महाराष्ट्र में भाजपा ने 125 उम्मीदवारों की घोषणा की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 अक्तूबर 2019

महाराष्ट्र में भाजपा ने 125 उम्मीदवारों की घोषणा की


bjp-announce-125-name-for-maharashtra
नयी दिल्ली एक अक्टूबर, भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 125 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीश नागपुर दक्षिण - पश्चिम विधानसभा सीट पर पार्टी के उम्मीदवार होंगे । भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रुप दिया गया । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बैठक की अध्यक्षता की । बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह , परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तथा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने हिस्सा लिया । भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चन्द्रकांत दादा पाटिल कोथरुड सीट पर प्रत्याशी होंगे । पार्टी ने 12 वर्तमान विधायकों का टिकट काट दिया है जबकि 12 महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है । पार्टी ने शिवाजी और तिलक के वंशजों को भी उम्मीदवार बनाया है ।

कोई टिप्पणी नहीं: