रांची, पांच सितंबर, चतुर्थ झारखंड विधानसभा का सत्रहवां विशेष सत्र 13 सितंबर से आहूत किया गया है। विशेष सत्र नवनिर्मित विधानसभा भवन में होगा जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 सितंबर को करेंगे। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी संवाददाताओं को दी। मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में आज यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला किया गया । मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार झारखंड विधानसभा का सत्रहवां विशेष सत्र 13 सितंबर 2019 को आहूत किए जाने संबंधी औपबंधिक कार्यक्रम को आज स्वीकृति दी गई। झारखंड राज्य के गठन से लेकर अब तक झारखंड विधानसभा लेनिन हॉल एचईसी रांची में संचालित थी। वर्ष 2014 में राज्य में नयी सरकार के गठन के बाद रांची के धुर्वा नगड़ी ग्राम कुटे में झारखंड विधानसभा के नए भवन का निर्माण किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि अब यह निर्माण कार्य पूरा हो गया है, जिसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री 12 सितंबर 2019 को करेंगे। इस नए विधानसभा भवन के उद्घाटन के उपरांत नए भवन में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने को मंत्रिपरिषद ने अपनी मंजूरी दी है।
गुरुवार, 5 सितंबर 2019

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 13 सितंबर से
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें