जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने गत रात्री सड़क किनारे पड़ी एक विक्षिप्त युवती को ईलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेज दिया । *मानवता के प्रति इस नेक कार्य को लेकर बीडीओ श्री कुमार की सभी प्रशंसा कर रहे है ।विक्षिप्त युवती अभी तक अज्ञात है, जो हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर तिरिंग गांव मे सड़क किनारे रात को अकेले पड़ी थी इसकी जानकारी पोटका के बीडीओ कपिल कुमार को मिली तो उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवती को आस्पताल भेजवाने हेतू सारी व्यवस्था किया । इसके पश्चात पोटका सीएचसी की एंबुलेंस से जमशेदपुर भेजवा दिया । इस नेक कार्य में सीएचसी की डॉ अनुप मंडल ने अहम योगदान दिया. मौके पर सीओ बालेश्वर राम एवं पोटका थाना प्रभारी अशोक राम भी मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें