रांची : वीवीआइपी व सरकारी अफसरों के वाहन पूजा पंडालों तक नहीं जाएंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 अक्तूबर 2019

रांची : वीवीआइपी व सरकारी अफसरों के वाहन पूजा पंडालों तक नहीं जाएंगे

vip-vehicle-will-not-go-puja-pandal-jamshedpur
रांची  (प्रमोद कुमार झा) मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी ने पूजा पंडाल तक वीवीआइपी सहित सरकारी अफसरों के वाहनों को ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसका पालन सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि अति विशिष्ट (वीवीआइपी) महानुभवों तथा सरकारी पदाधिकारियों द्वारा देवी दर्शन के लिए विभिन्न पंडालों का परिभ्रमण किया जाता है। इस क्रम में उनके द्वारा वाहनों के निर्धारित रूटों की अवहेलना कर पूजा पंडाल तक अपने वाहन ले जाने का प्रयास किया जाता है। इससे आमजनों को न सिर्फ काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, बल्कि उनमें इसका एक गलत संदेश भी जाता है। मुख्य सचिव ने सभी प्रमंडलीय आयुक्तों, उपायुक्तों, डीआइजी और एसपी को इस आशय का पत्र लिख निर्देश दिया है कि यह सुनिश्चित करें कि वीवीआइपी वाहन भी निर्धारित पार्किंग में ही खड़े किए जाएं। मुख्य सचिव ने कहा है कि दुर्गा पूजा के उत्सव को बिना किसी खलल के अंजाम तक पहुंचाना शासन और प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण काम होता है। लेकिन, कुछ बुनियादी बिन्दुओं पर कड़ाई से पालन किया जाए, तो वह आसान भी बन जाता है। इसके लिए 10 बिन्दुओं को रेखाकिंत करते हुए मुख्य सचिव ने कहा है कि पूजा के दौरान *ट्रैफिक रूट* का निर्धारण कर उसका कड़ाई से पालन कराएं। पूजा समितियों से समन्वय बनाए रखें तथा *शांति समिति का गठन और बैठक कर विधि व्यवस्था की रणनीति बना लें*। *सूचना और आपदा प्रबंधन तंत्र* का सुदृढ़ीकरण कर लें। जिला *नियंत्रण कक्ष और वायरलेस व्यवस्था* चाक-चौबंद बना लें। *सीसीटीवी* का अधिष्ठापन ससमय कर लें तथा थाने को उत्तरदायी बनाए। इसके साथ *सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई का समुचित प्रचार-प्रसार* भी करने का निर्देश दिया है मुख्य सचिव ने कहा है कि पूजोत्सव के दौरान प्रशासन अपनी रणनीति के अनुसार काम करे, साथ ही वह नजर भी आए। उन्होंने कहा है कि इसका सकारात्मक असर जहां आम लोगों पर पड़ेगा, वहीं अवांछित तत्व इससे हतोत्साहित होंगे। इसके लिए *लगातार पेट्रोलिंग करने तथा महत्वपूर्ण स्थानों पर स्टैटिक पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: