मधुबनी : मिथिला के छात्र-छात्रा व छात्रहित हेतु सदैव संघर्षरत 'एमएसयू' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 सितंबर 2019

मधुबनी : मिथिला के छात्र-छात्रा व छात्रहित हेतु सदैव संघर्षरत 'एमएसयू'


मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक : 24-09-2019 को  मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा एक बैठक का आयोजन मधुबनी स्थित कार्यालय में हुआ । इस बैठक में अगामी छात्र संघ चुनाव में संदर्भ में व्यापक रूप से चर्चा हुआ । मधुबनी के सभी कॉलेजों में मजबूती से  लड़ने का निर्णय लिया । बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता शशि अजय झा संबोधित करते हुए कहा कि एमएसयू लगातार छात्रहित हेतु संघर्षरत है । छात्र अदालत के माध्यम से छात्र-छात्रा के समस्याओं का निदान करते आई है । संघर्ष के बदौलत स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री ससमय दिलवाने का काम किया है । वहीं दीक्षांत समारोह में मिथिला के पारंपरिक परिधान को शामिल करवाया । कैम्पस में सक्रियता से छात्र-छात्राओं के रिजल्ट - परीक्षा व अन्य समस्याओं को उठाते आ रही है । MSU मिथिला विश्वविद्यालय के नवनिर्माण हेतु संघर्षशील है । हम LNMU को केंद्रीय विश्वविद्यालय , मूलभूत सुविधा से वंचित छात्र-छात्राओं के बीच मज़बूती के साथ खड़े है ।  इस बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता विद्या भूषण राय  , मुख्य चुनाव प्रभारी सागर नवदिया,  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुकुमदेव यादब व शाहनवाज अहमद , राष्ट्रीय संगठन मंत्री राघवेंद्र रमण , बिहार प्रभारी प्रियरंजन पांडेय , प्रवेश झा , राजन झा,अविनाश सत्यपति,रणधीर झा,सुजीत कुमार भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: