सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 सितंबर 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 सितंबर

धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक भव्य  कार्यक्रमों के लिए राय परिवार रहा है समर्पित 
टाकीज सांस्कृति एवं सामाजिक संगठन का भव्य आयोजन अभिरूचि गरबा महोत्सव को लेकर सक्रिय है टीम  
sehore news
सीहेार। टाकीज सांस्कृति एवं सामाजिक संगठन के द्वारा आयोजित होने जा रहे अभिरूचि गरबा महोत्सव को लेकर समूह गरबा और एकल नृत्य प्रस्तुति देने वाले बालक बालिकाओं सहित युगल जोड़ों में उत्साह बना हुआ है। शहर में धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक भव्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रतिष्ठित राय परिवार समर्पित रहा है। माता जगदंबा के आशिर्वाद से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय,समाजसेवी स्वर्गीय मुकेश राय, वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय,विधायक सुदेश राय और निलेश राय,राजकुमार जायसवाल के द्वारा टाकीज सांस्कृति एवं सामाजिक संगठन की आधार शिला रखी गई। निरंतर वर्ष ०6 से राय परिवार लीसा टाकीज मैदान पर शहर के नागरिकों की सुख समृद्धी के लिए माता दुर्गा भवानी के  दरबार में भव्य अभिरूचि गरबा महोत्सव आयोजित कर रहा है। अभिरूचि गरबा महोत्सव में जहां शक्ति की भक्ति की जा रहीं  है वहीं शहर की उभरती प्रतिभाओं को भी कला प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है।  अभिरूचि गरबा महोत्सव में सम्मिलित होकर नृत्यकला प्रस्तुती देकर बालक बालिकाओं ने प्रदेश स्तर पर भी नाम कमाया है। यहीं कारण है की अभिरूचि गरबा महोत्सव के लिए क्रिसेंट ग्रीन और मैरिज गार्डन में आयोजित प्रशिक्षण में हिस्सा लेने के लिए बालक बालिकाओं और यूगलों में उत्साह देखा जा रहा है। क्रिसेंट ग्रीन और मैरिज गार्डन में आगामी 18 सितंबर बुधवार से प्रशिक्षण का शुभारंभ राय परिवार की मातृशक्ति और अभिरूचि गराबा महोत्सव आयोजन टीम सदस्यों के द्वारा मातारानी की विधिवत पूजा अर्चना कर किया जाएगा।  अभिरूचि गरबा महोत्सव के निलेश राठौर ने बताया की सामुहिक गरबा प्रतियोगिता में चयनीत सुपर आठ गरबा दल भव्य आकर्षक प्रस्तुति देंगे। अभिरूचि गरबा महोत्सव के लिए  प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाले बालक बालिकाओं को समिति के द्वारा तय फार्म भरकर  जमा करना है। प्रशिक्षण के लिए फामज़् लीसा टाकीज, हैल्दी योगा एवं फिटनेस सेंटर लुनिया चौराहा, सांस्कृतिक गिफ्ट कलेक् शन पलटन एरिया, पुंशी ट्रेडर्स हरदौललाल मंदिर, सनशाइन ब्यूटी पालर नेहरू कॉलोनी, नवरंग ड्रेस वाला, एचआर मार्ट इंग्लिशपुरा से प्राप्त किए जा सकते है। टाकीज सांस्कृति एवं सामाजिक संगठन के समाजसेवी अरूणा राय, मोहनी अग्रवाल, संध्या मोदी, वत्सला शर्मा  जिया कुशवाहा, प्रतिक्षा शर्मा,  सरीता कन्नौजियां, ज्योति राठौर एवं राजकुमार जायसवाल रिंकु, अक्षत कासट,नीलेश राठौर, पंडित सुमितेश्वर महाराज, अरूण राठौर, अमित अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, पुरषोत्तम शर्मा, रतनेश राठौर, देवेंद्र राजपूत, विनय दुबे, पवन पुंशी, पवन अग्रवाल, नवीन चौधरी, जागेश्वर नेमा, दीपक मेवाड़ा मनोज दुबे, मनोज श्रीवास्तव आदि ने शहर की प्रतिभाओं से अभिरूचि गरबा महोत्सव में हिस्सा लेने की अपील की है। 

नेशनल लोक अदालत दिनांक 14.09.19 में सीहोर जिले मे एक दिन में 85 लाख से अधिक राशि का अवार्ड पारित किया गया, लगभग 180 लोग हुए लाभांवित। 

माननीय सर्वोच्च न्यायालय एंव माननीय मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय जिला एंव सत्र न्यायाधीश एंव अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय सीहोर एंव जिले की समस्त तहसीलों में आज दि0 14.09.19 को प्रातः 10ः30 बजे जिला न्यायालय परिसर में देवी सरस्वती की प्रतिमाॅ के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एंव न्यायालय परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी की प्रतिमाॅ पर पुष्प माला अर्पित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। गरिमामय कार्यक्रम मंें जिला एंव सत्र न्यायाधीश एंव अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर श्री राजवर्धन गुप्ता, विशेष न्यायाधीश श्री अफसर जावेद खान, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुश्री नीना आशापुरे, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश सुश्री अनीता बाजपेयी, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश श्री विजय चंद्रा, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती स्मृतासिंह ठाकुर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के. नागौत्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री शिवलाल केवट एंव न्यायाधीशगण श्री जफर इकबाल, श्री युगल रघुवंशी, श्रीमती किरण तुमराची, कु. रीनी खान, श्री भारतसिंह रघुवंशी एंव ट्रेनी जज सुश्री रिचा भटेजा, के.शिवानी उपस्थित रहे। अभिभाषक संघ सीहोर के अध्यक्ष श्री शरद जोशी एंव सचिव श्री लखन परमार तथा मुख्यालय सीहोर के अधिवक्तागण एंव न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे। नेशनल लोक अदालत में जिला एंव सत्र न्यायाधीश एंव अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर श्री राजवर्धन गुप्ता द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर समस्त विभागों एंव उपस्थित जनसमूह और पत्रकारो को लोक अदालत को सफल बनाने हेतु योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया। नेशनल लोक अदालत में 14 क्लेम प्रकरणों का निराकरण किया जाकर 19,93,000/- रूपये का अवार्ड पारित किए गए। इसी प्रकार एर्न.आइ. एक्ट के 85 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिनमें 60 लाख रूपये का लाभ परिवादियों को प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त 38 वैवाहिक प्रकरण, 09 व्यवहार प्रकरण, 16 आपराधिक प्रकरण निराकृत किये गये। वैवाहिक प्रकरणों में 05 लाख रूपये के आदेश पारित किये गये।   नेशनल लोक अदालत में विद्युत चोरी से सम्बंधित रखे गए 161 प्रकरणों मे से 30 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिनसे 1,63,858/- रूपये की राजस्व प्राप्ति हुई।  नेशनल लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन प्रकरण 9979 रखे गए थे जिनमें से 335 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर 37,03,920/- रूपये की वसूली हुई। नेशनल लोक अदालत में भारी संख्या में प्रकरणों के निराकरण में पक्षकारों एंव अभिभाषक की उत्सुकता देखी गई। अधिकांश पक्षकार अपने प्रकरण का निराकरण समझौते के माध्यम से होने से चैहरे पर मुस्कान लेकर बिदा हुए। 

सलकनपुर मेले की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न

sehore news
मां विजयासन धाम सलकनपुर में नवरात्र मेले की व्यवस्था को लेकर शनिवार को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक ली जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। बैठक से पूर्व कलेक्टर श्री अजय गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ मेला स्थल का निरीक्षण किया गया। बैठक के दौरान पार्किंग, जल, साफ-सफाई, पर्याप्त बिजली व्यवस्था बनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, कंडम वाहन और गैस से चलने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के साथ हेल्थ कैंप लगाने पर भी विचार विमर्श किया गया। वहीं आंवलीघाट में जिला सेनानी, होमगार्ड, वोटर बोर्ड लगाना, आंवलीघाट में पार्किंग स्थल बनाना, गोताखोर का इंतजाम करना सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसके साथ ही आंवलीघाट और नवरात्र में अधिक से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती भी की जाएगी। इस दौरान जिले के बाहर से भी पुलिस बल बुलाया जाएगा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, अनुविभागीय अधिकारी बुदनी श्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि शारदीय नवरात्र में मां विजयासन सलकनपुर में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। नवरात्र के एक दिन पहले भूतड़ी अमावस्या पड़ने से ऐतिहासिक तीर्थ स्थल आंवलीघाट में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के जमा होने का अनुमान है।

पार्किंग स्थल का किया जाएगा विस्तार
नवरात्र में ऊपर मंदिर पर और नीचे मेला ग्राउंड के अलावा अब हेलीपेड के पास भी पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। वहीं ऊपर मंदिर के पास टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों के लिए अलग से पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे।

रहेगी पानी की पर्याप्त व्यवस्था
नवरात्र में पेयजल के लिए अलग से दो पंप स्थापित किए जाएंगे। इससे पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। वहीं करीब 10 चलित शौचालय भी स्थापित किए जाएंगे। सीढ़ी मार्ग पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए अतिक्रमण विरोधी दस्ता भी सघन चेकिंग में रहेगा। जहां अनावश्यक जो दुकानें लगेगी, उन्हें हटाया जाएगा। वहीं मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।

भीड़ पर दर्शन के लिए होगा वन-वे
नवरात्र में अगर माता के भक्तों की अपार भीड़ होती हैं तो सीढ़ी मार्ग को वनवे किया जाएगा। इस मार्ग से केवल श्रद्धालु ही माता के दर्शन के लिए पहुंचेंगे और उन्हें वापस इस मार्ग से नहीं आने दिया जाएगा। उन्हें नीचे आने के लिए वाहन मार्ग से आना होगा। इसके लिए श्रद्धालुओं को तीन किमी की यात्रा पैदल करना पड़ेगी। वाहन मार्ग पर वाहनों की संख्या अधिक होने पर उन्हें किस्तों में दर्शन के लिए भेजा जाएगा।  

लगाए जाएंगे हेल्थ कैंप
नवरात्र में आने वाले भक्तों के लिए मंदिर परिसर में हेल्थ कैंप लगाएं जाएंगे। वहीं एक एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी। ऐसे में श्रद्धालुओं को चिकित्सा की आवश्यकता पड़ने पर तत्काल रूप से डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।

कलेक्टर ने किया आंवलीघाट का निरीक्षण
नवरात्रि के दौरान 28-29 सितंबर को आंवलीघाट में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए कलेक्टर ने श्री अहिरवार को निर्देशित किया कि नदी में से पानी लिफ्ट करके नल द्वारा नहाने की व्यवस्था कराएं इसमें महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की जाए। साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

लोक अदालत में लगभग 180 लोग हुए लाभांवित एक ही दिन 85 लाख से अधिक राशि का अवार्ड पारित किया  

sehore news
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन में शनिवार को मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन कर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री अफसर जावेद खान, प्रान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुश्री नीना आशापुरे, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश रुश्री अनीता बाजपेथी, दितीय अपर जिला न्यायाधीश श्री विजय चंद्रा, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती स्मृतासिंह ठाकुर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के. नागौत्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री शिवलाल केव्ट एवं न्यायाधीशगण श्री जफर इकबाल, श्री युगल रघुवंशी, श्रीमती किरण तुमराची, कु. रीनी खान, श्री भारतसिंह रघुवंशी एंव ट्रेनी जज सुश्री रिचा भटेजा, के शिवानी उपस्थित थ। अभिभाषक संघ सीहोर के अध्यक्ष श्री शरद जोशी एंब सचिव श्री लखन पसमार तथा मुख्यालय सीहोर के अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित थे। नेशनल लोक अदालत में जिला एंव सत्र न्यायाधीश एंव अध्यक्ष जिला विधिक रेवा प्राधिकरण सीहोर श्री राजवर्धन गुप्ता द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर समस्त विभागों एवं उपस्थित जनसमूह और मीडिया को लोक अदालत को सफल बनाने हेतु योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया। नेशनल लोक अदालत में 14 क्लेम प्रकरणों का निराकरण किया जाकर 19.93,000/- रूपये का अवार्ड पारित किए गए इसी प्रकार एन.आई. एक्ट के B5 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिनमें 60 लाख रूपये का लाभ परिवादियों को प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त 38 वैवाहिक प्रकरण, 09 व्यवहर प्रकरण, 16 आपराधिक प्रकरण निराकृत किये गये वैवाहिक प्रकरणों में 05 लाख रूपये के आदेश पारित किये गये। नेशनल लोक अदालत में विद्युत चोरी से सम्बंधित रखे गए 161 प्रकरणों में से 30 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिनसे 1,63.858/ रूपये की राजस्व प्राप्ति हुई। नेशनल लोक अदालत नें प्री-लिटिंगेशन प्रकरण 9979 रखे गए थे जिनमें से 335 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर 37 03.920 /- रूपये की वसूली हुई। नेशनल लोक अदालत में बड़ी संख्या में प्रकरणों के निराकरण में पक्षकारों एंव अभिभाषक की उत्सुकता देखी गई। अधिकांश पक्षकार अपने प्रकरण का निराकरण समझौते के माध्यम से होने से चैहरे पर मुस्कान लेकर बिदा हुए।

जिले में अब तक 1538.9 मि.मी. औसत वर्षा  

जिले में आज 14 सितंबर, 2019 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 50.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 1538.9 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 854.3  मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में  सीहोर में 26.2, श्यामपुर में 19, आष्टा में 77, जावर में 63, इछावर में 84, नसरुल्लागंज में 65, बुधनी में 10, रेहटी में 57.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 1835.4, श्यामपुर में 1415, आष्टा में 1501, जावर में 1094.9, इछावर में 1540, नसरूल्लागंज में 1795, बुधनी में 1451 तथा रेहटी में 1678.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 1203.2, श्यामपुर में 901, आष्टा में 799, जावर में 665.3, इछावर में 880, नसरूल्लागंज में 565.2, बुधनी में 865 तथा रेहटी में 956 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।

जवाहर नवोदय विद्यालय में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रभारी प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि नवोदय विद्यालय श्यामपुर में प्रवेश परीक्षा सत्र 2020-21 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आवेदन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं इच्छुक छात्र 30 सितंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 11 जनवरी 2020 को संपन्न होगी। सत्र 2020-21 में कक्षा 5 वीं के वही छात्र आवेदन के पात्र होंगे जो सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत हैं। अभ्यर्थी जिस नवोदय विद्यालय में आवेदन कर रहा है उसे उसी जनपद के सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय के सत्र 2020-21 के कक्षा 5 वीं का छात्र होना आवश्यक है। अभ्यर्थी की जन्मतिथि 1 मई 2007 से 30 अप्रैल 2011 के मध्य होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि परीक्षा का प्रारुप और विस्तृत जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (www.navodaya.gov.in) या जवाहर नवोदय विद्यालय श्यामपुर की वेबसाइट (www.nvsadmissionclassix.in) का अवलोकन करें।

‘‘हिन्दी दिवस का आयोजन’’

चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में महाविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर डॉ.आशा गुप्ता प्राचार्य की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया गया। तत्पश्चात हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.पुष्पा दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया। विभागाध्यक्ष डॉ.पुष्पा दुबे ने अतिथियों के परिचय देने के साथ उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे महाविद्यालय के शोध केन्द्र में उड़िया भाषी होने के बाद भी शोधार्थी द्वारा हिन्दी में शोध कार्य करना एक गौरव की बात है, इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया के कारण हिन्दी का विस्तार तेजी से हो रहा है। आज हर कार्य हिन्दी के माध्यम से कर सकते हैं। मुख्य वक्ता कथाकार पंकज पुरोहित सुबीर ने कहा कि हिन्दी हमेशा से ही हमारी मुख्य भाषा रही है। हिन्दी में लिखना, बोलना सम्मान की बात है। आज के जनमानस की मानसिकता यह बन गई है कि हिन्दी आती तो सबको है, विशेषकर दक्षिण भारत में। लेकिन बोलना कोई नही चाहता। फिल्मों में स्क्रिप्ट रोमन हिन्दी में लिखी जाती है जबकि मैंने देवनागरी हिन्दी में फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी। पूर्व प्राचार्य डॉ. रामप्यारी धुर्वे ने कहा कि हिन्दी एक समृद्ध भाषा है जिसकी अनेकों बोलियां है। जिन बोलियों का व्यावहारिक प्रयोग लाखों, करोड़ों लोग करते है। इस प्रकार कहा जाए तो हिन्दी एक संयुक्त परिवार है। जो एक बड़े संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। आज विश्व के अनेकों देशों में पठन-पाठन हो रहा है। हजारों विद्यार्थी शोध कर रहे है। जिस प्रकार महासागर में आकर अनेकों नदियां मिलती हैं उसी प्रकार हिन्दी में सेकड़ों बोलियां मिलती है। डॉ. राजकुमारी शर्मा ने कहा कि हिन्दी हमारी राष्ट्रीय अस्मिता की भाषा है जो हमे अपने संस्कारों से जोड़ती हैं, हिन्दी संस्कृति की भाषा है। आज हमें हिन्दी के व्यापक प्रचार-प्रसार का संकल्प लेना होगा। आज हम अपने उन महान साहित्यकारों को भी याद करते है, जिन्होंने हिन्दी की यात्रा को यहां तक पहुंचाया है। कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.आशा गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि हिन्दी हमारे देश की राजभाषा है। हिन्दी के माध्यम से हम अपने विचारों को अच्छे से अभिव्यक्त कर सकते है। हमारे प्रधानमंत्री जी विदेशों में भी अपनी बात हिन्दी में ही रखते है जिसे पूरा विश्व सुनता है। इससे हिन्दी का प्रसार क्षेत्र बढ़ रहा है। हिन्दी भाषा हमारे समाज का दर्पण है, हिन्दी हमारे अस्तित्व की भाषा है मानवीय संवेदना की भाषा है जो हमें आगे बढ़ने में मदद करती है। वर्तमान हिन्दी के साहित्यकारों का साहित्य हमें हमारी संवेदनाओं से जोड़ता है। जैसे कवि हरिओम पंवार की कविताएं हमारे अंदर ओजपूर्ण भाव पैदा करती हैं। कवि कुमार विश्वाश की कविताएं हमे राष्ट्रीय चेतना से जोड़ती है। यही काम स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान भी हिन्दी के कवियों की कविताओं ने भी किया। हिन्दी में शोधरत छात्रा सागरिका मोहन्त ने हिन्दी और उड़िया भाषा के अन्तर्सम्बन्ध पर प्रकाश डाला। उड़िया और हिन्दी भाषा की व्याकरणिक विशेषताओं का उल्लेख किया। हिन्दी भारत के सभी प्रांतों की क्षेत्रीय भाषाओं को लेकर आगे बढ़ रही है। कार्यक्रम का संचालन डॉ.सुशीला पटेल, प्राध्यापक हिन्दी ने किया। आभार डॉ. कमलेश सिंह नेगी सहायक प्राध्यापक हिन्दी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शैक्षणिक अशैक्षणिक स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे॥

कोई टिप्पणी नहीं: