राकांपा सांसद सुप्रिया सुले डेंगू से पीड़ित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

राकांपा सांसद सुप्रिया सुले डेंगू से पीड़ित

supriya-sule-dengue-effected
मुंबई, 26 सितंबर, राकांपा नेता सुप्रिया सुले ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह डेंगू से पीड़ित हैं और डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। पुणे जिले के बारामती से लोकसभा सांसद सुले ने कहा कि हालांकि वह बीमार हैं लेकिन वह और उनकी टीम उनके क्षेत्र में बनी बाढ़ की स्थिति से निपटने और राहत से जुड़े कदम उठाने लिए सरकारी अधिकारियों से बातचीत कर रही है।  राकांपा प्रमुख शरद पवार की बेटी सुले ने कहा, ‘‘ हालांकि मुझे डेंगू है और डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है। मैं और मेरी टीम सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही है ताकि संबंधित क्षेत्र में राहत और पुनर्वास से संबंधित कार्यों में तेजी आए।’’  सुले ने बारिश संबंधित घटनाओं में हुई मौतों पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। पुणे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ आने और दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश के बाद करीब 10, 500 से ज्यादा लोगों को पानी भरी जगहों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

कोई टिप्पणी नहीं: