झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 सितंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 सितंबर

पुलिस ने पकडी सो पेटी से भी ज्यादा अवेघ देशी शराब शराब माफिया को किया गीरफतार

jhabua news
पारा । बिति शुक्रवार कि रात को पुलिस चौकी पारा ने मुखबिर कि सुचना पर राजगड रोड पर बावडी पलासडी के जंगल एक सो पेटी से भी ज्यादा बोलेरो वाहन मे भरकर लेजाई जा रही अवेध देशी शराब पकड कर मामला पंजिबद्ध किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात करिब साढे नो बजे के लगभग पुलिस चैकी पारा को मुखबीर से सुचना मिली की राजगड कि तरफ से बोलेरो मे अवेध शराब भरकर पारा कि ओर आ रही हे। तत्काल एएसआई मिथिलेश वाजपेयी व आरक्षक ललीत, एलाम,सुरज व चालक सुरेश आदी ने दलबल सहीत बावडी पलासडी रोड जंगल के बिच धरदबोचा व पारा चैकी पर ले आए जहा से शराब से भरी बोलेरो वाहन को झाबुआ कोतवाली लेजाया गया। एएसआई श्री वाजपेयी ने बताया कि उक्त  बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 09 जंे ए 4887 मे 103 पेटी देशी मदिरा करिब 8 सो लिटर से भी ज्यादा किमत 2लाख 47 हजार 200 रुपए अवेघ रुप से लेजाई जा रही थी । शराब व बोलेरो वाहन यशंवत पिता नानालाल राठोड निवासी बोरी रोड पारा शराब माफिया की है। बताया जाता हे कि उक्त बोलेरो वाहन पर मध्य प्रदकश शासन भी लिखा हुआ हे। पुलिस ने यशंवत को गीरफतार कर अवेध शराब व बोलेरो वाहन आबकारी एक्ट कि धारा 24 -2 मे जप्त करके मामले को विवेचना मे लिया हे।

कंेद्र सरकार के सिंगल यूज पाॅलिथीन बेन के निर्णय का सकल व्यापारी संघ ने किया समर्थन, व्यापारियों में कौन सी पाॅलिथीन बंद हो रहीं एवं प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर है असमंजस की स्थिति

jhabua news
झाबुआ। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से केंद्र सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतः बेन किया जा रहा हे। इस संबंध में सकल व्यापारी संघ झाबुआ की महत्वपूर्ण बैठक 27 सितंबर, शुक्रवार रात्रि 8.30 बजे से पैलेस गार्डन पर संपन्न हुई। जिसमे व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के इस निर्णय पर अपना समर्थन व्यक्त करने के साथ इस दौरान अन्य व्यापारियों ने यह अमसंजस रहा कि प्लास्टिक में किस तरह की पाॅलिथीन पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया जा रहा है एवं इस संबंध में जिला प्रशासन की आकस्मिक कार्रवाई को लेकर भी उनमें असमंजस भरी स्थिति रहीं। इस पर संघ के पदाधिकारियों ने मिलकर तय किया कि व्यापारियांे की इन्हीं समस्या को लेकर जल्द ही संघ का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम से मिलकर चर्चा करेगा। बैठक के प्रारंभ में सकल व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन मोगरा ने बताया कि आज की य बैठक में शहर में प्लास्टिक संबंधी व्यवसाय करने वाले जिसमें किराना, होटल, एव्हर फ्रेस, प्लास्टिक में डिस्पोजल, थैलियों एवं तरह-तरह के सामान विक्रेताओं के लिए रखी गई है, ताकि आपको जानकारी दी जा सके कि 2 अक्टूबर से केंद्र सरकार द्वारा जो सिंगल यूज प्लास्टिक पर बेन किया जा रहा है, इसके प्रति आप लोगों में जागरूकता आ सके और सिंगल यूज प्लास्टिक जिसमें विशेषकर प्लास्टिक पन्नी, कप, डिस्पोजल सामग्रीयों आदि नहीं बेची जाएं।

व्यापारियों ने अपनी-अपनी समस्या से करवाया अवगत
बाद बैठक में उपस्थित व्यापारियों में अब्बासभाई बोहरा ने बताया कि सरकार से पहले यह तय हो कि वह किस तरह की प्लास्टिक पर बेन कर रहा है, इसकी पूर्व जानकारी सभी व्यापारियों को दी जाए। वरिष्ठ व्यापारी निलेश शाह ने कहा कि प्रायः यह होता है कि सरकार से किसी भी प्रकार के निर्देश प्राप्त होने के बाद प्रशासन ंदल-बल के साथ व्यापारियों की दुकानों पर ताबड़तोब कार्रवाई कर इस दौरान कई ऐसी सामग्रीयां भी जप्त कर ली जाती है, जो उनकी कार्रवाई में शामिल नहीं होती है या व्यापारियों द्वारा नियम के अनुसार ही बेची जा रहंी है, चूंकि उस दौरान प्रशासनिक अधिकारी पूरे दल-बल के साथ होने के कारण डर के मारे व्यापारी कुछ बोल भी नहीं पाता है। वरिष्ठ मनोज सोनी ने बताया कि गत महीनों में भी खाद्य विभाग का अमला शहर के विभिन्न व्यापारियों के यहां जब कार्रवाई के लिए पहुंचा था, तो पुलिस बल साथ रहने एवं खाद्य विभाग के मौजूदा कर्मचारियों ने व्यापारियांे की दुकानों से ऐसी सामग्रीयां भी जप्त की, जो सहीं थी। प्रायः प्रशासनिक अमला कार्रवाई करने के लिए आता है तो उसमें व्यापारियांे को बेवजह परेशान करने एवं दंबगाई दिखाने जैसे कृत्य भी किए जाते है। साथ ही इस दौरान उपस्थित राजेन्द्र रूनवाल गेंदाभाई सहित अन्य विक्रेताओं ने भी अपनी-अपनी समस्याएं रखी।

जल्द ही प्रतिनिधि मंडल मिलेगा एसडीएम से
अंत में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने कहा कि व्यापारी संघ केंद्र सरकार के सिंगल यूज प्लास्टिक बेन के निर्णय के साथ है, लेकिन यह भी सहीं है कि सरकार द्वारा किस तरह की पाॅलिथीन बंद की जा रहीं है एवं व्यापारियों के यहां पूर्व से जो पाॅलिथीन का स्टाॅक पड़ा है, उसका क्या होगा। साथ ही प्रशासिनक कार्रवाई को लेकर जो असमंजस की स्थिति है, उसको लेकर सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारी आप सभी व्यापारियों के साथ मिलकर आगामी दिनों में एसडीएम झाबुआ अभय खराड़ी से मिलकर संपूर्ण मामले से अवगत करवाएगा एवं व्यापारियों की समस्याआंे का भी समाधान किया जाएगा।

यह रहे उपस्थित
यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश पटेल, कोषाध्यक्ष राजेश शाह, वरिष्ठ व्यापारियों में अशोक कटकानी, मनोज कटकानी, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, अम्मारभाई बगीचावाला, अब्बास मोगरा वाला, मुर्तजाभाई बोहरा, वैभव कटकानी आदि उपस्थित थे। अंत में आभार सकल व्यापारी संघ सह-सचिव हरिश शाह लालाभाई ने माना।

झाबुआ विधानसभा उप-चुनाव हेतु कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया 30 सितंबर, सोमवार को अपना नामांकन फार्म करेंगे दाखिल
मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अन्य मंत्रीगण एवं विधायकगण होंगे शामिल, सभा एवं मुख्यमंत्री के रोड-षो का होगा आयोजन
jhabua news
झाबुआ। झाबुआ विधानसभा उप-चुनाव से कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीद्वार कांतिलाल भूरिया द्वारा 30 सितंबर, सोमवार को अपना नामांकन फार्म दाखिल किया जाएगा। इसके पूर्व उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर महासभा का आयोजन होगा। बाद महारैली (रोड-षो) निकालकर कलेक्टोरेट पहुचंकर कांतिलाल भूरिया द्वारा पार्टी से अपना नाम-निर्देषन पत्र जमा किया जाएगा। जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने बताया कि इस अवसर पर विषेष रूप से मप्र के मुख्यमंत्री एवं प्रदेष कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ, पार्टी के मुख्य चुनाव प्रभारी जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल (हनी भैया), प्रदेष के गृह मंत्री बाला बच्चन, उच्च षिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, नगरीय प्रषासन विकास मंत्री जयर्वधनसिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेष्वर पटेल, चिकित्सा षिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री डाॅ. विजयलक्ष्मी साधो, ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह, नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा के साथ विधायकगणों में बड़वाह विधायक सचिन बिरला, सेंधवा विधायक ग्यारसीलाल रावत, सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, सैलाना विधायक हर्ष गेहलोत, आलोट विधायक मनोज चावला, जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया, आलीराजपुर विधायक मुकेष पटेल, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा के साथ मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीवसिंह (भोपाल) एवं प्रदेष कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मुजीब कुरैषी आदि विषेष रूप से उपस्थित रहकर महासभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री कमलनाथ का रोड-षो होगा
उत्कृष्ट मैदान पर महासभा दोपहर करीब 11 बजे से आरंभ होगी। बाद यहां से दोपहरलगभग 1 बजे आगे मुख्यमंत्री कमलनाथ रोड-षो करते हुए एवं पीछे समस्त कांग्रेसजन रैली के रूप में चलते हुए उत्कृष्ट मैदान से गांधी चैराहा, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, सरदारभगतंिसह मार्ग, लक्ष्मीबाई मार्ग, राजवाड़ा, श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा, नेहरू मार्ग, डीआरपी लाईन तिराहा होकर कलेक्टोरेट के बाहरी गेट तक पहुंचेंगे। जहां कांग्रेस के वरिष्ठजनों के साथ कांतिलाल भूरिया कलेक्टोरेट में प्रवेष कर पार्टी से अपना नामांकन फार्म जमा करेंगे।

आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की अपील
जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर एवं रूपसिंह डामोर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेष डोषी, प्रकाष रांका, मानसिंह मेडा, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेष डामोर, उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर लाला, युवा नेता आषीष भूरिया, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाष डामोर, कान्हा गुंडिया, शंकरसिंह भूरिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोषनी डोडियार, निहालचंद पडियार, देवेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री बंटू भैया, गेंदमल डोसी, ठा. रविन्द्रसिंह, गौरव सक्सेना, जनपद सदस्य मथियास भूरिया, गजेन्द्र पाटीदार, ठा. निर्भयसिंह, राजेष बड़दवाल, विजय भाबर, सुरेन्द्र गरवाल, चंदूलाल पडियार, गंगा मोहनिया, मारथा डामोर, बंटी डामोर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष एवं आचार्य नामदेव, जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, विजय पांडे, सेवा दल अध्यक्ष राजेष भट््ट, पार्षद रषीद कुरैषी, अविनाष डोडियार, मालू डोडियार हेमेन्द्र बबलू कटारा, अब्दुल शेख, ठा आदित्यसिंह, विनय भबोर, विजय भाबोर, वरूण मकवाना, दिलीपसिंह भूरिया, भारू मावी, मनीष व्यास, गोपाल शर्मा, अलीमुद्दीन सैयद, ़ऋषि डोडियार, दीपू डोडियार, मुकेष बेैरागी, राजेष डामोर, धूमा डामोर, जितेन्द्र शाह, वसीम सैयद, धुमा भाबोर, खीमा भाबोर, सुरेष समीर, रिंकू रूनवाल, हर्ष जैन, जयसिंह भाई आदि सहित समस्त कांग्रेसजनों ने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण, किसान, नगर के व्यापारीगणों एवं आमजनांे से संपूर्ण आयोजन में शामिल होकर इसे भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने की अपील की है।

आचार्य श्री की महामांगलिक के साथ सूरीमंत्र आराधना का होगा समापन
एक पखवाडे तक आचार्य श्री ने श्रीमुख से सुनाई चमत्कारिक विभिन्न महामांगलिक
झाबुआ । स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में विगत 14 दिवस से आचार्य श्री नरेन्द्र सूरिश्वर जी मसा. की चल रही सूरीमंत्र आराधना का समापन रविवार प्रातः 9ः15 को आचार्य श्री की महामांगलिक के साथ सम्पन्न होगा। इस अवसर पर अनेक धार्मिक आयोजन भी किये जायेगें। चातुर्मास समिति अध्यक्ष कमलेश कोठारी ने बताया कि विगत 14 सिंतबंर से चातुर्मास हेतु विराजित अष्टप्रभावक आचार्य श्री नरेन्द्र सूरिश्वर जी मसा. की सूरीमंत्र आराधना चल रही है जो कि 28 सिंत. को पूर्ण होगी। प्रातः स्नात्र पूजन भक्ताम्बर पाठ आदि कार्यक्रम होगें। इसके साथ ही ठीक 9ः15 पर आचार्य श्री की महामांगलिक एवं प्रवचन होगें। इस अवसर पर श्री योगेशबापू परिवार की ओर एकाशने का कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। पन्यास प्रवर पूज्य मुनिराज जिनेन्द्र विजय जी म.सा. ने बताया कि पूज्य आचार्य श्री द्वारा त्रिभूवन स्वामी जी की आराधना सूरिमंत्र के साथ दूसरी पीठीका की गई। प्रथम पीठीका का आयोजन कल्याण चातुर्मास में 2017 में हुआ था। उन्होने बताया कि कुल पांच पीठीका सूरिमंत्र आराधना आचार्य पद धारण करने वाले साधु भगवन को करना आवश्यक होती है। सूरिमंत्र आराधना पूज्य आचार्य श्री द्वारा प्रातः काल समय में की गई इसके पश्चात् प्रतिदिन आचार्य श्री द्वारा वासक्षेप अभिमंत्रित किया गया। सूरिमंत्र आराधना के पश्चात् प्रतिदिन आचार्य श्री ने व्याख्यान कक्ष में आकर विभिन्न आचार्य पूज्य राजेन्द्रसूरिश्वरजी, धनचन्द्रसूरिश्वरजी, भूपेन्द्रसूरिश्वरजी, विद्याचन्द्रसूरिश्वरजी, यतीन्द्रसूरिश्वरजी, हेमेन्द्रसूरिश्वरजी, जयन्तसेनसूरिश्वरजी, देवेन्द्रसूरिश्वरजी, मोहनविजयजी, गुलाबविजयजी आदि म.सा. की प्रसिद्ध मांगलिक का श्रवण करवाया। रविवार 29 सितंबर को इन सभी मांगलिक का संयुक्त महामांगलिक के रूप में आचार्य श्री द्वारा श्रवण करवाया जायेगा। झाबुआ श्रीसंघ के 65 सदस्यों द्वारा विगत दिनों गुजरात प्रवास कर विभिन्न मुनियों एवं आचार्य श्री जयरत्नसुरिश्वरजी महा.सा. के दर्शन वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा झाबुआ में चातुर्मास करने की विनती की गई। श्रीसंघ अध्यक्ष संजय मेहता और श्रीसंघ सह-सचिव रिंकू रूणवाल ने यह जानकारी दी।

प्रत्याशी ने यदि स्टार प्रचारक के साथ यात्रा की तो आधा खर्च निर्वाचन व्यय में जुडेगा
       
झाबुआ। विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन के दौरान उम्मीदवारों को चुनाव खर्च के मामले में बेहद सतर्क रहना होगा। निर्वाचन व्यय पर आयोग और विभिन्न टीमों की लगातार निगरानी रहेगी। उम्मीदवारों की चुनाव प्रचार संबंधी हर गतिविधियाँ वीडियोग्राफी के जरिए कैमरे में दर्ज होगी। इसी कड़ी में चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारकों का दौरा, रैली, सभाओं पर भी विशेष निगाह रखी जायेगी। यदि उम्मीदवार स्टार प्रचारक के साथ यात्रा करता है तो 50 प्रतिशत यात्रा खर्च प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जायेगा। यदि उम्मीदवार स्टार प्रचारक के साथ पंडाल सभा करता है और सभा में अपने नाम के साथ उसका फोटो या पोस्टर प्रदर्शित करते हैं तो सभा का खर्च भी प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जायेगा। स्टार प्रचारक के साथ यात्रा खर्च में उन्हीं को छूट मिलेगी, जो परिचारक, सुरक्षा एवं चिकित्सा कर्मी, प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया का कोई प्रतिनिधि, कोई व्यक्ति या दल का सदस्य जो चुनाव क्षेत्र का प्रत्याशी तथा प्रत्याशी के चुनाव अभियान में सम्मिलित नहीं है।

कोलाहल अधिनियम के तहत रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रो पर रहेगा प्रतिबंध
        
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि कोलाहल अधिनियम के तहत रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रो पर प्रतिबंध है इसका सख्ती से पालन करवाया जाऐगा।

हवाई अड्डों पर भी रखी जायेगी नजर जांच की पूरी प्रक्रिया का संपादन सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में होगा

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन वाले राज्यों में चार्टर्ड विमानों, हेलीकॉप्टरों एवं वाणिज्यिक विमानों के माध्यम से अनाधिकृत रूप से अस्त्र-शस्त्र, निषिद्ध वस्तुओं अथवा बड़ी मात्रा में नकदी एवं बहुमूल्य धातुओं के परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से हवाई यात्रा करने वाले लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिये हैं । आयोग ने कहा कि मतदान वाले राज्यों में चुनावी प्रक्रिया के समय हवाई अड्डे पर यात्रियों व सामानों की तलाशी तथा जांच संबंधी सभी नियमों व पद्धतियों का बिना किसी अपवाद के कड़ाई के साथ पालन किया जाना चाहिए । आयोग द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि विमान यातायात नियंत्रण (एटीसी) को निर्वाचन वाले राज्य में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी को चार्टर विमान या हेलीकॉप्टर की यात्रा योजना के बारे में कम से कम आधे घंटे पहले सूचित करना होगा । निर्वाचन आयोग के मुताबिक चुनाव वाले राज्यों में वाणिज्यिक एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले और उतरने वाले सभी निजी विमानों या हेलीकॉप्टरों का एटीसी (विमान यातायात नियंत्रण) द्वारा रिकार्ड रखा जायेगा तथा इसकी सूचना की एक प्रति संबंधित राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा उस जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध करानी होगी । आयोग के निर्देशों के मुताबिक निजी या चार्टर विमान अथवा कामर्शियल फ्लाईट या हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले यात्रियों के हाथ में ले जाये जाने वाले सामान सहित पूरे सामान की जांच हवाई अड्डे पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अथवा राज्य या केन्द्र शासित राज्यों के पुलिस अधिकारियों को बिना किसी छूट के पूरी जांच करनी होगी । आयोग के मुताबिक सुरक्षा अधिकारियों को जांच में 10 लाख रूपये की नगदी अथवा एक किलो सोना या इससे अधिक मूल्य का सोना-चांदी, हीरा जवाहरात पाये जाने पर आयकर विभाग को तुरंत सूचित करना होगा । सूचना प्राप्त होने पर आयकर विभाग द्वारा आयकर नियमों के अनुरूप सत्यापन किया जायेगा और सत्यापन के दौरान संतोषजनक स्पष्टीकरण न दिये जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी । इस तरह की बहुमूल्य धातु या नगदी की मुक्ति के पहले आयकर विभाग को निर्वाचन आयोग, राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचित करना होगा । आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि सुरक्षा बल और आयकर विभाग को हवाई अड्डे पर यात्रियों की जांच, बहुमूल्य धातुओं या नकदी की खोज से लेकर जब्ती अथवा मुक्त करने तक की पूरी प्रक्रिया का संपादन सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में करना होगा ।

चुनाव के प्रत्येक पेम्पलेट या पोस्टर पर मुद्रक तथा प्रकाषक का नाम तथा पता अंकित होना अनिवार्य है-कलेक्टर  
    
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव से संबंधित प्रचार प्रसार के लिये अभ्यर्थी/राजनैतिक दल द्वारा प्रिंट करवाये जाने वाले प्रत्येक पेम्पलेट या पोस्टर पर मुद्रक तथा प्रकाषक का नाम तथा पता अंकित होना अनिवार्य है तथा दस्तावेज के छापने के पष्चात यथोचित समय मे इसकी एक प्रति जिसमे प्रकाषक की पहचान की घोषणा हो। दस्तावेज की प्रतिलिपि के साथ राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी या जिले के जिला मजिस्ट्रेट को जहां यह छापा हो, उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। कोई भी व्यक्ति कोई भी ऐसी चुनावी पेम्पलेट या पोस्टर जिस पर मुद्रक एवं प्रकाषक का नाम नही हो, ना तो प्रकाषित कर सकता है, ना ही मुद्रण और प्रकाषन का कारण बन सकता है। यदि इस प्रावधान का उल्लंघन होता है तो यह दंडनीय होगा जो कि छः माह तक की जेल एवं 2500 रूपये तक के अर्थदंड से दंडित किया जाएगा अथवा दोनो से दंडनीय होगा।

उडन दस्ते, रिष्वत देने और लेने वालो दोनो के विरूद्ध मामले दर्ज करने के संबंध मे स्थानीय भाषा मे उद्घोषणा करेंगे-कलेक्टर
       
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि प्रत्येक उडन दस्ता अपने वाहन पर लगाई गई सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से अपने क्षेत्राधिकार मे स्थानीय भाषा मे उद्घोषणा करेगे कि भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ख के अनुसार कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके निर्वाचक अधिकार का प्रयोग करने के लिये उत्प्रेरित करने के उद्देष्य से नकद या वस्तु रूप मे कोई पारितोष देता है, या लेता है तो वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनो से दंडनीय होगा। इसके अतिरिक्त भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ग के अनुसार जो कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या निर्वाचक, या किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट लगाने की धमकी देता है वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनो से दंडनीय होगा। उडन दस्ते, रिष्वत देने वालो और लेने वालो दोनो के विरूद्ध मामले दर्ज करने के लिये और ऐसे लोगो के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये गठित किये गये है जो निर्वाचको को डराने और धमकाने मे लिप्त है। सभी नागरिको से एतदद्वारा अनुरोध किया गया है कि वे कोई रिष्वत लेने से परहेज करे और यदि कोई व्यक्ति कोई रिष्वत की पेषकष करता है या उसे रिष्वत और निर्वाचको को डराने/धमकाने के मामलो की जानकारी है तो उन्हे षिकायत प्राप्त करने के प्रकोष्ठ के टोल फ्री नंबर 07392-244319, 244193 एवं 1950 पर सूचित करे।

चुनाव मे लगे प्रचार-प्रसार के वाहनों में अनुमति पत्र चिपकाना होगा       
         
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेष विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन की घोषणा की जा चुकी है। चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान यह देखने में आता है कि जो वाहन चुनाव प्रचार-प्रसार में लगे हैं उनके कारण कभी-कभी टैªफिक अवरूद्ध हो जाता है। जिससे आम जनता को असुविधा का सामना करना पडता है। इस व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत निर्देष दिए है कि विधानसभा उप निर्वाचन 2019 की समाप्ति तक जो वाहन जिला झाबुआ में चुनाव प्रचार-प्रसार में उपयोग में लिए जाएं, उन्हें विहित प्राधिकारी (एसडीएम) से अनुमति प्राप्त करनी होगी। अनुमति पत्र दो भागों में होगा, जिसका एक भाग वाहन स्वामी को हमेषा वाहन के साथ रखना होगा एवं दूसरा भाग वाहन के विण्डो स्क्रीन पर चिपकाना होगा।

ग्राम पंचायत झायडा में मषीन में ट्रायल वोट डालकर आमजनो ने सीखा कैसे डालते है वोट
      
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 21 अक्टूबर 2019 की जानकारी दी जा रही है। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने के लिये मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी देने के लिए आज ग्राम पंचायत झायडा एवं अन्य गांवो के मतदान केन्द्रो पर ईवीएम और वीवीपैट मषीन से वोट डालने का प्रषिक्षण दिया गया। मतदाताओ को बताया गया कि मतदान प्रकोष्ठ मे प्रवेश करते समय पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए तैयार करेंगे। बैलेट यूनिट मे अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम, चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाइट लाल जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसके बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को ग्लास मे से देखा जा सकता है। बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। वोटिंग मषीन पर मतदाताओं ने ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर, ट्रायल वोट डालकर व्हीव्हीपीएटी मशीन में देखा की उनका वोट किसे मिला है एवं वोटिंग प्रक्रिया को समझा।

झाबुआ षहर में 29 सितम्बर को चार घंटे विद्युत प्रदाय बंद रहेगा

झाबुआ । कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कंपनी झाबुआ ने बताया कि 29 सितम्बर 2019 रविवार को बिलिडोज स्थित 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र में आवष्यक रख रखाव 33 के.व्ही लाईन मेटेंनेंस एवं अन्य तकनीकि कार्यो के लिये प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक षहर के 11 के व्ही फिडरों सर्किट हाउस एवं मारूति नगर का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। इस अवधि के दौरान इन फिडरों से जूडे ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस पेडो की हटाई का कार्य किया जावेगा जिसके कारण गोपाल कालोनी, राजगढ नाका, बसंत कालोनी, आॅफिसर कालानी, ब्लाॅक कलोनी, मोजीपाडा, पुलिस कंट्रोल रूम, मारूति नगर, हाउसिंग बोर्ड, लक्ष्मी नगर, कैलाष मार्ग, रामदास कालोनी, सिद्धेष्वर कालोनी, विवेकानंद कालोनी, एल.आय.सी. कालोनी, सुखदेव विहार कालोनी इत्यादि क्षैत्र प्रभावित होगे। सहायक यंत्री उमाषंकर पाटीदार द्वारा बताया गया कि कार्य की आवष्यकतानुसार विद्युत का प्रदाय घटाया या बढाया जा सकता है।

01 अक्टूबर 2019 को ‘‘अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस‘‘ के अवसर पर स्वास्थ्य षिविर लगाया जायेगा

झाबुआ । 01 अक्टूबर 2019 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय झाबुआ में विषेष स्वास्थ्य षिविर का आयोजन प्रातः 09 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक किया जावेगा। जिसके अंतर्गत षिविर में आये वृद्ध मरीजो का निःषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार एवं दवां उपलब्ध कराई जावेगी।

स्वास्थ्य संचालक इन्दौर ने भ्रमण कर देखी जिले की व्यवस्थाऐ

jhabua news
झाबुआ । क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएॅ इन्दौर डाॅ जे एस अवासिया द्वारा जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं जिला चिकित्सालय में प्रसूती वार्ड, एसएनसीयू, आकस्मिक सेवाए,स्टोर, ओपीडी का निरीक्षण किया और विकासखण्ड रामा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भ्रमण कर आवष्यक सेवाओं को हितग्राहियों कैसे सुगम्य तरीके से उपलब्ध करवाई जा सके इस संबंध में निर्देष दिये गये। जिले में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य के समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की गतिविधियों के सुचारू संचालन के निर्देष दिये गये। बैठक में डाॅ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा वर्तमान में संचालित सद्यन टीकाकरण्ण सुदृणीकरण पहल की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया व अन्य कार्यक्रम अधिकारियों से चर्चा की गई। बैठक में डाॅक्टर जीएस अवासिया जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ एस एस गडरिया जिला स्वास्थ्य अधिकारी, श्री आर आर खन्ना जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्री जितेन्द्र बद्येल, मलेरिया कंसलटेंट, श्री राकेष अजनार जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्री सोनल निमा एम एंड ई अधिकारी इत्यादि उपस्थित रहंे।

जिले में प्रषिक्षण लेने आये अधिकारियों को कलेक्टर श्री सिपाहा ने बताई प्रषासनिक प्रकिया

jhabua news
झाबुआ । प्रषासनिक एकेडमी भोपाल में प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे प्रषिक्षु अधिकारियों को झाबुआ जिले में भ्रमण के बाद कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने प्रषासनिक प्रक्रिया से अवगत कराया। प्रषिक्षु अधिकारियों ने जिले के सभी 6 ब्लाॅको का भ्रमण कर जिले के बारे में अपने अनुभव कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा से साझा किये। उन्होंने जिले के पारम्परिक भोजन दाल-पानीये एवं चटनी की प्रषंसा की। उन्होंने जिले में चल रहे कार्यो के बारे में भी फीडबेक दिया। जिले में एडीसनल सीईओ श्री दिनेष वर्मा ने अधिकारियों को जिले का भ्रमण करवा कर जिले से अवगत करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं: