पटना,14 सितम्बर। आजकल तेरे मेरे प्यार की चर्चे हर जुब़ान पर नहीं पर तेरे और उनके काम की चर्चा हर जुब़ान पर राजन क्लेमेंट साह की होने लगी है। आज होली क्रास का पर्व है। इस समाज का प्रोविंशएल हाउस फेयर फील्ड कॉलोनी,दीघा घाट, पटना में है.गत दिनों ग था। यहां कि सिस्टर फिलो ने नेता जी को कॉल की। राउण्ड दी क्लॉक काम करने वाले नेता जी तत्काल सिस्टर जी की सेवा में हाजिर हो गए। आज पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर- 22 ए के वार्ड पार्षद श्री दिनेश जी के साथ होली क्रास कान्वेंट पहुंचे। कॉन्वेंट में पानी भराव को देखा।इसके बाद सिस्टर फिलो, वार्ड पार्षद दिनेश जी और खुद नेताजी बैठक की। इसके अलावे फेयर फील्ड कॉलोनी के रास्ते पर भी बात हुई। इन कार्यों को जल्द से जल्द शुरु करवाने का निश्चय किया गया। बाँसकोठी क्रिश्चियन कॉलोनी के निर्माण कार्यो का पार्षद जी के साथ मुआयना रविवार को किया जाएगा । कल रविवार 9:00 बजे से पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर-22 के वार्ड पार्षद दिनेश भाई के साथ बाँसकोठी क्रिश्चियन कॉलोनी मे बैठक की जाएगी। वहां पर मुख्यमंत्री जी के सात निश्चय के तहत जल नल योजना से घरों को जोड़ने का कार्यक्रम किया जा रहा है।
शनिवार, 14 सितंबर 2019

बिहार : वर्षा से कॉन्वेंट में जलभराव
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें