सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 12 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 सितंबर 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 12 सितंबर

अभिरूचि गरबा महोत्सव में चयनीत आठ दल देंगे प्रस्तुति टाकीज सांस्कृति एवं सामाजिक संगठन का आयोजन 

सीहेार। अभिरूचि गरबा महोत्सव की तैयारियां टाकीज सांस्कृति एवं सामाजिक संगठन जोरशोर कर रहा है। जल्द हीं क्रिसेंट ग्रीन एवं मैरिज गार्डन में गरबा प्रशिक्षण शुरू होने वाला है। अभिरूचि गरबा महोत्सव सामुहिक गरबा प्रतियोगिता में चयनीत सुपर आठ गरबा दल भव्य आकर्षक प्रस्तुति देंगे।  अभिरूचि गरबा महोत्सव के लिए  प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाले बालक बालिकाओं को समिति के द्वारा तय फार्म भरकर 15 सिंतबर रविवार शाम तक जमा करना है। प्रशिक्षण के लिए फार्म लीसा टाकीज, हैल्दी योगा एवं फिटनेस सेंटर लुनिया चौराहा, सांस्कृतिक गिफ्ट कलेक् शन पलटन एरिया, पुंशी ट्रेडसज़् हरदौललाल मंदिर, सनशाइन ब्यूटी पालर नेहरू कॉलोनी, नवरंग ड्रेस वाला इंग्लिशपुरा से प्राप्त किए जा सकते है।  अभिरूचि गरबा महोत्सव के वरिष्ठ संरक्षक समाजसेवी अखिलेश राय,श्रीमती अरूणा राय, समाजसेवी राजकुमार जायसवाल रिंकू के मार्गदर्शन में भव्य आयोजन होने जा रहा है। टाकीज सांस्कृति एवं सामाजिक संगठन ने ऐतिहासिक भव्य अभिरूचि गरबा महोत्सव के आयोजन के लिए समिति का गठन कर सदस्य अक्षत कासट, निलेश राठौर, शुमितेश्वर महाराज, पुरषोत्तम शर्मा, अरूण राठौर, नवीन सोनी, अंशुल खंडेलवाल, रत्नेश राठौर, मनोज दुबे, मनोज श्रीवास्तव को दायिप्त सौपे गए है। 

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत पोषण जागरूकता सेमिनार का आयोजन

sehore news
बच्चों को 6 माह की उम्र तक केवल माँ का दूध दें। 6 माह की उम्र के बाद बच्चों को माँ के दूध के साथ उपरी आहर देना शुरू करें। गर्भवती व धात्री महिलाओं को विषेष पोषण की आवष्यकता होती है। सही उम्र में माँ बनने से संतान स्वस्थ रहती है। उक्त जानकारी राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत शासकीय बालिका महाविद्यालय सीहोर में आयोजित पोषण जागरूकता सेमिनार में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा की गई। पोषण सेमिनार के अंतर्गत 0 से 6 वर्ष के बच्चों में ठिग्नेपन को कम करने, बच्चों में कम वजन (कुपोषण) में सुधार लाने, बच्चों किषोरियों तथा महिलाओं में रक्ताल्पता (एनीमिया) के स्तर में कमी लाने, तथा जीवन के प्रथम 1000 दिवस के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण आवष्यकता के प्रति जागरूकता लाने,  गर्भावस्था जांच एवं पोषण देखभाल, प्रसव के तुरंत बाद षिघ्र स्तनपान एवं सही समय पर उपरी आहार तथा भोजन के विविध अव्यव जैसे कार्बोहाईड्रेट, वसा विटामिन, खनीज से युक्त खद्य पदार्थो के सेवन करने के संबंध में जानकारी दी गई।  सेमिनार में क्विज काम्पीटिशन का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी बालिकाओं ने बडचढकर भाग लिया जिसमें प्रथम स्वेता मालवीय, द्वितीय नीलम, तथा तृतीय स्थान आयुसी ने प्राप्त किया। जिनहे अतिथियों द्वारा ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।    सेमिनार में राष्ट्रीय पोषण माह के महत्व के बारे मे बताया गया तथा अभियान को सफल बनाने व लोगो को जागरूक करने हेतु मीडिया को सक्रिय भूमिका निभाने हेतु अपील की गई। पोषण जागरूकता सेमिनार में महाविद्यालय की छात्राए, शिक्षक शिक्षिकाए, विभागीय अधिकारी कर्मचारी के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता  आदि उपस्थित रहे।

जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर की 34 वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन

sehore news
सीहोर दिनांक 12.09.2019 को कार्यालय जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर की 34 वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन  जिला संघ कार्यालय भोपाल नाका सीहोर पर किया गया । श्री रमेश सक्सेना वरिष्ठ सहकारी नेता पूर्व विधायक सीहोर के मुख्य आतिथ्य में श्रीमती उषा सक्सेना अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर श्री राधेश्याम दलपती उपाध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीहोर, श्री लखनलाल मेवाड़ा उपाध्यक्ष जिला संघ, श्री दीपसिंह वर्मा पूर्व संचालक सी.सी.बी. के विशेष आतिथ्य में शुभारम्भ किया गया । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत माननीय श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला संघ, तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ द्वारा किया गया । श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला संघ द्वारा जिला सहकारी संघ सीहोर का वर्ष 2020—21 का अनुमानित बजट एवं वार्षिक कार्यक्रम की रूप रेखा तथा वर्ष 2018—19 का आय—व्यय पढ़कर सुनाया गया। जिसे उपस्थित सदस्य संस्थाओं के सदस्यों ने ध्वनिमत से स्वीकृति प्रदान की । इस अवसर पर श्री धरमसिंह वर्मा द्वारा सहकारी नेता तथा बैंक अध्यक्ष महोदय से जिला सहकारी संघ के निजी भवन बनाने में आर्थिक​ सहयोग एवं शासन से शासकीय भूमि आवंटित कराने की मांग की । श्री मुख्य अतिथि रमेश सक्सेना द्वारा सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री धरमसिंह के नेतृत्व में एवं बैंक के सहयोग से जिला सहकारी संघ द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है । शासन द्वारा संचालित योजनाओं का जिले में सहकारी आन्दोलन के माध्यम से हमारे किसान भाइयों को लाभ मिल रहा है। सहकारी भावना को जन—जन तक पहुंचा रहे हैं । हम कोशिश करेंगे कि जिला सहकारी संघ का निजी भवन हो प्रस्ताव पारित कर मध्य प्रदेश शासन की ओर भेजकर अनुरोध कर शासकीय भूमि आवंटित कराएंगे । जिला सहकारी संघ का प्रचार—प्रसार का बजट सराहनीय है। विशेष अतिथि श्रीमती उषा सक्सेना अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा कहाकि किसानों की बैंक के साथ जिले में धरम जुड़ गया है। इसलिए  हमारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक तथा जिला सहकारी संघ किसानों के विकास हेतु हमेशा प्रयासरत रहते हैं तथा शासन की योजनाओं का लाभ किसान भाई अधिक से अधि लें, एसी सोच बनी रहती है। जिला सहकारी संघ के भवन निर्माण के लिए बैंक द्वारा आर्थिक पूरी—पूरी मदद की जावेगी। श्री राधेश्याम दलपती उपाध्यक्ष सी.सी.बी. द्वरा सम्बोधित किया गया । इस अवसर पर श्री प्रहलाद सिंह चन्द्रवंशी, श्री अमरसिंह पटेल, श्री शैलेन्द्र बिसोरिया, संचालक जिला संघ, श्री रामनारायण चौधरी निपानिया, श्री कैलाश पटेल, श्री जगदीश चन्द्रवंशी मुहाली, श्री कान्ता प्रसाद उलझावन, अर्जुनसिंह मुकाती उलझावन, अशोक कुमार गौर, श्री नरेश वर्मा सौंडा, राधेश्याम, सूरजसिंह, देवीसिंह, नरेश वर्मा, रामप्रसाद पटेल, जयनारायण, पंकज वर्मा, कुलदीपसिंह, जमना प्रसाद, सन्तोष वर्मा, हरिओम, प्रहलादसिंह, राकेश , रामेश्वर आदि सदस्य गण उपस्थित थे । अन्त में आभार श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला संघ द्वारा प्रकट किया गया ।

सलकनपुर मंदिर पर नवरात्रि पर्व के दौरान मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक आज  

सलकनपुर मंदिर पर नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में लगने वाले मेले की व्यवस्थाएं सुनिश्चत करने के संबंध में 13 सितंबर को दोपहर 12 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक‍ की अध्यक्षता कलेक्टर श्री अजय गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान करेंगे। बैठक के पूर्व प्रात:10 बजे से 12 बजे तक मेला क्षेत्र एवं पार्किंग संबंधी स्थलों का निरीक्षण किया जाएगा। कलेक्टर श्री गुप्ता ने वन मंडल अधिकारी सीहोर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, म.प्र.वि.म. के अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री नसरुल्लागंज एवं बुधनी, अनुविभागीय अधिकारी बुधनी एवं नसरुल्लागंज, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नसरुल्लागंज एवं बुधनी, कार्यपालन यंत्री बुधनी लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री सीहोर लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू., तहसीलदार बुधनी, नसरुल्लागंज एवं रेहटी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सीहोर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीहोर, डिप्टी कलेक्टर श्री वरुण अवस्थी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बुधनी, रेहटी एवं नसरुल्लागंज, नोडल अधिकारी पर्यटन विभाग भोपाल, जिला आबकारी अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी, कमाण्डेन्ट होमगार्ड सीहोर, जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है कि 13 सितंबर को प्रात: 10 बजे सलकनपुर चौकी पर उपस्थित होना सुनिश्चत करें।   प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 29 सितंबर 2019 से 7 अक्टूबर तक सलकनपुर मंदिर पर नवरात्रि पर्व के दौरान मेला आयोजित होगा। मेले में प्रतिदिन हजारों लोग दर्शन करने आते हैं एवं नर्मदा स्नान करने भी जाते हैं।

लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु प्रचार रथ रवाना

sehore news
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार 14 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु जिला सत्र न्यायाधीश श्री राजवर्धन गुप्ता ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर विशेष न्यायाधीश श्री अफसर जावेद खान, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश श्री विजय चंद्रा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शैलेन्द्र कुमार गौत्रा एंव अन्य न्यायाधीशगण उपस्थित थे।

जनशिकायतों में प्राप्त आवेदनों के अंतिम निराकरण के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश  

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि सीएम डेशबोर्ड पोर्टल का यूआरएल http://cmdashboard.mp.gov.in पर ए तथा बी श्रेणी में प्राप्त आवेदनों का अंतिम निराकरण राज्य शासन से तथा सी एवं डी श्रेणी के आवेदनों का निराकरण जिला स्तर से कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत किया जाना है। "आपकी सरकार आपके द्वारा" अन्तर्गत आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों को मप्र शासन के पोर्टल पर दर्ज किया जाता है जिसका यूआरएल http: //janakansha.gov.in/ jakansha/home/aksakd.pnp है। मुख्यमंत्री कार्यालय एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों से प्राप्त पत्रों को ई-सुगम पोर्टल पर दर्ज किया जाता है। प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया है। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने स्तर से पोर्टल पर दर्ज शिकायत एवं उनके निराकरण के प्रतिवेदन का परीक्षण कर पोर्टल पर अंतिम निराकरण संबंधी कार्यवाही सुनिश्चत करें।

जिले में अब तक 1423.4 मि.मी. औसत वर्षा  

जिले में आज 12 सितंबर, 2019 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 79.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 1423.4 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 854.3  मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में  सीहोर में 54, श्यामपुर में 30, आष्टा में 16, जावर में 73, इछावर में 46, नसरुल्लागंज में 149, बुधनी में 126, रेहटी में 145.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 1723.2, श्यामपुर में 1286, आष्टा में 1390, जावर में 988.9, इछावर में 1392, नसरूल्लागंज में 1666, बुधनी में 1385 तथा रेहटी में 1556.4 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 1203.2, श्यामपुर में 901, आष्टा में 799, जावर में 665.3, इछावर में 880, नसरूल्लागंज में 565.2, बुधनी में 865 तथा रेहटी में 956 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।

क्लेम प्रकरणों के निपटारे हेतु बीमा कम्पनी के अधिवक्ताओं की बैठक संपन्न

sehore news
जिला सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता के निर्देशन में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य क्लेम प्रकरणों का अधिक से अधिक निराकरण कराए जाने के सम्बंध में बीमा कम्पनियों के अधिवक्तागण के साथ जिला एंव सत्र न्यायाधीश की उपस्थिति में उनके विश्राम कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शैलेन्द्र कुमार नागौत्रा एवं अन्य बीमा कम्पनी से सम्बंधित अधिवक्तागण उपस्थित थे।बैठक में बीमा कम्पनियों के अधिवक्ताओं ने आगामी नेशनल लोक अदालत में क्लेम के अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करवाये जाने के प्रति समस्त अधिवक्तागण जिला सीहोर ने सहमति व्यक्त की एवं नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में समस्त अधिवक्ताओं ने रूचि दिखाई है।  

निर्माण कार्यो में लापरवाही- 04 ग्राम पंचायत सचिव निलंबित, 10 ग्राम रोजगार सहायकों ,01 सबइंजीनियर को शो काॅज नोटिस

बुधवार को मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा सीहोर जनपद पंचायत क्षेत्रअंतगर्त चांदबड, बरखेड़ाहसन, हिनौती एवं चरनाल क्लस्टर में सम्मिलित ग्राम पंचायतों मंें विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा ग्राम पंचायत सभाकक्ष बरखेडा हसन एवं हिनौती में  की गयी। क्लस्टर स्तर पर ही आयोजित इन समीक्षा बैठकों में सीइओ जिला पंचायत द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एंव क्लस्टर प्रभारी पीसीओं तथा संबधित उपयंत्री से योजनाओं के समयबद्व क्रियान्वयन एवं गुणवत्ता नियंत्रण की वन टू वन समीक्षा की गयी  पूवान्ह से अपराहन्ह तक अलग अलग क्लस्टर में आयोतिज इन मैराथन समीक्षा  बैठकों में मनरेगा योजना में लेबर नियोजन , पूर्व वर्षो के अपूर्ण कार्यों की सी सी जारी न होने जैसे तथ्य प्रकाष में आने पर सीईओ जिला पंचायत श्री अरूण कुमार  विष्वकर्मा द्वारा ग्राम पंचायत भानुपुरा, बरखेड़ाहसन, बमूलिया दोराहा, चरनाल , हसनपुर तिनोनिया, पडियाला, पीलूखेड़ी, दौलतपुरा, एवं हिनौति के ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओं नोटस जारी करने के निर्देष दिए गये जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रथम किस्त जारी होने के 45 दिन बाद भी हितग्राही को द्वितिय किस्त का जियोटेग न करने, तृतीय किस्त के बाद भी आवास निर्माण पूर्ण न होने ,  मनरेगा अंतगर्त  लेबर नियोजन एवं कार्यों की धाीमी प्रगति तथा पंचायत अंतगर्त प्रगतिरत अन्य निर्माण कार्यो में लापरवाही के कारण ग्राम पंचायत बांसिया, लोधीपुरा, पडियाला, एवं हिनौती के सचिव को मौके पर हीे निलंबित किया गया जबकि ग्राम पंचायत शाहजहांपुर के सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया । निर्माण कार्यो में वित्तिय अनियमितताओं की बात सामने आने पर ग्राम पंचायत लोधीपुरा, मुगावली दोराहा, मगरदा, हसनपुर तिनोनिया , पडियाला , शाहजहांपुर, एवं हिनौती की जांच तीन सदस्सीय जांच दल से कराने के निर्देष दिए गये। इस दौरान प्रधान मंत्री आवास योजना में चरनाल क्लस्टर में  लक्ष्य के विरूद्व अत्यंत धीमी प्रगति तथा मनरेगा योजना अंतगर्त  लापरवाही परीलक्षित होने पर क्लस्टर के उपयंत्री को भी शो काॅज नाटिस जारी किया गया है। समीक्षा बैठक में उपस्थित मैदानी अमले को संबोधित करते हुए श्री विषवकर्मा ने कहा कि  सभी का प्रयास होना चाहिए की पात्र  हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ समय पर एवं बिना किसी परेषानी के मिले  तथा ग्राम में होने वाले सभी निर्माण कार्य गुण्वत्ता पूर्ण तथा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप हों। योजनाओं के क्रियान्वयन में यदि  किसी कर्मचारी की लापरवाही सामने आयेगी तो संबंधित पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 

सीएम हेल्पलाइन पर गलत निराकरण दर्ज करने पर एपीओ और पंचायत इंस्पेक्टर को नोटिस
पोर्टल पर भ्रष्टाचार की षिकायत प्राप्त होने पर मुरावर पंचायत की जांच हेतु, जांच दल गठित
सीएम हेल्प लाइन पर प्राप्त हुई षिकायतों पर,समय पर कार्यवाही न करने एवं गलत निराकरण दर्ज करने वाले कर्मचारियों के प्रति सीईओ जिला पंचायत द्वारा सख्त रूख अपनाया गया है। ज्ञातव्य है कि सी एम हेल्पलाइन पोर्टल पर षिकायतों के निराकरण हेतु 04 स्तरीय व्यवस्था है इस व्यवस्था के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतगर्त प्राप्त होने वाली षिकायतों को निराकरण हेुतु संबंधित जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को स्तर-1 पर  प्रेषित की जाती है जहां पर जनपद पंचायत द्वारा षिकायत का निराकरण दर्ज किया जाता है । यदि षिकायतकर्ता स्तर -1 पर दर्ज निराकरण से संतुष्ट नहीं होता है तो षिकायत उच्च स्तर पर प्रेेषित की जाती है।  शासन की मंषा अनुसार सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त षिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण प्रथम स्तर पर ही किया जाना चाहिए केवल वह षिकाएतें जिनका निराकरण प्रथम स्तर से संभव न हो उन्हंे ही  उच्च स्तर पर प्रेषित किया जाना चाहिए। परंतु जनपद पंचायत के कतिपय कर्मचारियों द्वारा प्राप्त षिकायतों के निराकरण में लापरवाही  बरती गयी  अतः विगत अगस्त माह में जनपद पंचायत आष्टा में प्रधान मंत्री आवाास योजना में मनरेगा मजदूरी संबंधी षिकायत पर योजना के सहायक कार्यक्रम अधिकारी द्वारा षिकायत को निराकृत न करने एवं षिकायत को कार्यक्षेत्र से बाहर होने संबंधी निराकरण दर्ज कराने ,  ग्राम पंचायत नवरंगपुर में सचिव द्वारा सूचना के अधिकार अंतगर्त जानकारी न दिए जाने की षिकायत पर कार्यवाही करने के बजाये जनपद पंचायत आष्टा के पंचायत इंस्पेक्टर द्वारा षिकायत को कार्य क्षेत्र से बाहर होने संबंधी जवाब पोर्टल पर दर्ज किया कराने  ,तथा जनपद पंचायत इछावर के पंचायत इंस्पेक्टर को दर्ज शिकायत का निराकरण न करने के कारण,सीईओ जिला  पंचायत श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा द्वारा  कारण बताओ नोटिस जारी किए गये हैं। सी एम हेल्प लाइन पर प्राप्त षिकायतों का पंचायत स्तर पर निराकरण न करने के कारण जनपद इछावर की ग्राम पंचायत बलोंडिया के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक, जनपद आष्टा की ग्राम पंचायत मुरावर के सरपंच सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक तथा ग्राम पंचायत नोगांव के सरपंच एवं सचिव को भी नोटिस जारी किये गये ।इसी प्रकार सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज की गयी भ्रष्टाचार संबधि षिकायत का संज्ञान लेते हुए हुए सीईओ जिला पंचायत द्वारा जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्सीय जांच दल गठित कर 02 दिवस में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेष दिए गये है। श्री विश्वकर्मा द्वारा जिला एवं जनपद पंचायत के समस्त योजना प्रभारियांे एवं सहायक कर्मचारियों केा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतों का त्वरित निराकरण करने की समझााइस  देते हुए चेताया गया है कि यदि भविष्य में भी किसी कर्मचारी द्वारा शिकायतों के निराकरण एवं पोर्टल पर जबाव देने में लापरवाही परिलक्षित हुई तो संबंधितों पर कडी़ कार्यवाही की जावेगी।  

कोई टिप्पणी नहीं: