बिहार : टल गया बड़ा संकट, मौसम विभाग ने बिहार को वार्निंग जोन से बाहर किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 सितंबर 2019

बिहार : टल गया बड़ा संकट, मौसम विभाग ने बिहार को वार्निंग जोन से बाहर किया

rain-alert-out-of-bihar
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) बिहार के ऊपर से बड़ा संकट टल गया है। मौसम विभाग की तरफ से सोमवार की शाम जारी किए गए वेदर बुलेटिन के मुताबिक बिहार में अब भारी बारिश की संभावना खत्म हो गई है। मौसम विभाग ने जो अपडेट जारी किया है उसके मुताबिक बिहार में कुछ जगहों पर हल्की और तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। 1 अक्टूबर के लिए जारी किए गए वेदर बुलेटिन के मुताबिक पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, असम, मेघालय में बहुत भारी बारिश और पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पांडिचेरी और केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।  मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए ताजा अपडेट में बिहार को वार्निंग जोन से बाहर कर दिया गया है। सामान्य तौर पर जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार के ज्यादातर जिलों में अभी हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का अपडेट बिहार के लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।

कोई टिप्पणी नहीं: