पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : प्राथमिक शिक्षक नियोजन में नीयोस से डीएलएड करने वाले प्रशिक्षणार्थियों ने रविवार को इंदिरा गांधी स्टेडीयम में बैठक की। बैठक में प्राथमिक शिक्षक नियोजन में नीयोस से डीएलएड करने वाले प्रशिक्षणार्थियो सरकार द्वारा अमान्य घोषित कर दिए जाने विषय पर चर्चा की गई। शिक्षा विभाग की ओर से भेजे गए पत्र के आलोक में एनसीइटी के सचिव डॉ. प्रभु कुमार यादव ने कहा कि नीयोस की ओर से डीएलएड- ओडीएल कोर्स का मानक शिक्षक नियोजन की योग्यता को पूरा नही करता है। एनसीइटी की ओर से प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के लिये न्यूनतम योग्यता डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन 2 वर्षो के लिये मान्य है। लेकिन इससे नीयोस से 18 महीने का कोर्स करने वाले शिक्षको का भविष्य अधड़ में लटक गया है। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों का चयन भी किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से महामंत्री मुरली मनोहर, अध्यक्ष मो जसीम, सचिव मुकेश कुमार, मीडिया प्रभारी रौनक राणा, उपाध्यक्ष हरीश कुमार, कोषाध्यक्ष रवि कुमार सहित 5 सदस्यीय कोर कमिटी का गठन किया गया। बैठक में आगामी 10 सितंबर को पटना गांधी मैदान में होने वाले बैठक को सफल बनाने हेतु सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
रविवार, 8 सितंबर 2019
Home
पूर्णियाँ
बिहार
पूर्णिया : नीयोस से डीएलएड करने वाले गैर सरकारी शिक्षक हुए गोलबंद, 10 सितंबर को पटना में करेंगे प्रदर्शन
पूर्णिया : नीयोस से डीएलएड करने वाले गैर सरकारी शिक्षक हुए गोलबंद, 10 सितंबर को पटना में करेंगे प्रदर्शन
Tags
# पूर्णियाँ
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें