झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 सितंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 सितंबर

प्रदेष में अब कोई भी गरीब बिना मकान के नही रहेगा- मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ
किसानो, महिलाओ, युवाओ एवं गरीबो सभी के विकास के लिये सरकार वचनबद्ध है झाबुआ जिले के विकास में कोई कमी नही आने दी जाएगी
jhabua news
झाबुआ । प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज झाबुआ जिले के प्रवास के दौरान स्थानीय पोलोटेलिक काॅलेज झाबुआ के परिसर मे आयोजित जय किसान समृद्वि योजना, मुख्यमत्रंी आवास मिषन (षहरी) के हितग्राहियो को प्रमाण पत्र एवं पट्टा वितरण, स्व-सहायता समूहो को गैस कनेक्षन वितरण कार्यक्रम में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के हितग्राही किसानो को ऋण माफी प्रमाण पत्र, किसान समृद्वि योजना के सम्मान पत्र, मुख्यमंत्री षहरी आवास योजना के पट्टे एवं स्व-सहयता समूह को गैस कनेक्षन वितरित किए। आयोजन स्थन पर जिले के विकास के लिए 30 करोड लागत के निर्माण कार्याे का लोकार्पण/भूमिपूजन भी किया। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज झाबुआ जिले से मुख्यमंत्री षहरी आवास मिषन की षुरूआत करते हुए कहा कि प्रदेष में अब कोई भी गरीब बिना मकान के नही रहेगा। हर गरीब को आवासीय भूमि के पट्टे सहित मकान दिया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि किसानो, महिलाओ,युवाओ एवं गरीबो सभी के विकास के लिये सरकार वचनबद्व है। अभी सरकार ने जनता से किये गये वादो के अनुरूप कार्य करने का प्रयास किया है। मैं सिर्फ घोषणा करने में विष्वास नही रखता मै काम करके दिखाउगा। मात्र 8 माह के छोटे से कार्यकाल मे हमने किसानो, महिलाओ की बदतर स्थिति को सुधारने के लिए किसानो एवं महिलाओ के सषक्तिकरण के लिए कई निर्णय लिए है। किसानो के सषक्तिकरण के लिए किसानो का 2 लाख तक का कर्जा माफ किया,मक्का पर किसानो को 250 रूपये बोनस दिया,गेहू पर 160 रूपये बोनस दिये जाने का निर्णय लिया गया। फसल ऋण माफी योजना में झाबुआ जिले के 64628 किसानो का 323.75 करोड का कर्जा माफ किया जा चुका है। झाबुआ जिले के विकास के लिए कोई कमी नही छोडी जाएगी। झाबुआ जिले के एक एक गांव की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होने कहा कि प्रदेष के नौजवानो की सोच अलग है। आज का नौजवान व्यवसाय चाहता है, रोजगार चाहता है। इसके लिए रोजगार के मौके उपलब्ध करवाने की जरूरत है। प्रदेष मे निवेष के लिए सही वातावरण देकर उद्योगपतियो को निवेष के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा एवं स्थानीय लोगो को रोजगार देने के लिए उनको प्रतिंबद्ध किया जाएगा। पहले उद्योगो मे स्थानीय लोगो को रोजगार नही मिलता था अब यहां लगने वाले उद्योगो मे 70 प्रतिषत स्थानीय लोगो को रोजगार दिया जाएगा। प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना का शुभारंभ किया जा चुका है। जिसके अंतर्गत हर शहरी युवा को वर्ष में 100 दिन का रोजगार दिलाया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सुरेन्द्र सिह बघेल जिले के प्रभारी मंत्री एवं नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री मध्यप्रदेष शासन ने कहा कि गरीब कन्याओ कोे घर गृहस्थी बसाने में कोई समस्या न आये इसलिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने षपथ लेते ही मुख्यमंत्रंी कन्या/निकाह योजना मे राषि बढाकर 51 हजार रू. कर दी ताकि, नव विवाहित जोडे को कोई आर्थिक समस्या नही आये। जनसम्पर्क, विधि विधायी, अध्यात्म विभाग मंत्री श्री पीसी षर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकारो के कल्याण के लिए पत्रकार बीमा योजना की राषि बढाकर अब षासन द्वारा 10 लाख रूपये कर दी गई है। पत्रकार कल्याण के लिए षासन द्वारा अपने वचन पत्र के अनुसार कार्य किया जाएगा। उन्होने जिले के मंदिरो के जीर्णाेद्वार कार्य के लिए भी आवष्यतानुसार 45 लाख रूपये दिये जाने के लिए आष्वस्त किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री मध्यप्रदेष षासन श्री सचिन सुभाष यादव ने कहा कि हमारे किसान कष्ट के बोझ तले दबने से बच सके इसके लिए सरकार बनते ही सबसे पहले मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने अपने वचनपत्र के अनुसार किसानो से किये कर्ज माफी के वादे को पूरा किया। मात्र डेढ घंटे में ही मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने अपने वचन पत्र के अनुसार किसानो से किये कर्ज माफी के वादे को पूरा करने का काम प्रारंभ कर दिया एवं पहला आदेष जारी कर किसानो को राहत दी। एवं आज वे इस कार्यक्रम में कर्ज माफी एवं किसान समृद्वि योजना के स्वीकृति पत्र का वितरण कर रहे है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगरीय प्रषासन एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह, ने कहा कि अब झाबुआ जिले का कोई भी गरीब मकान के बिना नही रहेगा। सभी को मकान उपलब्ध करवाए जाएगे। षहर की पेयजल वितरण व्यवस्था सुचारू करने के लिए मुख्यमंत्री षहरी पेयजल योजना अंतर्गत 47.62 करोड लागत की योजना की स्वीकृति जारी कर दी गई है। अब झाबुआ षहर वासीयो को प्रतिदिन जल प्रदाय किया जा सके, ऐसी व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम को पूर्व सांसद श्री कान्तीलाल भूरिया, विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मेडा, पूर्व विधायक श्री जेवियर मेडा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर विधायक जोबट सुश्री कलावती भुूरिया, विधायक अलिराजपंुर श्री मुकेष पटेल, विधायक सरदारपुर,विधायक खरगौन, आयुक्त नगरीय विकास एवं आवास तथा जनसंपर्क श्री पी नरहरि, इन्दौर राजस्व संभागायुक्त श्री आकाष त्रिपाठी, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा, सहित जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।

30 कारोड के निर्माण कार्यो का किया लोकार्पण/भूमिपूजन
प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने जिले के विकास के लिए आज 30 करोड लागत के निर्माण कार्यो का लोकार्पण/षिलान्यास किया। जिसमें जल संसाधन विभाग के 178.71 लाख लागत से बनने वाले सादेडिया नाका तालाब पेटलावद, 314.92 लाख लागत से बनने वाले बोलासा तालाब पेटलावद, 1391.00 लाख लागत से बनने वाली नगर पालिका झाबुआ की मुख्यमंत्री षहरी पेयजल योजना, स्वास्थ्य विभाग के 750 लाख लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थांदला कें 30 बिस्तरीय से 60 बिस्तरीय उन्नयन कार्य का लोकार्पण किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की मुख्यमंत्री नलजल योजना के 68.47 लाख लागत कार्य ग्राम खडकुई, 75.60 लाख लागत के निर्माण कार्य ग्राम गुन्दीपाडा नलजल योजना, 159.86 लाख लागत के निर्माण कार्य ग्राम समोई नलजल योजना. 58.99 लाख के निर्माण कार्य ग्राम डाबतलाई नलजल योजना के कार्यो का षिलान्यास किया।

1522 स्व-सहायता समूहो को 91.32 लाख के गैस कनेक्षन वितरित
प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज झाबुआ जिले के प्रवास के दौरान स्थानीय पोलोटेलिक काॅलेज झाबुआ के परिसर मे आयोजित कार्यक्रम में षासकीय षालाओ में मध्यान्ह भोजन का कार्य करने वाले जिले क 1522 स्व-सहायता समूहो को भोजन पकाने हेतु स्वच्छ एवं सुलभ ईधन की आपूर्ति के लिये 91.32 लाख लागत के एलपीजी गैस कनेक्षन वितरित किये।

जय किसान समृद्वि योजना के 3491 किसानो को 2.86 करोड प्रोत्साहन के समृद्वि पत्र वितरित
प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज झाबुआ जिले के प्रवास के दौरान स्थानीय पोलोटेलिक काॅलेज झाबुआ के परिसर मे आयोजित कार्यक्रम में जय किसान समृद्वि योजनान्तर्गत रबी 2018-19 में पंजीकृत 3491 किसानो को 2.86 करोड प्रोत्साहन के समृद्वि पत्र वितरित किये। स्थानीय पोलोटेलिक काॅलेज झाबुआ के परिसर मे आयोजित कार्यक्रम में झाबुआ की संस्कृति से ओतप्रोत भगौरिया नृत्य के माध्यम से मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने झुलडी, तीर कमान देकर, प्रतीक चिन्ह गुडिया, नवई त्यैाहार के लिए मुख्यमंत्री जी को भुट्टे, ककडी से भरी टोकरी भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। कार्यक्रम में आभार प्रदर्षन सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा ने किया।

घंटानाद आंदोलन में कलेक्टर कार्यालय पर भाजपा का जंगी प्रदर्षन
ढाई घंटे तक चला प्रदर्षन कलेक्टर कार्यालय पर बांधा घंटाकांग्रेस की सरकार  झुठे वादे करके सरकार मे आई है- रमेश मंेदौलावचन पत्र में वादा करने के बाद आजतक किसानो के 2 लाख के कर्जे माफ नही हुये है-  सांसद गुमानसिंह डामोर
jhabua news
झाबुआ । प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलताओ किसानो की कर्ज माफी भारीभरकम बिजली के बिल , प्रदेश मे बिगडती कानून व्यवस्था, युवाओं बेरोजगारों के साथ छलावा किये जाने  भ्रष्टाचार एवं कन्यादान की राशि हडपने, कई जन हितैषी योजनाओं को बंद करने के खिलाफ प्रदेश व्यापी घंटानाद आन्दोलन के तारतम्य में भाजपा द्वारा 11 सितम्बर बुधवार को जिला स्तर पर भाजपा के हजारों कार्यकर्ता के साथ घंटा नाद आन्दोलन करके प्रदेश की कमलनाथ सरकार को निंद से जगाने के लिये घडी घंटो शंख ध्वनि मजीरो के साथ प्रभावी आन्दोलन  इन्दौर के विधायक रमेश मेंदोला एवं सांसद गुमानसिंह डामोर की अगुवाई में राजवाडा चैक पर किया गया । जिले भर से आये आये भाजपा के पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं, महिलाओं, युवाओं ने राजवाडा चैक पर घडी घंटाल शंख बजाकर सोइ्र्र हुई कमलनाथ सरकार को जगाने के लिये नारे बाजी करके सरकार की पूरजोर विरोध दर्ज कराया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि रमेश मेंदोला ने अपने प्रभावी उदबोध में प्रदेश की कमलनाथ की कांग्रेस सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा कि झाबुआ में विधानसभा के उप चुनाव होना है । कमलनाथ सरकार ने स्कूली बच्चों की गणवेश, उन्हे मिलने वाली छात्रवृति आज तक नही दी है । आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को वेतन के लाले पडे रहे है जिस आंगवाडी कार्यकर्ता को 10 हजार एवं साढे सात हजार वेतन  भाजपा की शिवराजसिंह सरकार में मिलता था उन्हे अब साढे हजार ही मिल रहा है । महिलाओं के साथ इस कांग्रेस सरकार ने धोखा किया है । शिवराज सरकार के कार्यकाल में लागू 150 से अधिक योजनाओं को बंद कर दिया हे या उनके नाम बदल दिये गये है । मुख्यमंत्री कमलनाथ आम लोगों से मिलते तक नही है और भोपाल में ही बैठक कर सरकार चलाते है । किसानों के 2 लाख तक कर्जे माफ नही हुए है तथा दबाव बना कर सहकारी बैंको से झुठे कर्ज मुक्ति के प्रमाणपत्र जारी करवा रहे है ।प्रदेश भर में महिलाओं पर जुल्म बढ रहे है ।  कांग्रेस की सरकार  झुठे वादे करके सरकार मे आई है । प्रदेश में ट्रांसफर उद्योग चल रहा है और इसकी पूरी गंग प्रदेश मे सक्रिय है। कांग्रेस का काम जनता की सेवा करना नही  वरन भ्रष्टाचार को सरंक्षण देना ही बन चुका है । सपा, बसपा एवं निर्दलियों की बैशाखी से बनी कमलनाथ सरकार ज्यादा चलने वाली नही है और जुगाड से बनी इस सरकार के दिन लदने वाले है।पूरे प्रदेश मे लूट खसौट एवं डकैति चल रही है । पुलिस की गुडागर्दी भी चरम दिखाई दे रही है । भाजपा का यह घंटानाद आन्दोलन कुंभकर्णी निंद मे सोई कमलनाथ सरकार को जगाना है। सांसद गुमानसिंह डामोर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ की कांग्रेस सरकार ने शिवराजसिंह सरकार द्वारा लागू की गई सभी कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया है ।पिछले नौ माहों में प्रदेश की हालत 2003 की कांग्रेस सरकार की तरह करदी गई है ।अंधी बहरी एवं लुली लंगडी सरकार के कानों पर जनता कीक आवाज नही पहूंच पारही है । विधानसभा चुनाव में आदिवासी किसानों से 2- 2 लाख के कर्जो के माफ करने के नाम पर इन्होने झुठे वादे करके सरकार बनाई है । प्रदेश की 230 विधानसभा सीटो में 47 सीटे आदिवासी सीटे आई है। इस सरकार ने शिवराजसिंह सरकार की अन्त्येष्ठी सहायता योजना, गरीब बहिनों को मिलने वाली जननी सुरक्षा योजना की 16 हजार के अनुदान की योजना, मृत्यु होने पर 4 लाख की त्वरित सहायता योजना, 2 लाख दुर्घटना योजना सहायता योजना के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना को भी बंद कर दिया है। बिजली के बील हजारो में आ रहे है। छोटे कर्मचारियो के धडल्ले से ट्रांसर्फर कर दिये है। आॅफिसो में अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेकर काम कर रहे है। 1 रूपये किलो मिलने वाले अनाज की योजना का लाभ लोगो को नही मिल रहा है। वचन पत्र में वादा करने के बाद आजतक किसानो के 2 लाख के कर्जे माफ नही हुये है। 25 हजार के बर्तनो के नाम पर व्यापक भ्रष्टाचार कर मात्र 8650 रूपये के बर्तन ग्रमीणो को दिये गये है। अभीतक प्रदेश के 8 से 9 मंत्री एवं मुख्यमंत्री आ चुके है। किन्तु किसी ने भी सही नही बोला ओर एक भी वादा पुरा नही हुआ है। झाबुआ को झुठ की प्रयोगशाला बना दिया गया है ओर इसका लीडर कांतिलाल भूरिया है। ऐेसे झुठे नेता को आदिवासी समाज को जड से उखाड फेक देना चाहिये । 1 रूपये किलो वाले अनाज में भ्रष्टाचार कर पप्पुसेठ अरबपति बन गया है। यहा आदिवासी होकर ही आदिवासियो को धोखा देने वाला कौन है यह जनता जान चुकी है। उन्होने कहा कि यहा मंत्री संत्री आते है ओर कडकनाथ मुर्गा खाकर चले जाते है। गरीबो के साथ मजाक करने वाले ऐसे लोगो को खाट सहित नदी में बहा देना चाहिये। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटा कर पुरी दुनिया की सराहना प्राप्त की है। हमारे सामने बडी चुनौती आ रही है। कांतिलाल भूरिया को घुघरू बंधाकर छोड देना चाहिये। क्योकि वह आजकर हर जगह दौड रहा है। पहले तो बाप बेटे को धूल चटाई थी अबकी बार इनके मुह में ही धूल भरना है। इस अवसर पर ओमप्रकाश शर्मा, सुनिता अजनार नपा अध्यक्ष राणापुर, दौलत भावसार, सुमित मिश्रा, ने भी संबोधित किया। राजवाडा चैक से घंडी घंटाल बजाते हुये नारेबाजी करते हुये नगर के मुख्य मार्गो से होता हुये घंटानाद रैली कलेक्टोरेट पहुची। जहां पर ढाई घंटे तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने विधायक इन्दौर रमेश मंदौला तथा सांसद गुमानसिंह डामोर , जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में जिले भर से आये हजारो भाजपा कार्यकर्ताओ ने कलेक्टर कार्यालय पर जंगी प्रदर्शन कर कलेक्टर कार्यालय पर घंटा बांध दिया। भाजपा ने अपनी ताकत का प्रभावाी तरीके से प्रदर्शन किया। महिलाओ ने कलेक्टर कार्यालय के गेट से चुडिया फेंकी वही मुख्यमंत्री का कार्यक्रम छोडकर कलेक्टर प्रबल सिपाहा भाजपा नेताओ से मिलने पहुचे ओर सांसद गुमानसिह डामोर विधायक रमेश मंेदौला, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, आदि ने कलेक्टर चंेम्बर में जाकर घंटानाद आंदोलन के तहत मांगो को प्रस्तुत किया। कलेकटर सिपाहा ने सभी मांगो को प्रदेश सरकार को भेजना का जनप्रतिनिधियो को भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का संचालन श्यामा ताहेड ने किया। नगर में भाजपा का घंटानाद आंदोलन काफी सफल एवं चर्चित रहा। इस अवसर पर पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया, कल्याणसिंह डामोर, श्रीमती आरती भानपुरिया, भानु भुरिया, संजय भाबोर, कलमसिंह भाबर, प्रविण सुराणा, विश्वास सोनी, अजय पोरवाल, हरू भूरिया, बबलू सकलेचा, ओपी राय, नाना राठौर, रईसा कुरैशी, अनिल मुथा, धनसिंह बारिया, पंडित महेन्द्र तिवारी, अंकुर पाठक, सुशिला भाबर, सुनिता अजनार, जुवानसिंह गुडिया, पपिश पानेरी, गोविन्द अजनार, रामेश्वर नायक, सुरेशचन्द्र भुरू, सोमसिंह सोलंकी, राकेश सोनी, बंटी , आदि जिले भर के कार्यकर्ता उपस्थित थे। कलेक्टर कार्यालय में ढाई घंटे तक चले घैराव आंदोलन में कार्यकर्ताओ ने भजन गाकर कमलनाथ सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना की। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा नंे व्यक्त किया।

जिले के वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति बृजेन्द्र चून्नू शर्मा एवं राजवाड़ा मित्र मंडल ने की झाबुआ के राजा की महाआरती, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा

jhabua news
झाबुआ। 10 दिवसीय गणेषोत्सव पर्व के तहत शहर के कस्तूरबा मार्ग में झाबुआ के राजा (सबसे बड़ी गणेषजी की प्रतिमा) विराजमान है। जिनकी आरती करने का लाभ प्रतिदिन अलग-अलग लाभार्थियों द्वारा लिया जा रहा है। 10 सिंतबर, मंगलवार रात बाप्पा की महाआरती का लाभ जिले के वरिष्ठ समाजेसवी एवं उद्योगपति बृजेन्द्र चून्नू शर्मा तथा राजवाड़ा मित्र मंडल ने लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मप्र शासन के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भी शामिल होकर झाबुआ के राजा की महाआरती की। महाआरती मंगलवार रात 9 बजे से आरंभ हुई। जिसमें राजवाड़ा मित्र मंडल के संरक्षक बृजेन्द्र चून्नू शर्मा के साथ लाखनसिंह सोलंकी, पंकज चैहान, पप्पू कटकानी, शंषाक संघवी, अंकुष कांठी, भावेष सोलंकी, जितेन्द पटेल, अभिमन्यूसिंह, हेमेन्द्र पटेल आदि ने महाआरती करने का लाभ लिया। इसी बीच मप्र शासन के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाष रांका, रमेष डोषी, आषीष भूरिया, विरेन्द्र मोदी, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट आदि ने भी पहुंचकर महाआरती की।

लाल बाग  के राजा की तरह झाबुआ के राजा
बाद जनसंपर्क मंत्री श्री शर्मा ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि जिस तरह से मुंबई में लाल बाग के राजा प्रसिद्ध है, उसी तरह झाबुआ में झाबुआ के राजा की प्रसिद्धी है। मुझे झाबुआ की राजा की आरती कर अत्यंत सुकुन मिला। पूव्र्र सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि जेकेआर ग्रुप प्रतिवर्ष गणेषोत्सव के दौरान शहर की सबसे बड़ी गणेषजी की प्रतिमा (झाबुआ के राजा) की स्थापना करता है। जिसमंे पूरे शहर के श्रद्धालुजन दर्षन के लिए आते है, इसके लिए जेकेआर ग्रुप बधाई का पात्र है।

महाप्रसादी का हुआ वितरण
महाआरती में सैकड़ों की संख्या मंे श्रद्धालुजन शामिल हुए। महाआरती बाद महाप्रसादी में सभी श्रद्धालुओं को पोहे, आलूबड़ा और लड्डूओ का वितरण किया गया। इस दौरान सभी ने सामूहिक रूप से झाबुआ के राजा के जयकारे भी लगाए। आयोजन को सफल बनाने में जेकेआर ग्रुप से जुड़े सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।

प्रथम दिन 325 लोगों ने किया आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन, भगवान धन्वतरिजी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर हुआ चार दिवसीय षिविर का शुभारंभ

झाबुआ। स्थानीय आॅफिसर्स काॅलोनी में शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर चार दिवसीय विषाणुजन्य एवं प्रतिबंधानत्मक रोग निवारण षिविर का शुभारंभ 11 सितंबर, बुधवार को सुबह 9.30 बजे हुआ। षिविर शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिन 325 लोगों ने आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन किया। शिविर का शुभारंभ अतिथियांे में जिला आयुष अधिकारी डाॅ. मीना भायल, चिकित्सा अधिकारी डाॅ. दीपेष कटोता एवं डाॅ. राकेष खराड़ी के साथ आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर और वरिष्ठ सदस्य जयेन्द्र बैरागी ने भगवान धन्वतरिजी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। बाद षिविर आरंभ हुआ। जिसमें प्रथम दिन 325 लोगों का पंजीयन हुआ। प्रथम दिन षिविर सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक चला।

इन्होंने दी सेवाएं
षिविर में अपनी सेवाएं चिकित्सालय के स्टाॅफ में ओमप्रकाष राठौर, मंजुला देराश्री, पूजा पाटीदार, रेखा डामोर, दिनेष डामोर आदि द्वारा प्रदान की गइ्र्र। यह षिविर 14 सितंबर तक चलेगा। षिविर का समय प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगा। चिकित्सालय प्रबंधन एवं आसरा ट्रस्ट द्वारा मौसम जनित बिमारियों से रोकथाम हेतु षिविर में शहर सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन करने की अपील की है।

जनसम्पर्क मंत्री श्री पीसी षर्मा ने जिले के अधिवक्ताओ एवं मीडिया प्रतिनिधियो से चर्चा कर षासन की योजनाओ के बारे बताया

jhabua news
झाबुआ । जनसम्पर्क, विधि विधायी, अध्यात्म विभाग मंत्री श्री पीसी षर्मा ने विगत 10 सितम्बर को झाबुआ पहुचकर पत्रकारो के साथ चर्चा की एवं जिले के अधिवक्ताओ के साथ संवाद कर उनकी समस्याएं जानी तथा उन्होने अधिवक्ताओ की समस्याओ पर विचार कर समाधान करने के लिए आष्वस्त किया। पत्रकार वार्ता मंें उन्होने मीडिया प्रतिनिधियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकार बीमा योजना की राषि बढाकर अब षासन द्वारा 10 लाख रूपये कर दी गई है। पत्रकार कल्याण के लिए षासन द्वारा अपने वचन पत्र के अनुसार कार्य किया जाएगा। उनके कल्याण के लिए निर्णय लिए जाएगे। जनसम्पर्क मंत्री श्री पीसी षर्मा ने आज 11 सितम्बर को झाबुआ में दिगम्बर जैन मंदिर प्राचीन गणेष मंदिर, राम मंदिर गोपाल मंदिर में पूजा अर्चना कर जिले एवं प्रदेष के आमजन के कल्याण के लिए कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं: