स्तर को एक ईकाई मान कर 11 सितम्बर से 30 सितम्बर तक निर्वाचन की निर्दिष्ट प्रकियाओं के अनुसार पूर्ण करने की बात कहते हुए मंडल स्तरीय चुनाव अधिकारी एवं सहायक निवा्रचन अधिकारी की भूमिका  को लेकर विस्तार से मार्गदर्शन दिया । बुथ स्तरीय निर्वाचन संपन्न होने के बाद ही मंडल स्तरीय निर्वाचन किये जावेगें । उन्होने बुथ स्तरीय मतदाता पंजी के संधारण  करने के लिये विस्तार से मार्गदश्रन भी दिया । श्री परमार ने  कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गा्रमीण अंचलों में  आवास निर्माण के साथ ही उज्जवला योजनान्तर्गत गेस कनेक्शन जैेसे हितलाभ दिये जैसे कल्याणकारी कदमों की  जन जन  तक जानकारी पहूंचाने के लिये काम करना है ।  गा्रमीण क्षेत्रों में संगठनात्मक मजबुती के लिये भी हमे काम करके भाजपा के आधार कोऔर अधिक मजबुत करना है । जिले के सभी 356 बुथों के स्तर पर संगठनात्मक चुनाव के लिये हमें दी गई गाईड लाइ्रन के अनुरूप काम करना है  । इस  अवसर पर  सांसद गुमानसिंह डामोर ने भी  झाबुआ जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं के कार्य करने की पद्धति एवं जज्बे के साथ समर्पण भावना से किये जारहे कार्यो की प्रसंशा करते हुए कहा कि हमारा बुथ स्तरीय कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ की हड्डी होता है । हमे अपने कार्यो से अधिक पार्टी के कार्यो को महत्व देना चाहिये । श्री डामोर ने भाजपा के बुथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के महत्व को बताते हुए कहा कि पूरे निर्वाचन में बुथ स्तर पर यदि जीत हांसील होती है तो निर्वाचन जीतना सहज हो जाता है । उन्होने संगठनात्मक निर्वाचन के लिये गाईड लाइ्रन के अनुसार समयसीमा में इसे पुरा करवाने का आव्हान किया । इस अवसर पर श्यामा ताहेड ने भी संबोधित करते हुए  कहा कि कार्यकर्ता की निष्ठा तािा दृढ इच्छा शक्ति वाले कार्यकर्ताओं के लिये कोई कार्य असंभव नही होता है ।उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमीत शाह का जिक्र करते हुए कहा कि  जम्मु कश्मीर से धारा 370 एवं 35 ए हटाने का साहसिक निर्णय लेकर डा. श्यामाप्रसाद मुकर्जी के संकल्पों को साकार किया गया है ।कांग्रेस सहित अन्य दल झुठा प्रचार कर रहे है उसका जवाब  भाजपा को देना है तथा आम जनता तक हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमीत शाह ने जो कदम उठाये है उसके बारे में जानकारी पहूंचाना है । श्री ताहेड ने पार्टी द्वारा  यंपर्क एवंज न जागरण अभियान,  के तहत प्रबुद्ध वर्ग के माध्यम से जनता तक पहूंचाने के कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि अनुच्छेउ 35 ए को हटाये जाने को लेकर पूरे देश मे 35 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होगें वही धारा 370 को लेकर देश भर मे 370 स्थानों पर भव्य सभायें होगी जिसमें हमारा जिला भी शामील है इसमे कम से कम 500 बुद्धिजीवियों की सहभागीता होगी और प्रत्यु मंडल से औसतन 8-8 बुद्धिजीवियों की सहभागीय इसमें होगी । श्री ताहेड ने बताया कि  11 सितम्बर को  जिले में राजवाडा चैक से प्रातः 11 बजे से घण्टानाद आन्दोलन का भव्य आयोजन होगा जिसमें जिले भर के सभी मंडलों एवं गा्रमीण अंचलों से लोग घण्टे, घडियाल, ढोल, नगाडे, झांझ लेकर आयेगें और कांग्रेस की सरकार द्वारा प्रदेश में नौमाह के कार्यकाल में नजा के साथ जो धोखा किया गया है उसे लेकर आन्दोलन किया जावेगा । उन्होने कांग्रेस की प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की ऋणमाफी, खाद बीज, छात्रवृति भ्रष्टाचार को लेकर भी आडे हाथ लेते हुए इस घंटानाद आन्दोलन में सभी मंडलो से अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता की अपील की । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन को 14 से 30 सितम्बर तक सेवा कार्य के रूप  में मनाया जावेगा तथा इस अवधि में रक्तदान, वृक्षोरोपण, स्वच्छता आदि के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें ।  इन कार्यक्रमों के प्रभारी श्यामा ताहेड ने आगेबताया कि महात्मागांधी की जन्म तिथि 2 अक्तुबर से 17 अक्तुबर तक पूरे लोक सभा क्षेत्र में सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा हर विधानसभा में पदयात्रा आयोजित की जावेगी यह पद यात्रा  गांव गांव तक हर विधानसभा क्षेत्र मे पहूंचेगी और जनता के बीच जाकर  उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करेगी । स्वागत भाषण जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने देते हुए सभी को संगठनात्मक निर्वाचन में दिये गये दिशा निर्देशो का पालन करने की बात कहीं । कार्यक्रम का सफल संचालन महामंत्री प्रवीण सुराणा ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रफुल्ल गादिया ने व्यक्त किया ।

ठेकेदार और राजमिस्त्री के लिए आयोजित सम्मेलन में राजू बिलवाल को खुली बाइक
- नूवोको ड्यूरागार्ड सीमेंट द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम, 300 से अधिक को दिए निश्चित पुरस्कार
jhabua news
झाबुआ। नूवोको ड्यूरागार्ड सीमेंट द्वारा शहर में ठेकेदार व राजमिस्त्री के लिए सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें लक्की ड्रॉ के जरिए अलग-अलग उपहार खोले गए। मेगा ईनाम के रूप में ठेकेदार राजू बिलवाल को बाइक खुली। उनके अलावा 29 अन्य लोगों को भी अलग-अलग उपहार मिले। वहीं सम्मेलन में शामिल 300 से अधिक ठेकेदार व राजमिस्त्रियों को भी निश्चित उपहार दिए गए। सम्मेलन की शुरुआत शाम 7 बजे हुई। मुख्य अतिथि नूवोको ड्यूरागार्ड सीमेंट के मप्र के टेक्नीकल हेड आशुतोष अवस्थी थे। उन्होंने कंपनी द्वारा ठेेकेदारों व राजमिस्त्रियों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी। अवस्थी ने बताया हमारा उद्देश्य आप लोगों को सीमेंट के क्षेत्र में आ रहे नीत-नए बदलावों से रूबरू करवाना है। चूंकि आप लोग कंपनी और कस्टमर के बीच की एक कड़ी है इसलिए आपकी भूमिका सबसे अहम हो जाती है। अध्यक्षता कर रहे अणु एजेंसी के डायरेक्टर अक्षय कटारिया ने बताया सीमेंट के 50 बैग खरीदने पर कूपन जारी किए गए थे। उसी तारतम्य में ये लक्की ड्रॉ व सम्मेलन आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान खोले गए लक्की ड्रॉ में कमल भूरिया व सुनील को एलईडी खुली। तोलिया डामोर को फ्रीज, रमेश डामोर व राजेश को वाशिंग मशीन खुली। इनके अलावा 10 लोगों को मोबाइल, 15 को डिनर सेट व 6 लोगों को होम थियेटर खुले। इसके अलावा कार्यक्रम में मौजूद सभी ठेकेदार व राजमिस्त्री को भी उपहार दिए गए। इस अवसर पर कंपनी के डिप्टी मैनेजर उदित हरलालका, झाबुआ-आलीराजपुर सेल्स हेड विनीत पांडे, रवींद्र गवली, अभिषेक मिश्रा, प्रशांत तिवारी, नितीन राठौर (उदयगढ़), राजेश राठौर (कल्याणपुरा), नईमुद्दीन शेख, मनीष पंथी आदि मौजूद थे।

सेवा निवृत्त डीएसपी  कलसिंह भूरिया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की संसद कार्यालय पर किया गया स्वागत एवं सदस्यता दिलाई

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी ऐसा दल है जो सर्वहारा वर्ग के उत्थान एवं विकास मेके लिये काम कर रहा है ।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमीत शाह के योजनाबद्ध निर्णयों के कारण आज पूरे भारत का नाम विश्वपटल पर अग्रणी स्थान पर स्थापित हो गया है  । भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से भारत देश शक्तिशाली एवं विकसित राष्ट्र के रूप  में अग्रणी स्थान पर आचुका है । ऐसे दल में रह कर हर व्यक्ति अपने आपको गौरावान्वित महसूस करता है । भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर शासकीय सेवा से सेवा निवृति के बाद मैने भी भाजपा का सदस्य बन कर जन सेवा जनार्दन सेवा के महामंत्र को अंगीकार करने का निर्णय लिया है । उक्त बात शनिवार को सांसद कार्यालय में सेवा निवृत डीएसपी कलसिंह भूरिया निवासी मारूति नगर झाबुआ ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता प्राप्त करने के बाद कही । श्री कलसिंह भूरिया पुलिस विभाग में डीएसपी जेैसे पद पर कार्य करने के बाद शासकीय सेवा से सेवा निवृत होने के बाद शनिवार को उन्होने सांसद गुमानसिंह डामोर, जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, कल्याणसिंह डामोर सहित बडी संख्या मे उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं  की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता प्राप्त की । सांसद गुमानसिंह डामोर एवं जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने उनको भाजपा की सदस्यता दिलाई तथा आशा व्यक्त की कि श्री कलसिंह भूरिया की सेवा झाबुआ जैसे अंचल में पार्टी के आधार को मजबुत करने तथा जन सेवा की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी ।

मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस में मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर अपनी मांगों के लिए दिया ज्ञापन

jhabua news
पीटोल । मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस जिला झाबुआ के पदाधिकारी सदस्यो ने शिक्षको की विभिन्न समस्याओ को लेकर भोपाल पहुच मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौपा ज्ञापन जिसमे शिक्षको की 6 मुख्य समस्याओ को लिखते हुए जल्द ही इनका निराकरण करने की मांग की । भोपाल जाकर ज्ञापन देने वाले शिक्षक कांग्रेस झाबुआ दल में जिलाध्यक्ष सुमेरसिंह कनेश , उपाध्यक्ष वरसिंह बारिया ,सह सचिव तोलसिंह भाभर व सदस्य भूपेन्द्रसिंह बिलवाल , राजेंद्र मेडा , बापूसिंह कटारा , अमरसिंह मेडा , मन्नुसिंह गुन्डिया आदि सम्मिलित थे । शिक्षक कांग्रेस जिला झाबुआ सह सचिव तोलसिंह भाभर ने बताया की हमारी 6 सूत्रीय मांग पूर्णतः प्रांतीय है आशा है की कमलनाथ सरकार जल्द ही इन मांगो को पूरा करेगी जिससे मध्यप्रदेश के प्रत्येक शिक्षक की कुछ समस्याए समाप्त हो सके।

शिक्षको की मुख्य समस्याए जिनका वर्णन ज्ञापन में किया गया.....
मध्यप्रदेश में सातवे वेतनमान को लागू हुए 4 वर्ष होने जा रहे है लेकिन कर्मचारियों को गृह भाड़ा भत्ता छटवे वेतन मान अनुसार ही दिया जा रहा है ।मध्यप्रदेश के कई शिक्षक एक ही पद पर 25 - 30 वर्षो से अपनी सेवाए दे रहे है पदोन्नति आरक्षण प्रकरण न्यायलय में लंबित है जिससे की पद्दोनती रुकी हुई है पात्र शिक्षको की पदोन्नति कर रिक्त पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाये ।प्रदेश के समस्त कर्मचारियों के हित में वृत्ति कर समाप्त किया जाये।जिला स्तर पर बंद हो चूका गुरूजी से संविधा शिक्षक संविलियन पुनः प्रारंभ किया जाये साथ ही सेवानिवृत कर्मचारियों के महंगाई भत्ता किस्त अनुमति आज भी 19 वर्ष पूर्व प्रथक हुए राज्य छतीसगढ़ से ली जाती है जिसे संसोधित किया जाना चाहिए ।

शनि मंदिर के पीछे राठौर धर्मषाला में 7 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन 8 सितंबर से, कानपुर (उप्र) के प्रख्यात आचार्य पं. अनुपानंदजी महाराज करेंगे कथा का वाचन

झाबुआ। श्री पद्म वंषीय मेवाड़ा राठौर (तेली) समाज झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित शनि मंदिर के पीछे राठौर धर्मषाला में 8 सितंबर से भागवत कथा (श्रीमद् भावगत सप्ताह) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कानपुर (उत्तरप्रदेष) के प्रख्यात आचार्य पं. अनुपानंदजी महाराज भगवताचार्यजी के मुखारविन्द से कथा का वाचन होेगा। समाज से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 सितंबर, शनिवार को शाम 6 बजे से श्रीमद् भागवत महात्मय का आयोजन हुआ। 8 से 14 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 8.30 से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक भागवत कथा होगी। भागवत कथा की विश्रांति पर अंतिम दिन 14 सितंबर को शाम 5 बजे चल समारोह निकाला जाएगा एवं शाम 7.30 बजे भोजन प्रसादी का आयोजन होगा। श्री पद्म वंषीय मेवाड़ा राठौर (तेली) समाज ने राठौर समाजजनों सहित शहर की धर्मप्रेमी जनता से भावगत कथा का श्रवण कर अनुपम लाभ प्राप्त करने की विनती है।

शिक्षक दिवस के अवसर पर साहित्कार भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ का हुआ सम्मान, विचार एवं काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। जिला पेंषनर्स एसोसिएषन के बेनर तले भूतपर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस 5 तिसंबर को षिक्षक दिवस के रूप में जिला पेंषनर्स एसोसिएषन हाॅल में इतिहासविद साहित्यकार डाॅ. केके त्रिवेदी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पेंषनर्स एसोसिएष्न के उपाध्यक्ष एमसी गुप्ता की अध्यक्षता तथा सेवानिवृत्त प्राचार्य साहित्यकार अरविन्द व्यास के विषेष आतिथ्य में मनाया गया। सर्वप्रथम अतिथियों ने डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया। सरस्वती वंदना तुषार राठौर ने प्रस्तुत की। पष्चात् 31 अगस्त 2019 को शासकी बालक उमा विद्यालय रातीतलाई से सेवानविृत्त हुए उच्च श्रेणी षिक्षक साहित्यकार भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ का सम्मान अतिथियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। इस अवसर पर विचार एवं काव्य गोष्ठी का भी आयोजन हुआ। जिसमें पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय ने गुरूकुल की महिमा को पौराणिक आधार पर बताया एवं कविता प्रस्तुत की। अरविन्द व्यास ने वर्तमान में षिक्षा की प्रगति के तकनीकी ज्ञान एवं पाठ्यक्रम का विस्तार से जिक्र करते हुए अपनी काव्य रचना प्रस्तुत की। डाॅ. केेके त्रिवेदी ने बताया कि गुरूकुल अवस्था में छात्रों के संस्कार एवं चरित्र का निर्माण होता था, लेकिन वर्तमान षिक्षा व्यवस्था में केवल भौतिक साधनों की सुविधाओं के लिए प्राप्ति होती है।

‘मैं षिक्षक हूू, मुझे भी आज कुछ कहना है’
सेवानिवृृत्त षिक्षक भेरूसिंह चैहान ने ‘मैं षिक्षक हूू, मुझे भी आज कुछ कहना है’ षिक्षकों की पीड़ा पर प्रहार किया। आपकी आवाज संगठन के अध्यक्ष यूएनके पिल्लई ने भी अपने विचारांे को पटल पर रखा। जयेन्द्र बैरागी ने भी अपनी बात रखी। इस अवसर पर बालमुकुंद चैहान, जर्नादन शुक्ला, भागीरथ सतोगिया, श्यामसुंदर कसेरा, शषिकांत त्रिवेदी, मणिलाल पडियार, नाथुभाई, मंगाभाई, सज्जनसिंह चैहान सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन पीडी रायपुरिया ने किया एवं आभार श्रीनाथसिंह चैहान ने माना।

गणेष जी का वास्तविक अर्थ क्यो है ? एनआरसी का फलफाम्र क्या है ? जैसे प्रष्नों के स्कूली बच्चों ने दिये सटीक जवाब
अन्तर्विद्यालयीन प्रष्नमंच प्रतियोगिता में पांच स्कूलों ने लिया भाग
केन्द्रीय विद्यालय प्रथम, उत्कृष्ठ विद्यालय दूसरे स्थान पर रही, हाथो हाथ किया पुरस्कृत मनीष त्रिवेदी के संयोजन में हुआ प्रष्नमंच का सफल आयोजन
jhabua news
झाबुआ ।  एनटीएसई का फुल फार्म क्या है, ? पंचतंत्र के रचयिता कौन है,?. हेरीपाटर किताब किसने लिखी ? अन फार्गेटेबल मेमोरी  की रचियिता कौन है ? सत्य और अहिंसा मेरे हथियार है ये किसने कहा ? था जय जवान जय किसान जय विज्ञान नारा किसने दिया था ? प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का युद्ध कब हुआ था  भारत छोडो आन्दो लन कब हुआ था ?  गणेश का वास्तविक अर्थ क्या है  ?  सास बहू का मंदिर कहा है ? सम्पूर्ण रामायण मे कितने काण्ड है ? सिरीज रामफोस कहां के राष्ट्रपति है ? आदि जैेसे सामान्य ज्ञान पर आधारित अन्तर्विद्यालयीन प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार रात्री में श्री सार्वजनिक गणेश मंडल झाबुआ द्वारा पैलेस गार्डन में किया गया । इस सामान्य ज्ञान की स्पर्धा में नगर की पांच स्कूलों के पांच पांच छात्र-छात्राओं की टीम ने अपने सामान्य ज्ञान  की प्रतिभा का उल्लेखनीय प्रदर्शन किया । प्रश्नमंच में  केन्द्रीय स्कूल झाबुआ के शिक्षक मनीष त्रिवेदी ने  जहां सम सामयिक एवं इतिहास, विज्ञान, साहित्य, महापुरूषो करण्ट अफेयर्स, फिल्म, मंत्रियो एवं राजनेताओं के नाम विश्व के शासनाध्यक्षों, मुख्यमंत्रीगणो खेल, आदि पर स्कूली बच्चों से क्रमबद्ध रूप  से सवाल किये तो नगर की प्रतिभा सुश्री निहाली चैहान ने पुराने एवं नये गीतों के अन्तरे सुनाकर बच्चों से उन गानों के मुखडे पुछ और बच्चो ं ने भी त्वरित जवाब देकर तालिया बटोरी । वही केन्द्रीय स्कूल झाबुआ के विपनी खाका एवं शाहरूख खान ने आडियो विडियो ं राउण्ड में बच्चों से विभिन्न विज्ञापनों के क्लिप स्क्रिन पर दिखा कर किस कंपनी के विज्ञापन है, के बारे में पुछा वही देश की विभिन्न राजनैतिक एवं प्रसिद्ध हस्तियों की आडियों के माध्यम से आवाजे सुना कर उन व्यक्तियों को पहचानने के बारे में पुछा । करीब 10 राउंड तक चली इस प्रश्न मंच प्रतियोगिता में दर्शकों  से भी प्रश्न पुछे गये  सभी राउंड में दर्शकों ने भी प्रश्नों के सटिक जवाब देकर हाथोहाथ पुरस्कार हांसील किया । रात्री 8 बजे से 11-30 बजे तक चली प्रश्नमंच प्रतियोगिता में नगर के केन्द्रीय विद्यालय ने सर्वाधिक 310 अंक अर्जित करके नगद राशि 3000/रुपये  का पुरस्कार प्राप्त किया, वही दूसरे स्थान पर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय झाबुआ की टीम रही जिसे 2500/-रुपये का नगद पुरस्कार मिला, तीसरे नम्बर पर शारदा विद्या मंदिर अंग्रेजी माध्यम की टीम रही जिसने 185 अंक अर्जित करके 2000/-रुपये का नगद पुरस्कार जीता, वही चैथे नंबर पर केशव इण्टर नेशनल स्कूल की टीम ने 170 अंक प्राप्त करके 1500 रुपये का पुरस्कार तथा शारदा विश मंदिर हिन्दी माध्यम ने 125 अंक अर्जित करके 1200 रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया । गणेशांत्सव समिति द्वारा प्रश्नमंच मे सहभागी हुए सभी छात्र छात्राओं को व्यक्तिगत तौर पर शिल्ड, एवं पेन का पुरस्कार अतिथि गण संरक्षक डा. केके त्रिवेदी, अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहौत्री, नानालाल कोठारी,  रविराजसिंह राठौर, बाबुभाई अग्निहौत्री,  जेपी बोहरे प्राचार्य, अजय रामावत, लालसिंह चैहान, संयोजक सौभाग्यसिंह चैहान, हर्ष भट्ट, भेरूसिंह चैहान, आदिके करकमलों से प्रदान किया । प्रश्नमंच के दौरान ही डा. केके त्रिवेदी ने देश में गणेशोत्सव पर्व की परंपरा प्रारंभ होने के बारे में सभी को जानकारी देते हुए इसे बाल गंगाधर तिलक द्वारा आजादी के आन्दोलन में इस पर्व की अहम भूमिका की विस्तार से जानकारी दी । प्रश्न मंच  कार्यक्रम का आनंद लेने के लिये नगर के प्रबुद्धजनो, युवाओ ं, मातृशक्ति आदि ने बडी संख्या मे उपस्थित रह कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया । समिति द्वारा प्रश्नमंच कार्यक्रम में सहयोग देने के लिये, विनित त्रिवेदी,विपीन खाका, शाहरूखखान, निहाली चैहान, गोकूल परमार का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के अन्त में मनीष त्रिवेदी द्वारा गणेशजी के जयकारों एवं आरती के बाद तेरी है जीम तेरा आसमां गीत प्रस्तुत करकें कार्यक्रम का समापन किया ।

झाबुआ में प्रथम बार बावन जिनालय में हुआ श्री धन्ना शालिभद्रजी की 99 पेटियों का भव्य कार्यक्रम
जैस शालिभद्र ने पुण्य बांधा, ऐसे पुण्य जीवन में हमे करना चाहिए -ः आचार्य नरेन्द्र सूरीष्वरजीअष्ट प्रभावक के 50वें संयम दिवस के उपलक्ष में प्रथम दिन जिनेष्वर पूजन एवं दूसरे दिन श्री धन्ना शालिभद्रजी की 99 पेटियों का हुआ कार्यक्रम
jhabua news
झाबुआ। जैन धर्म दीवाकर, राजस्थान केसरी, अष्ट प्रभावक नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा ‘नवल’ के 50वें संयम अनुमोदनार्थ त्रि-दिवसीय महोत्सव का आयोजन श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिन मंदिर में पंच जिनेष्वर पूजन एवं दूसरे दिन श्री धन्ना शालिभद्रजी की 99 पेटियों का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। जानकरी देते हुए चातुर्मास समिति के अध्यक्ष कमलेष कोठारी एवं समाज रत्न सुभाष कोठारी ने बताया कि अष्ट प्रभावक के 50वंे संयम अनुमोदनार्थ त्रि-दिवसीय महोत्सव के तहत बावन जिनालय में 6 सितंबर, शुक्रवार को सुबह 9 बजे से श्री पंच जिनेष्वर पूजन हुई। जिसमें जीवदया ज्ञान भंडार का लाभ हीराचंद भगवानजी फाला मुथा परिवार आहोर हाॅल मुकाम कल्याण महाराष्ट्र ने लिया। महापूजन में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। दोपहर 12 बजे मूर्तिपूजक श्री संघ एवं बाहर से पधारे अतिथियों के साधर्मी वात्सल्य का आयोजन का हुआ। दोपहर 2 बजे से भव्य चैवीसी कार्यक्रम विविध लाभार्थियों के निमित्त रखा गया एवं रात्रि 8 बजे से भक्ति संध्या होगी। तीन दिनों भक्ति संध्या एवं आयोजन का संचालन देवेष जैन एवं पार्टी (मोहनखेड़ा) इंदौर द्वारा किया जा रहा है।

श्री शालिभद्रजी की 99 पेटियों का हुआ भव्य कार्यक्रम
7 सितंबर, शनिवार को सुबह 9 बजे श्री शालिभद्र की 99 पेटियों का भव्य कार्यक्रम पोषध शाला भवन मंे रखा गया। उक्त कार्यक्रम आचार्य नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा एवं प्रन्यास प्रवर जिनेन्द्र विजजी मसा की निश्रा में हुआ। इस अवसर पर अष्ट प्रभावक नरेन्द्र सूरीजी ने समाजजनों को बताया कि जिस प्रकार पुण्य की पराकाष्टा स्वरूप पुण्य के फल को भोगने के लिए जैसे शालिभद्र ने पुण्य बांधा था, वैसे पुण्य जीवन में हमे करना चाहिए। हमे अपने आगामी भव को सुधारने के लिए पुण्य के कार्य करना आवष्यक है। साथ ही बताया कि जैसे शालिभद्र ने देवलोक से आने वाली 99 पेटियों का जीवन में उपभोग किया और क्षण मात्र मंे छोड़ दिया, वैसे ही हम को भी संसार रूपी बेड़ियों को छोड़कर दीक्षा ग्रहण कर मोक्ष मार्ग की ओर से अग्रसर होना है। कार्यक्रम में शालिभद्र की 99 पेटियों की बोलियां लगाई गई, जो समाज के अलग--अलग लोगों ने ली। यह कार्यक्रम सत्त 4 घंटे तक चलता रहा। बाद दोपहर में सकल जैन श्री संघ का साधर्मी वात्सल्य का आयोजन हुआ। दोपहर 2 बजे विषेष कार्यक्रमों मंे गुरूदेव श्री देवेन्द्र विजयजी मसा की अष्टप्रकारी पूजा एवं चैवीसी हुई। रात्रि 8 बजे पुनः भक्ति संध्या का आयोजन हुआ।

देश के विभिन्न शहरों से आचार्य श्रीजी के दर्षन हेतु पहुंचे समाजजन
आचार्य श्रीजी का संयम दिवस होने उनके दर्षन-वंदन हेतु देष के पुणे, बैंगलोर, मुंबई, पालगढ़, दुर्ग, चेन्नई, आचार्य श्रीजी के ग्रह नगर सियाणा, आहोर, सिकंदरम, गुजरात के बड़ौदा, सूरत, अहमदाबाद सहित कई अन्य शहरों और क्षेत्र से अष्ट प्रभावक नरेन्द्र सूरीजी एवं प्रन्यास प्रवर जिनेन्द्र विजयजी के दर्षन का लाभ लेने समाजजनन पहुंचे। जिनके साधर्मी वात्सल्स का भी आयोजन बावन जिनालय में ही रखा गया।

गुण किर्तन सभा होगी
चातुर्मास समिति के सचिव अषोक रूनवाल ने बताया कि त्रि-दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन 8 सितंबर, रविवार को सुबह 8 बजे से अष्ट प्रभावक नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा की गुण किर्तन सभा एवं संयम उपकरण वंदना वाणी होगी। दोपहर 12 बजे मूर्तिपूजक श्री संघ एवं बाहर से पधारे समस्त अतिथियों का साधर्मी वात्सल्य होगा। दोपहर 2 बजे विभिन्न लाभार्थियों द्वारा चैवीसी एवं रात्रि 8 बजे से भव्य भक्ति संध्या का आयोजन रखा गया है।

आदिवासी जिलो में आधार कार्ड बनाने का काम विभाग द्वारा किया जाएगा-मंत्री श्री मरकाम
अब आदिवासियो को सामूहिक आयोजनो के लिए किराये से नही लेने पडेगे बर्तनमुख्यमंत्री मदद योजना अंतर्गत 218 गांवो को बर्तनो का किया गया वितरण
jhabua news
झाबुआ । आदिम जाति कल्याण विभाग, विमुक्त, घुमक्कड एवं अद्र्व घुमक्कड जनजातीय कल्याण विभाग मंत्री म.प्र.षासन श्री ओमकार सिंह मरकाम ने जिले के भ्रमण के दौरान आज उत्कृष्ट विद्यालय मैदान झाबुआ पर मुख्यमंत्री मदद योजना अंतर्गत आयोजित हितग्राही सम्मेलन में बर्तनो का वितरण किया एवं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदिवासी के घर पर किसी परिजन की मृत्यु होने पर, उसे मृत्यु भोज कार्यक्रम की चिंता रहती थी, अब उन्हे चिन्ता करने की जरूरत नही है। सरकार ने उन्हे चिंता मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री मदद योजना प्रारंभ की है। इस योजना में बाहरवा के कार्यक्रम हेतु 1 क्विंटल चावल या गेहू दोनो में से एक दिया जाएगा। यदि बच्चे का जन्म हो तो संस्कार कार्यक्रम के लिए 50 कि.ग्रा तक गेहू या चावल दोनो मे से एक कमलनाथ जी की सरकार द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम के लिए बर्तन किराये से लेने की चिन्ता भी आप नही करे। कार्यक्रम के लिए बर्तन भी सरकार द्वारा उपलब्ध करवाये जा रहे है। आज झाबुआ जिले के 218 गावो को बर्तन दिये जा रहे है। अब इन गांवो के लोगो को किराये पर बर्तन नही लेना पडेगे। सामूहिक कार्यक्रमो के लिए आवष्यक बर्तन इस सम्मेलन में प्रदान किये गये है। जिस मुख्यमंत्री मदद योजना की घोषणा 09 अगस्त को की गई थी, उसका क्रियान्वयन भी आज आपके सामने दिखाई दे रहा है।  उन्होने कहा कि आदिवासी क्षेत्रो में पीने का पानी, षिक्षा, सडक पर विषेष ध्यान देकर प्रदेष एवं झाबुआ का विकास किया जाएगा। डिजीटल प्रणाली की वजह से आदिवासी क्षेत्रो में खाद्यान्न वितरण में समस्या आती है, तो इसके लिए अब आदिवासी क्षेत्रो में रजिस्टर के माध्यम से खाद्यान्न वितरण करने के निर्देष विभाग द्वारा दिये गये है। आदिवासी क्षेत्रो में आधार कार्ड बनाने में बहुत परेषानी आ रही है। आदिवासियो को परेषान नही होना पडे इसके लिए प्रदेष के सभी आदिवासी जिलो में विकासखण्ड स्तर पर आधार कार्ड बनाने का काम आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होने कहा कि विकास की चुनौतियो के बीच मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग के विकास के साथ ही आदिवासियो के विकास के लिए भी प्राथमिकता से काम रही है। प्रदेष में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनते ही सरकार द्वारा किसान ऋण माफी के साथ ही हर वर्ग के लिए निरंतर जनकल्याणकारी निर्णय लिये जा रहे है। सरकार द्वारा कन्या विवाह के लिए राषि बढाकर 51 हजार  कर दी गयी है। पेंषन की राषि भी 300 से बढाकर 600 रूपये कर दी गयी है। उन्होने कहा कि षासन द्वारा अभी जनता के हित में विद्युत बिल के संबंध में एक और क्रांतिकारी  निर्णय लिया गया है। अब ऐसे उपभोक्ता जो 100 यूनिट तक बिजली जलाते है, उन्हे सिर्फ 100 रूपये का ही बिजली बिल भरना पडेगा। उपभोक्ता चाहे अमीर हो या गरीब हो। सरकार सभी वर्गो के लोगो को समान भाव से योजनाओ का लाभ दे रही है। आप सभी पात्रतानुसार योजनाओ का लाभ ले और अपना विकास कर सरकार के साथ प्रदेष के विकास में सहभागी बने। उन्होने कहा कि वे 13 सितम्बर को कर्नाटक जा रहे है, वहा के आदिवासियो की संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन उनके विकास के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर अपने प्रदेष के विकास के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रदेष के आदिवासियो का आर्थिक विकास किया जाएगा।   सम्मेलन में पूर्व सांसद श्री कान्तिलाल भूरिया, एवं अन्य जनप्रतिनिधियांे ने भी सम्बोधित किया। सम्मेलन में विधायक थांदला श्री वीरसिंह भूरिया, विधायक जोबट कलावती भूरिया, विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मेडा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति षांति डामोर कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, संभागीय उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग इंदौर श्री गणेष भाबर, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री प्रषांत आर्य सहित जनप्रतिनिधि, जिला अधिकारी एवं बडी संख्या मे आमजन उपस्थित थे। झाबुआ जिला मुख्यालय पर उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर आयोजित हितग्राही सम्मेलन में झाबुआ की संस्कृति से ओतप्रोत नृत्य के माध्यम से मंत्री श्री मरकाम का स्वागत किया गया। बच्चो को नृत्य करता देख वे खुद को रोक नही पाये,उन्होने भी बच्चो के साथ नृत्य किया। सम्मेलन में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री प्रषांत आर्य ने झुलडी पहनाकर तीर कमान देकर एवं प्रतीक चिन्ह गुडिया मंत्री जी को भेंट कर स्वागत किया। सम्मेलन में स्वागत भाषण देते हुए कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए अतिथियो का स्वागत किया।

जिले के 218 गांवो को बर्तन बाॅटे गये
आदिम जाति कल्याण विभाग, विमुक्त, घुमक्कड एवं अद्र्व घुमक्कड जनजातीय कल्याण विभाग मंत्री म.प्र.षासन श्री ओमकार सिंह मरकाम ने सम्मेलन में जिले के 218 गांवो के लोगो को एक-एक करके मंच पर बुलाकर मुख्यमंत्री मदद योजना अंतर्गत बर्तन का वितरण किया।

143 लाख के हाई सेकेण्डरी स्कूल भवन का लोकार्पण किया
आदिम जाति कल्याण विभाग, विमुक्त, घुमक्कड एवं अद्र्व घुमक्कड जनजातीय कल्याण विभाग मंत्री म.प्र.षासन श्री ओमकार सिंह मरकाम ने सम्मेलन स्थल पर आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 143 लाख लागत से बनाए गये। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन पंचपिपलिया का लोकार्पण भी किया।

आमजन की सरकार है, समस्याओ के समाधान के लिए सरकार आज स्वयं आपके पास पहुची है
झकनावदा में षिविर का आयोजन कर किया गया समस्याओ का समाधान
jhabua news
झाबुआ । राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण करने हेतु आज आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा के नेतृत्व में जिला अधिकारी पेटलावद जनपद पंचायत के ग्राम झकनावदा बस से पहुंचे। झकनावदा में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कें षिविर में जनप्रतिनिधियो ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेष सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओ को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने के लिए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रांरभ किया है। इसलिए आज जनप्रतिनिधिगण और प्रषासनिक अधिकारी आमजन के पास पहुचकर उनकी समस्याओ के निराकरण हेतु उपस्थित हुए है। यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा। उन्होने कहा कि हाट बाजार के माध्यम से बडी संख्या में ग्रामीणजन एक स्थान पर एकत्र होते है और ऐसे स्थान पर ग्रामीणजन की समस्याओ का निराकरण हो जाए तो यह ग्रामीण और आमजन के लिए सुविधाजनक होता है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेष सरकार ने यह योजना प्रारंभ कर ग्रामीणो की समस्याओ के निराकरण हेतु एक विषेष कदम उठाया है।

सीईओ जिला पंचायत एवं एसडीएम ने सुनी समस्याएं
सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा एवं एसडीएम पेटलावद श्री मालवीय ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत झकनावदा में आयोजित षिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए ग्रामीणों को समझाईस देते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को पढ़ने हेतु स्कूल अवश्य भेजे। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों की समस्याए सुनने एवं उनके निराकरण हेतु जिला अधिकारी आज आपके गांव में पहुंचे है। आप अपनी समस्याओं को उनके सामने निःसंकोच होकर रखे और अपनी बात बताए। षिविर में सीईओ जनपद पेटलावद श्री चैहान सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। षिविर में हितग्राहियो को हितलाभ का वितरण भी किया गया। षिविर में जनसमस्या से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनो की आपकी सरकार आपके द्वार पोर्टल पर आनलाइन एंट्री भी आज ही विभागीय अधिकारियो द्वारा की गई।

ई-आॅफिस कार्यप्रणाली के लिए 09 से 27 सितम्बर तक कर्मचारियो को प्रषिक्षण दिया जाएगा
    
झाबुआ । जिला कार्यालयो में कार्यवाही त्वरित गति से किए जाने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किए जाने के उदेष्य से ई-आॅफिस कार्यप्रणाली लागू किया जाना है। इसके लिए बेसिक कम्प्यूटर प्रषिक्षण क्षेत्रीय क्षमता संवर्धन केन्द्र (ई-दक्ष केन्द्र) पुराना सामुदायिक भवन, उत्कृष्ट विद्यालय के सामने झाबुआ में 09 से 27 सितम्बर 2019 तक समस्त कार्यदिवस में प्रातः 10ः30 बजे से 12ः30 तक आयोजित किया जाएगा। जिला मुख्यालय के आवक-जावक षाखा के कर्मचारियो कीे इस प्रषिक्षण में उपस्थिति सुनिष्चित करने के लिए सभी कार्यालय प्रमुखो को कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने आदेषित किया है।

ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय झाबुआ द्वारा बैंक व्यवसाय में वृद्वि करने हेतु कार्यषाला सम्पन्न
     
jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेष ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय झाबुआ द्वारा झाबुआ, अलीराजपुर एवं बडवानी जिले में बैंक व्यवसाय में वृद्वि करने हेतु विगत 05 सितम्बर 2019 को कार्यषाला का आयोजन किया गया है। कार्यषाला में मध्यप्रदेष ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सुभाष षर्मा, प्रधान कार्यालय इंदौर लर्निग एण्ड डेव्लपमेंट विभाग से मुख्य प्रबंधक श्री संजीव गाडगिल, नाबार्ड से जिला विकास प्रबंधक श्री नितिन अलोने, क्षेत्रीय कार्यालय झाबुआ से वरिष्ठ प्रबंधक श्री संदीप भण्डारी, श्री मनीष तिवारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सुभाष षर्मा ने सभी अधिकारियो को बैंक अध्यक्ष के संदेषानुसार कार्य करते हुए ग्राहक उन्मुखी सेवाए प्रदान करने को निर्देषित किया। श्री षर्मा ने कमजोर वर्ग के लोगो को स्वयं सहायक एवं संयुक्त देयता समूह बनाते हुए वित्त पोषित करने तथा पात्र व्यवसायियो को बैंक से जोडते हुए मुद्रा योजनान्तर्गत वित्त पोषित करने को कहा एवं ग्रामीण क्षेत्रो में वित्तीय साक्षरता केम्प आयोजित करते हुए ग्रामीणो का वित्तीय समावेषन करने पर जोर दिया। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री नितिन अलोने ने भारत सरकार की डेयरी उद्यमिता विकास कार्यक्रम को सफल बनाने में मध्यप्रदेष ग्रामीण बैंक, पषुपालन विभाग, सांची डेयरी और गैर सरकारी संगठनो की भूमिका के बारे में जानकारी दी। श्री अलोने ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के हितग्राही को 25 प्रतिषत एवं अनुसुचित जाति/जनजाति के हितग्राहियो हेतु 33.35 प्रतिषत अनुदान उपलब्ध है।  श्री अलोने ने झाबुआ जिले में चल रही विभिन्न सिंचाई परियोजनाओ एवं नाबार्ड की अन्य योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य प्रबंधक श्री संजीव गाडगील ने बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओ की केसीसी ऋण योजनाओ हेतु ग्राहको की पहचान, आवष्यक दस्तावेज, ऋण स्वीकृति के समय ध्यान रखने हेतु आवष्यक नियम तथा ऋण वसूली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के मेन्टर्स पर हेतु आवेदन आमंत्रित
    
झाबुआ । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की कक्षा का संचालन उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में की जा रही है। उन कक्षाओ में पढाने हेतु विषय विधि साक्षरता के लिये मेन्टर्स की आवष्यकता है। अतः विषय से संबंधित इच्छुक अभ्यर्थी मेन्टर्स पद हेतु आवेदन महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यालय में प्रेषित करे। प्रषिक्षण प्राप्त एवं अनुभवी मेन्टर्स को प्राथमिकता दी जायेगी।

ईवीपी मोबाइल एप से मतदाता घर बैठे जोड़ सकता है मतदाता सूची में अपना नाम
    
झाबुआ । भारत सरकार द्वारा ईवीपी (म्समबजवते टमतपपिबंजपवद च्तवहतंउउम) मोबाइल ऐप शुरु की गई है। इस मोबाईल एप के माध्यम से मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में घर बैठे ही जोड़ सकते हैं। साथ ही अगर किसी मतदाता को मतदाता कार्ड में अपना फोटो चेंज करना हो, नाम चेंज करना हो, पता चेंज करना हो। सभी प्रकार का चेंज घर बैठे कर सकते हैं। मोबाइल ऐप में चेंज करने के पश्चात संबंधित बीएलओ द्वारा उसका वेरिफिकेशन होगा।

जिले में 24 घण्टो मे 16.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
    
झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 1035.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 16.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 8.4,रामा में 45.0 मि.मी.,थांदला मे 5.6 मि.मी.,पेटलावद मे 2.4 मि.मी.,राणापुर मे 3.0 मि.मी, मेघनगर मे 37.0,मि.मी वर्षा दर्ज की गई।

खनिज आधारित ह¨गी भविष्य की अर्थ-व्यवस्था रू मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ
कीमती खनिज¨ं के खनन की समयबद्ध य¨जना बनाने के निर्देश
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि खनिज उत्पादन भविष्य की अर्थ-व्यवस्था का आधार है। मध्यप्रदेश में कीमती खनिज¨ं का भंडार है, जिसका उपय¨ग राज्य के विकास के लिए जितनी जल्दी करें, उतना जनता के हित में ह¨गा। मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी  मिनरल एक्सप्ल¨रेशन कापर्¨रेशन लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारिय¨ं से चर्चा करते हुए कहा कि वे मध्यप्रदेश क¨ अपनी प्राथमिकता का प्रदेश बनायें। क¨यला अ©र चूना पत्थर के अलावा प्रदेश में कई बहुमूल्य खनिज हैं, ज¨ भविष्य की अर्थ-व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। श्री कमल नाथ ने अधिकारिय¨ं क¨ निर्देश दिये कि कीमती खनिज¨ं के खनन की समयबद्ध य¨जना बनायें। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के पास उपलब्ध खनन अ©र भण्डारण की बहुमूल्य जानकारी का उपय¨ग कर खनन का काम तत्काल शुरू करने की तैयारी करें। एम.ई.सी.एल. के पास इसका उपय¨ग करने की क्षमता अ©र विशेषज्ञता है। खनिज¨ं के उत्खनन की समय-सीमा निर्धारित कर य¨जना बनायें। राज्य शासन पूरा सहय¨ग करेगा। मैगनीज, बाक्साइट, ग्रेफाईट, आयरन एवं रेडियम, वेनेडियम जैसे मूल्यवान खनिज¨ं के खनन पर ध्यान दें, जिनके भण्डारण की जानकारी उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखण्ड, महाक©शल अ©र प्रदेश के पश्चिम भाग में इन खनिज¨ं के कीमती भंडार उपलब्ध हैं। प्रत्येक खनिज की अलग नीति बनाकर काम शुरू किया जायेगा। उन्ह¨ंने कहा कि क¨यला खनन की नीति डायमंड अथवा मैगनीज पर लागू नहीं ह¨ सकती।

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना अंर्तगत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
      
झाबुआ । मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना अंर्तगत विभिन्न आय जनित उद्योग एवं सेवा व्यवसायों के लिए बैंको के माध्यम से ब्याज सहित वसूली योग्य ऋण वितरण कराने हेतू जिले के बी.पी.एल/राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन पात्रता पर्ची धारी अनुसूचित जाति के व्यक्तियो से आवेदन पत्र एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से आंमत्रित किये जाते है, योजना सम्पूर्ण राजस्व जिले मे संचालित है। योजना मे इकाई लागत अधिकतम 50 हजार रूपये मे मार्जिन मनी के रुप मे इकाई लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 15 हजार रूपये विभाग द्वारा दिये जावेगे। जिले की सभी राष्ट्रीयकृत एवं ग्रामीण बैंक शाखाओ को हितग्राहियो का लक्ष्य आबंटित किया है। आवेदक अनुसूचित जाति का हो। आवेदक जिले का मूल निवासी हो। आवेदक बी.पी.एल.राशन कार्ड धारी हो। आवेदक अथवा उसके परिवार द्वारा पूर्व में किसी भी शासकीय अथवा अद्र्व शासकीय विभाग/बैंक/संस्था से ऋण अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया गया हो, शासकीय अद्र्वशासकीय सेवा में न हो का शपथ पत्र संलग्न करें। शैक्षणिक योग्यता संबधी प्रमाण पत्र हो तो संलग्न करें। आवेदक की उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच हो। वोटर आई.डी.कार्ड, आधारकार्ड लेकर इच्छुक आवेदक एम.पी.ऑनलाईन के माध्यम से (scwelfare.mponline.gov.in) ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

भारतीय थल सेना में रिलेषन के आधार पर सैनिकों की भर्ती
        
झाबुआ । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया है कि  जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं को सूचित किया गया है, कि भारतीय थल सेना में रिलेसन के आधार पर सैनिकों की भर्ती सेना मेडिकल कोर के सेंटर में 8 सितम्बर 2019 तक आयोजित की जा रही है। इसमें सभी टेªडों के लिये भर्ती की जायेगी। इस संबंध में उन्होंने  जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों से अनुरोध किया है कि जो अपने बच्चों को सेना में भर्ती करना चाहते हैं, वह अधिक जानकारी हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रतलाम से संपर्क कर सकते हैं।

कुपोषण एवं एनिमिया से मुक्त कर सुपोषण बनाने हेतु रानापुर के बाजार में किया गया प्रदर्षन
    
jhabua news
झाबुआ । भारत वर्ष के कुपोषण एवं एनिमिया से मुक्त कर सुपोषण बनाने हेतु भारत षासन ने राष्ट्रीय पोषण मिषन की षुरूवात की है, जो कि आगमी तीन वर्ष तक चलाया जावेगा। इस क्रम में सितम्बर माह राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें समुदाय को इस कार्यक्रम में जोड कर एवं जन भागीदारी को बढाया जा सके। इसी के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से आज रानापुर के हाट बाजार में विकासखण्ड स्तरीय पोषण आहार कार्यक्रम अंतर्गत सुपोषण के लिए आवष्यक खाद्य पदार्थो की प्रदर्षनी लगाकर ग्रामीणो को पोषण आहार के संबंध में जानकारी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं: