बेंगलुरु, 27 सितंबर, केन्द्रीय मंत्री कीरेन रीजीजू ने शुक्रवार को कहा कि उनके गृह राज्य अरुणाचल प्रदेश से सटी भारत-चीन सीमा पर पूर्ण शांति है। उन्होंने कहा, ‘‘कोई दिक्कत नहीं है। सीमा पर शांति है।’’ हालांकि, उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हमारी सेना, हमारे सीमा सुरक्षा बल जमीन की प्रत्येक इंच का ध्यान रख रहे हैं।’’ इस महीने की शुरुआत में अरुणाचल प्रदेश से भाजपा सांसद तापिर गाओ ने दावा किया था कि चीनी सैन्य टुकड़ी ने अरुणाचल प्रदेश के सुदूर अंजाव जिले में घुसपैठ कर चांगलगाम क्षेत्र में किओमरु नाले पर पुल बनाया। हालात की जानकारी देते हुए रीजीजू ने कहा, ‘‘जहां सीमा स्पष्ट नहीं है, अगर उनकी सेना भीतर आती है तो, हम उसे घुसपैठ कहते हैं। जब हमारी सेना उनकी ओर जाती है, तो वे घुसपैठ कहते हैं।’’ भारत और चीन के बीच करीब 4,000 किलोमीटर की अस्पष्ट सीमा है। चीन दावा करता है कि अरुणाचल प्रदेश दक्षिण तिब्बत का हिस्सा है।
शनिवार, 28 सितंबर 2019

कोई दिक्कत नहीं, भारत-चीन सीमा पर पूर्ण शांति : कीरेन रीजीजू
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें