पूर्णिया : एसबीआई ने सामाजिक दायित्वों का निवर्हन करते हुए स्कूलों में 184 आलमीरा का किया वितरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 सितंबर 2019

पूर्णिया : एसबीआई ने सामाजिक दायित्वों का निवर्हन करते हुए स्कूलों में 184 आलमीरा का किया वितरण

sbi-awarded-social-walfare-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  : भारतीय स्टेट बैंक पूर्णिया प्रशासनिक कार्यालय के द्वारा जिले के स्कूलों के लिए 184 अालमारियों का वितरण किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय, पूर्णिया एवं क्षेत्रीय कार्यालय, कटिहार के द्वारा पूर्णिया एवं कटिहार जिले के विभिन्न स्कूलों के लिए अालमारियों का वितरण किया गया। कला भवन स्थित प्रशासनिक कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में संपन्न कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह ने की। उनके साथ स्टेट बैंक ज्ञानार्जन एवं विकास संस्थान के निदेशक सलिल चौधरी, सहायक महाप्रबंधक (सामान्य बैंकिंग), विजय कुमार लाल दास एवं सहायक महाप्रबंधक शैलेश कुमार एवं बैंक के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में एसबीआईएलडी के निदेशक सलिल चौधरी ने कहा कि कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व सदैव ही भारतीय स्टेट बैंक का हिस्सा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, राष्ट्रीय आपदाओं एवं गरीबों के लिए लगातार अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करता रहा है। बैंक समाज के वंचित एवं अल्प सुविधा प्राप्त सदस्यों के प्रति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। जिससे कि उनके विकास में एक प्रोत्साहक सामाजिक परिवर्तन लाया जा सके। अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि हमने समय समय पर गांवों, स्वयं सहायता समूहों, स्कूलों, अस्पतालों, धार्मिक/सामाजिक संस्थाओं आदि के उन्नयन के लिए कई तरह की सहायता दी है। पूर्व में भी आरबीओ द्वारा जिले के स्कूलों में पंखे, वाटर प्यूरिफायर आदि दिए गए हैं। अगले सप्ताह पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जाएगा तो इस अवसर पर यह हमारा छोटा सा सहयोग स्कूल के शिक्षकों के लिए है। भविष्य में भी हमारी स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रम करने की योजना है। जिन स्कूलों को सहायतार्थ आलमीरा प्रदान किए गए उनके प्राचार्य उक्त अवसर पर काफी प्रसन्न दिखाई दिए। एक स्कूल के शिक्षक ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पिछले दिनों स्कूलों की आधारभूत संरचना और शिक्षा के संदर्भ में बेहतरी के लिए सरकार एवं सरकारी संस्थाओं के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन अलमारियों से स्कूल के दस्तावेजों/किताबों आदि को सहेजने में सहायता मिलेगी। अन्य स्कूल के शिक्षकों ने भी स्टेट बैंक के साथ अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में पूर्णिया के अलावे कटिहार, जोगबनी, अररिया, फारबिसगंज के स्कूलों के प्राचार्य एवं विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधक भी मौजूद थे। सहायक महाप्रबंधक शैलेश कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: