वित्तीय मामलों में चूक से गड़बड़ा सकती है अर्थव्यवस्था : राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 अक्तूबर 2019

वित्तीय मामलों में चूक से गड़बड़ा सकती है अर्थव्यवस्था : राजनाथ

financial-fault-distroy-economy-rajnath
नयी दिल्ली, 01 अक्टूबर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्था में वित्तीय मामलों में बेहद अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है क्योंकि किसी भी तरह की अव्यवस्था से ‘हमारे पड़ोसी की तरह’ वित्तीय उथल-पुथल की स्थिति पैदा हो सकती है। श्री सिंह ने मंगलवार को यहां रक्षा लेखा विभाग के पुरस्कार वितरण समारोह को संबाेधित करते हुए पाकिस्तान का नाम लिये बिना कहा ,“ हमारा पड़ोसी वित्तीय कुप्रबंधन का जीता जागता उदाहरण है। ” उन्होंने कहा कि पड़ोस में अत्यधिक सैन्यीकरण और गलत नीतियों के चलते ऐसी स्थिति बन गयी है जिसमें किसी देश को आतंकी फंडिंग के लिए अंतर्राष्ट्रीय एजेन्सी द्वारा ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है और उसके प्रधानमंत्री को वैश्विक कार्यक्रम में जाने के वास्ते विमान की व्यवस्था करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आर्थिक मजबूती, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और पर्यावरण सुरक्षा के पहलुओं के चलते राष्ट्रीय सुरक्षा की धारणा ने बहुआयामी रूप ले लिया है। सरकार को बदलती परिस्थितियों के प्रति संवेदनशील बताते हुए उन्होंने कहा कि विकास की राह में आने वाली हर बाधा को हटाया जायेगा। वह सशस्त्र सेनाओं , वैज्ञानिकों और रक्षा विशेषज्ञों की जरूरतों, कार्य प्रणाली और उन्हें सुधारने के तरीकों के बारे में संबंधित लोगों के साथ विचार- विमर्श कर रहे हैं। दूर-दराज के क्षेत्रों में तैनात जवानों के कल्याण को ध्यान में रखने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए नियमों में सकारात्मक बदलाव किये जाने चाहिए और सफल माडल को आदर्श संचालन प्रोटोकोल के रूप में अपनाये जाने की जरूरत है। श्री सिंह ने रक्षा लेखा विभाग द्वारा विमान ईंधन के लेखे-जोखे के लिए ऑनलाइन प्रणाली विकसित किये जाने की सराहना की और कहा कि इससे पहले वर्ष में ही 21 करोड़ रूपये की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि विभाग 32 लाख से भी अधिक पेंशनधारियों को सुविधा दे रहा है और उनकी समस्याओं को सुलझा रहा है। रक्षा पेंशनधारियों के लिए अगले वर्ष तक व्यापक पेंशन पैकेज प्रणाली शुरू होने का विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इससे सैनिकों की पेंशन से संबंधित समस्याओं का समाधान एक डिजिटल प्लेटफार्म पर हो जायेगा। रक्षा लेखा के महानियंत्रक संजीव मित्तल ने विभाग सेे संबंधित पेंशन, विक्रेता भुगतान, बजट प्रबंधन, वेतन और भत्ते तथा नवाचार के बारे में विजन -2024 पेश किया। रक्षा मंत्री ने उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों को इस मौके पर पुरस्कृत भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं: