चेन्नई, 16 सितंबर, मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एमडीएमके) प्रमुख वाइको ने सोमवार को आरोप लगाया कि कश्मीर को एक जेल में बदल दिया गया है और कहा कि वह उचित समय आने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला से मिलने जाएंगे, जो इस समय नजरबंद हैं। इससे पहले वाइको ने उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर कहा था कि अब्दुल्ला को न्यायालय के सामने पेश किया जाए। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि इस याचिका पर 30 सितंबर को सुनवाई होगी। एमडीएमके प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा कि उनके अधिवक्ता अजमल खान ने शीर्ष अदालत के सामने “आश्चर्यजनक और अकाट्य सबूत” रखे। एक सवाल के जवाब में वाइको ने कहा, “कश्मीर को एक कारागार बना दिया गया है। सबसे पहले कश्मीरी लोगों को खुली हवा में सांस लेना चाहिए। ये पहला लक्ष्य है। मैं उचित समय पर फारूक अब्दुल्ला के श्रीनगर स्थित घर पर उनसे मिलने जाऊंगा।” शीर्ष अदालत में दायर अपनी याचिका में उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि उच्चतम न्याायलय में न्याय होगा।” उनके अधिवक्ता ने न्यायालय में कहा कि अब्दुल्ला को पार्टी के एक सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था और उन्होंने आने की सहमति भी दी थी। हालांकि अब्दुल्ला से संपर्क नहीं हो सका और उनके ठिकाने का पता भी नहीं चल सका। इससे पहले दिन में शीर्ष अदालत ने वाइको की याचिका पर केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से जवाब मांगा। फारूक अब्दुल्ला को जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया है।
मंगलवार, 17 सितंबर 2019
कश्मीर को एक कारागार बना दिया गया है : वाइको
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें