मासूम की मौत, परिजनों को बलि चढ़ाने की आशंका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 अक्तूबर 2019

मासूम की मौत, परिजनों को बलि चढ़ाने की आशंका

bali-doubt-uttar-pradesh
बांदा (उप्र), 28 अक्टूबर, फतेहपुर जिले में बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बाबूपुर गांव में एक बगीचे में जख्मी हालत में मिले तीन साल के मासूम की रविवार को मौत हो गयी । परिजनों ने बच्चे की बलि चढ़ाने की आशंका जाहिर की है।  बिंदकी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नंदलाल सिंह ने सोमवार को बताया कि बाबुपर गांव के राजेश पासवान का तीन साल का बेटा सूर्या शनिवार शाम अपने घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था। सिंह ने बताया कि वह रविवार दोपहर गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर एक आम के बगीचे में जख्मी हालत में मिला था। उसके गले और सीने में धारदार हथियार से वार किया गया था। परिजन उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए कानपुर ले गए, जहां इलाज के दौर उसकी मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है और कानपुर से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। मृत बच्चे के पिता राजेश पासवान के मुताबिक बच्चा जिस स्थान पर जख्मी हालत में पड़ा था, उसके कुछ दूरी पर लाल रंग का कपड़ा और कुछ पूजन सामाग्री भी मिली है। इससे लगता है कि किसी तांत्रिक ने उसकी बलि चढ़ाई है। कोतवाल सिंह ने मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: