अहमदाबाद, 02 अक्टूबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर यहां उनके ऐतिहासिक साबरमती आश्रम का दौरा कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। श्री मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वर्ष 1917 से 1930 (दांडी यात्रा तक) तक बापू का निवास स्थान तथा आजादी की लड़ाई से जुड़ी कई रणनीतियों का उद्गम स्थल रहे इस आश्रम में उनकी प्रतिमा पर सूत की माला से माल्यार्पण किया। उन्होंने आश्रम स्थित गांधीजी के मूल निवास हृदय कुंज का भी दौरा किया। उन्होंने आश्रम में बने गांधी जी के आधुनिक संग्रहालय का भी दौरा किया। उनके साथ राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी उपस्थित थे। आज शाम ही गुजरात के संक्षिप्त दौरे पर आये श्री मोदी का पहले यहां हवाई अड्डे पर सम्मान किया गया तथा बाद में वह सीधे साबरमती आश्रम आये और वहां लगभग 20 से 25 मिनट का समय बिताने के बाद साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचे जहां वह सरपंचों के महासम्मेलन में भाग लेंगे और इसके बाद यहां नवरात्रि के एक कार्यक्रम में शिरकत कर वापस नयी दिल्ली लाैट जायेंगे। वह सरपंचों के महासम्मेलन में भारत को विधिवत खुले में शौच से मुक्त भी घोषित करेंगे।
गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019
बापू की 150 वीं जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया ऐतिहासिक साबरमती आश्रम का दौरा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें