झाबुआ, 01 अक्टूबर, मध्यप्रदेश के झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के सिलसिले में पुलिस ने विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित प्रकरण दर्ज कर लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता गोपाल भार्गव के खिलाफ झाबुआ थाने मेें निर्वाचन अधिकारी अभय खराडी के प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस ने कल देर रात आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामला दर्ज कर लिया। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को यहां भाजपा प्रत्याशी भानु भूरिया ने नामांकनपत्र दाखिल किया था। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं की मौजूदगी में एक चुनावी सभा रखी गयी थी। इस सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशी श्री भूरिया को पाकिस्तान का प्रतिनिधि बता दिया था। इस मामले की शिकायत कांग्रेस नेताओं ने निर्वाचन आयोग से भी की थी। देर रात इसी टिप्पणी को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए यहां के निर्वाचन अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होगा।
मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019

झाबुआ : गोपाल भार्गव के खिलाफ मामला दर्ज
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें