येदियुरप्पा ने कहा- नहीं मनेगी टीपू जयंती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

येदियुरप्पा ने कहा- नहीं मनेगी टीपू जयंती

no-tipu-anniversary-yeddyurappa
बेंगलुरु (आर्यावर्त संवाददाता) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने टीपू सुल्तान की जयंती को लेकर कहा कि हम सबकुछ हटाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि किताबों में उनके बारे में जो कुछ लिखा है उसे भी हटाने के बारे में सोचा जाएगा।येदियुरप्पा ने जुलाई में कन्नड़ और संस्कृति विभाग को टीपू जयंती नहीं मनाने का आदेश दिया था। इस आदेश को 29 जुलाई को कैबिनेट की बैठक में जारी किया गया था। इस फैसले को लेकर सियासी घमासान मच गया था। कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इसे लेकर भाजपा पर हमला करके उसे सांप्रदायिक पार्टी करार दिया था। पूर्ववर्ती मैसूर साम्राज्य के 18वीं सदी के विवादित शासक टीपू सुल्तान की जयंती पर आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह को कनार्टक की भाजपा सरकार ने 30 जुलाई को रद्द कर दिया था। राज्य में इस समारोह का आयोजन 2015 से हो रहा था। येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली सरकार ने सत्ता में आने के तीन दिन के अंदर ही टीपू की जयंती न मनाने का आदेश पारित किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: