जमशेदपुर : प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने पेश की सामाजिक दायित्व की मिसाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

जमशेदपुर : प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने पेश की सामाजिक दायित्व की मिसाल

police-administration-work-for-chhath
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) आस्था का महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर घाटों की साफ-सफाई एवं मरम्मति कार्य युद्धस्तर पर गुरुवार को शुरू हुआ। पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार एवं थाना प्रभारी शत्रुघ्न पासवान के नेतृत्व में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की टीम द्वारा श्रमदान कर हल्दीपोखर कमल तालाब स्थित छठ घाटों की साफ-सफाई एवं रास्ते का मरम्मति कार्य कर सामाजिक दायित्व का मिसाल पेश किया गया। प्रशासन द्वारा किये गए इस सामाजिक कार्य की सभी ने सराहना की। मौके पर उपस्थित मुखिया सुनील मुंडा एवं विजय बजरंग अखाड़ा हल्दीपोखर के लाइसेंसी रतन सोनकर ने कहा कि आस्था के महापर्व छठ को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा स्वयं छठ घाट पर पहुंचकर घाट की साफ-सफाई करना एवं व्रतियों के आने वाले रास्ते की मरम्मति करना इनकी सामाजिक भावनाओं को दर्शाता है, इसकी जितनी सराहना की जाय कम होगी। छठ घाट में गंदगी की सूचना मिलने पर आज सुबह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अन्य पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर घाटों से गंदगी,पत्थर एवं घास फूस को पानी से निकालकर हटाया। घाट तक पहुंचने के मार्ग पर डस्ट डालकर समतल किया गया। इस अवसर पर एएसआई गोंयदा उरांव,रतन सोनकर,अजय सिंह सहित कोवाली थाना के हवलदार व जवान उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: