दुमका : समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए केंद्र व राज्य कृत संकल्पित: डाॅ लुईस मराण्डी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 सितंबर 2019

दुमका : समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए केंद्र व राज्य कृत संकल्पित: डाॅ लुईस मराण्डी

sewa-se-samridhi-louis-marandi
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) प्रखंड कार्यालय दुमका में ’सेवा से समृद्धि की ओर’ कार्यक्रम का उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी के द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 23 सितंबर तक चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास, गृह प्रवेश, ले-आउट आदि का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। नई-नई योजनाओं के माध्यम से गरीबों को सशक्त किया जा रहा है। समाज के हर वर्ग का व्यक्ति कदम से कदम मिलाकर चल सके इसके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री हमेशा गरीबों की चिंता करते हैं तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करते हैं। राज्य सरकार ने गरीबी को खत्म करने का संकल्प लिया है। सेवा से समृद्धि की ओर कार्यक्रम के तहत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास गृह प्रवेश आदि कार्य किए जा रहे हैं। समृद्धि का दूसरा नाम ही खुशहाली है और इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है। समाज का कोई भी वर्ग विकास से वंचित नहीं रहे। यही सरकार की सोच है। हर जरूरतमंदों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है । योग्य लाभुक को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इसे सुनिश्चित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दारुक वन की हृदय स्थली दुमका में बांस कारीगर मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन यहां के लोगों को नए रोजगार के अवसर प्रदान करने का कार्य करेगा। इस आयोजन में देश ही नहीं विदेश से भी लोग आएंगे। इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन दुमका जैसे शहर में होना सरकार के विकास की। प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सखी मंडल के दीदियों को करोड़ों रुपए की राशि दी है ताकि महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार आए वह भी आर्थिक रूप से सशक्त हो।उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर सरकार के गरीबी को दूर करने का संकल्प पूरा करने का कार्य करेंगे यह मुझे विश्वास है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण ने कहा कि आज पूरे राज्य में इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित जितने भी योजनाएं हैं उनका एक साथ उद्घाटन शिलान्यास लेआउट आदि का कार्य किया जा रहा है। जिले के सभी प्रखंडों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है उसकी जानकारी लाभुक तक पहुंचाया जा सके साथ ही सभी योजनाओं का उद्घाटन कर आम जनों को समर्पित की जा सके। उन्होंने कहा कि जितने भी योजनाओं का शिलान्यास हुआ है उसका क्रियान्वयन सही ढंग से कराना उसका लाभ आम जनों को मिले इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। 1 सप्ताह में पूरे जिले में 23000 आवासों का ले-आउट तैयार कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। 14वें वित्त आयोग से होने वाले कार्य यथा सौर ऊर्जा आधारित पेयजल आपूर्ति योजना, पेवर ब्लॉक आधारित सड़क निर्माण तथा स्ट्रीट लाइट योजना के कार्य को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य आपके जीवन के लिए नई रोशनी लाने का कार्य करेगा और विकास की ओर बढ़ने में मदद करेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत दिव्यांग जनों के बीच ट्राई साइकिल,दिव्यांग जनों के बीच श्रवण यंत्र ,दिव्यांग जनों के बीच बैसाखी,मनरेगा के तहत सिंचाई कूप, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास, जेएसएलपीएस के 558 सखी मंडल को बैंक लिंकेज कैश क्रेडिट लिमिट, जेएसएलपीएस के द्वारा जोहार परियोजना के तहत लाभ, स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोल्डन कार्ड, आपूर्ति विभाग द्वारा रसोई गैस,का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रखंड तथा जिला स्तर के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: