बिहार विधानसभा सत्र के प्रथम दिन आयोजित इस कार्यक्रम में ऐपवा ने यह भी मांग की कि बिहार में एक जेएनयू जैसा विश्वविद्यालय बनाया जाए.
पटना,22नवंबर. जवाहरलाल नेहरू विश्वविघालय के छात्रों के आंदोलन के समर्थन में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के बैनर तले पटना की सड़कों पर उतरीं महिलाओं ने कहा कि पुलिस दमन बंद करो और जेएनयू छात्रसंघ से वार्ता करो.वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बयान की जमकर निंदा करते हुए कहा कि जेएनयू छात्राओं को अपमानित करने वाले व्यक्ति काे मंत्री पद पर रहना बिहार के लिए शर्म की बात है.
बिहार में भी एक जेएनयू बनाने की मांग
जेएनयू के छात्रों के आंदोलन के समर्थन में आज पटना में महिलाएं सड़कों पर उतरीं.अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन( ऐपवा) ने पटना के कारगिल चौक पर मार्च व सभा आयोजित की जिसमें मांग की गई कि सरकार जेएनयू छात्रों के आंदोलन का दमन बंद करे, फीस वृद्धि वापस ले और हॉस्टल के नियमों में परिवर्तन कर छात्राओं पर नैतिक पहरेदारी की कोशिश बंद करे.बिहार विधानसभा सत्र के प्रथम दिन आयोजित इस कार्यक्रम में ऐपवा ने यह भी मांग की कि बिहार में एक जेएनयू जैसा विश्वविद्यालय बनाया जाए.
ऐपवा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत आंदोलन
पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में इंसाफ मंच और कोरस के प्रतिनिधि भी शामिल हुए सभा को संबोधित करते हुए ऐपवा की उपाध्यक्ष प्रो. भारती एस कुमार ने कहा कि जेएनयू में गरीब परिवारों के मेधावी बच्चे स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने का सपना पूरा कर पाते हैं .ऐसे छात्रों को प्रोत्साहित करने के बदले सरकार उनका रास्ता रोकने में लगी है. ऐपवा महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि इस विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों में 50% से अधिक लड़कियां हैं.उन्हें वंचित करनेवाले बेटी पढ़ाओ का नारा लगाने का ढकोसला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सस्ती शिक्षा सबको सुलभ कराने के बदले सरकार उच्च शिक्षा को सिर्फ अमीरों के लिए आरक्षित करना चाहती है. राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे ने कहा कि जिओ विश्वविद्यालय को 1000 करोड़ का अनुदान और जेएनयू में फीस वृद्धि मोदी सरकार की नियत बताने के लिए काफी है.राज्य सचिव शशि यादव ने कहा कि लड़कियों के लिए जेएनयू में जितना स्वस्थ माहौल है वैसा देश के शायद ही किसी विश्वविद्यालय में हो. सभा को पटना एनआईटी के पूर्व अध्यापक प्रो.संतोष कुमार, अर्थशास्त्री मीरा दत्त, ऐपवा नगर सचिव अनीता सिन्हा, अध्यक्ष मधु, आफ्शां जबीं, माधुरी गुप्ता,पूनम कुमारी, मंजू शर्मा, इंसाफ मंच की आस्मां खान,मुश्ताक अली समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें