विधानसभा चुनाव की दहलीज पर खड़े झारखंड में इस बार चुनाव आयोग ने वोटरों को झुंझलाहट या दूसरी परेशानी से राहत देने की पूरी तैयारी कर ली है
रांची:- विधानसभा चुनाव की दहलीज पर खड़े झारखंड में इस बार चुनाव आयोग ने वोटरों को झुंझलाहट या दूसरी परेशानी से राहत देने की पूरी तैयारी कर ली है। इस बार चुनाव में वोट डालने के लिए लाइन में लगने का लफड़ा खत्म कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की समय की कीमत का भान करते हुए इस बार चुनाव में टोकन आधारित व्यवस्था लागू करने की सहमति दी है। इस टोकन के मार्फत वोटर पोलिंग बूथ पर तय समय पर आकर अपना वोट डाल सकेंगे।
क्या है टोकन सिस्टम
बैंक, डाकघर और प्राय: प्राइवेट सेक्टर के कार्यालयों में लागू टोकन सिस्टम की तरह ही इस बार झारखंड चुनाव में भी वोटर टोकन लेकर निर्धारित समय पर अपना वोट डाल सकेंगे। मतदान के दिन मतदान केंद्रों में उमड़ने वाली वोटरों की भारी भीड़ के बीच महिलाओं, प्रसूता, बुर्जुगों और बीमार-तीमारदार लोगों को कतार में लंबे समय तक खड़े होने का वक्त नहीं होता। इस कारण से वे अपना वोट डाले बगैर ही वहां से चले जाते हैं। मतदान फीसद बढ़ाने के इस उपक्रम में अब आप टोकन सिस्टम के जरिये आप लंबी कतारों में खड़े होने से बच सकेंगे। टोकन लेकर निर्धारित समय पर अपना वोट डाल सकेंगे। इसके लिए आपको पोलिंग अफसर को बताना होगा। पोलिंग अफसर की सहमति मिलने के बाद कोई भी वोटर लाइन में खड़ा होने के बदले अपने घर जा सकेंगे। उनकी बारी के हिसाब से टोकन पर निर्धारित समयसीमा के अंदर वोटिंग कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें