विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 22 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 22 नवंबर

पं. नेहरू ने गांधी जी की आर्थिक संकल्पना को व्यवहारवादी रूख दिया - शशांक भार्गव

vidisha news
विदिशाः- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर विश्व शांति, अहिंसा, समानता, पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लेकर नईदिल्ली से जेनेवा (स्विट्जरलैंड) जा रही अंतरराष्ट्रीय ‘‘जय जगत पदयात्रा‘‘ पिछले 4 दिनों से विदिशा में विश्राम पर है। इन विश्राम दिवस में जय जगत यात्रा के संयोजक प्रसिद्ध गांधीवादी नेता राजगोपाल पीवी एवं उनके सहयोगी पदयात्रीगण स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचकर गांधी दर्शन पर व्याख्यान गीतों एवं संवाद के माध्यम से शांति समानता एवं अहिंसा को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं इसी क्रम में अपने विश्राम के अंतिम दिवस विधायक शशांक भार्गव के साथ पद यात्रियों के अलग-अलग दल प्रातः 8ः30 बजे से स्प्रिंगफील्ड स्कूल मगधम स्कूल कन्या शाला शेरपुरा ओलंपस स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर तलैया एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बरईपुरा पहुंचे जहां जय जगत पदयात्रा के सनी वो जो जालंधर भाई व कस्तूरी बहन ने जय जगत थीम गीत सुना कर छात्र छात्राओं को भावविभोर कर दिया एवं यात्रा के उद्देश्य व विवरण पर प्रकाश डाला। विधायक शशांक भार्गव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज दुनिया के कई देशों के पास युद्ध करने के लिए बड़ी संख्या में संहारक शस्त्र और बम मौजूद हैं लेकिन शांति समानता अहिंसा का संदेश देने के लिए गांधी दर्शन सिर्फ भारत के पास है उन्होंने इस पदयात्रा के माध्यम से गांधी संदेश को विश्व भर में फैलाने के प्रयासों की प्रशंसा की। एवं छात्र छात्राओं को बताया कि गांधीजी के सिद्धांतों पर चलते हुए ही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देश की आजादी के समय दो ध्रुवों में बटी दुनिया में शांति के लिए गुटनिरपेक्ष रहने का फैसला लिया और कई देशों को गुटनिरपेक्ष समूह में शामिल किया नेहरू जी की सार्वभौम वैश्विक दृष्टि थी उनकी सोच यही थी कि नए आजाद हुए देश में सहयोग और भाईचारे की भावना की जरूरत है तभी गरीबी अशिक्षा भुखमरी जैसी चुनौतियों से पार पाई जा सकती है पंडित नेहरू जी ने गांधीजी की आर्थिक संकल्पना को व्यवहारवादी रूख देते हुए देश के बड़े कारखानों, तकनीकी प्रगति और वैज्ञानिक सोच को समाविष्ट किया। इस अवसर पर विधायक भार्गव ने छात्र-छात्राओं से इतिहास पर सवाल जबाब किये थे जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर की छा़त्रा माधवी जैंन को सही जबाब देने पर 500 रू. की नगद राशि देकर पुरूस्कृत किया। इस अवसर पर जय जगत टीम के जय सिंह जादौन विश्वमित्र योगेश लाहौर (फ्रांस) बाबरिक (फ्रांस) स्थानीय कांग्रेस नेता वीरेंद्र पीतलिया, महेंद्र यादव, डॉक्टर शैलेंद्र कटारिया, अजय कटारे आदि ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया आज प्रातः 9ः00 बजे एस ए टी आई कॉलेज से यात्रा विदिशा का विश्राम समाप्त कर सांची की ओर रवाना होगी इस अवसर पर समस्त शहरवासी सादर आमंत्रित।

राजस्व अधिकारी की उपस्थिति में टीएचआर का भण्डारण

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिले में टीएचआर परिवहन एवं भण्डारित किए जाने संबंधी कार्य राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पादित किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकार श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि जहां भी टीएचआर परिवहन करने वाले वाहन पहुंचते है तो उनका मुआयना पहले राजस्व अधिकारियों से कराया जाता है साथ ही साथ भण्डारण स्थल तक टीएचआर रखने की व्यवस्था का कार्य भी राजस्व अधिकारियों के नेतृत्व में सम्पादित होता है गत दिवस सिरोंज परिवहन क्षेत्र के लिए प्रेषित किए गए टीएचआर का भण्डारण पूर्व उल्लेखित प्रक्रिया का पालन करते हुए कार्य पूर्ण किया गया है। 

स्वास्थ्य कार्यो की खण्ड स्तरीय समीक्षा बैठकें

नीति आयोग के मापदण्डों के अनुरूप जिले में क्रियान्वित स्वास्थ्य कार्यो की खण्ड स्तरीय समीक्षा बैठके आहूत करने की तिथियां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार के द्वारा जारी की गई है। उपरोक्त बैठके नियत तिथि को जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर दो बजे से आयोजित की गई है। जारी कार्यक्रम अनुसार कुरवाई, लटेरी, सिरोंज विकासखण्ड में क्रियान्वित स्वास्थ्य कार्यो की समीक्षा बैठक 25 नवम्बर को तथा बासौदा नटेरन एवं ग्यारसपुर विकासखण्ड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की समीक्षा बैठक एक साथ 26 नवम्बर को आयोजित की गई है। इन बैठकों में नीति इंडीकेटर की समीक्षा, मॉडल व्हीएचएसएनडी एवं स्केल अप योजना, गूगल शीट, मानिटरिंग पत्रक, आरसीएच पोर्टल एवं एमएमआईएस रिपोर्ट की समीक्षा, होम डिलेवरी स्टेटस, स्वास्थ्य संस्थाओं के भवनों का स्टेटस तथा आगामी दस्तक एवं मिशन इन्द्रधनुष योजना के क्रियान्वयन की रणनीति की समीक्षा की जाएगी। उपरोक्त बैठकों में अधीनस्थ सुपरवाईजरों को भी मौजूद रहने के निर्देश जारी किए गए है। 

प्रचार रथ से संदेश 

पुरूष नसबंदी पखवाडा आयोजन से संबंधितों को अवगत कराने के उद्वेश्य से हरे स्तर पर प्रचार-प्रसार संसाधनों का उपयोग स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जा रहा है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार रथ के माध्यम से नसबंदी के प्रति जनजागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। पुरूष नसबंदी पखवाडा 21 नवम्बर से शुरू हुआ है जो चार दिसम्बर तक जारी रहेगा। जिसमें पुरूष नसबंदी के लिए आसान उपायों जिससे परिवार कल्याण के उद्वेश्यों की प्राप्ति हो सकें से अवगत कराया जा रहा है वही शासन पुरूष नसबंदी आपरेशन कराने वाले हितग्राही को तीन हजार रूपए तथा प्रेरक को चार सौ रूपए देने की भी जानकारी दी जा रही है। पुरूष नसबंदी में किसी भी प्रकार की तकलीफ नही होती और ना ही किसी भी प्रकार का चीरा नही लगाया जाता है साथ ही सामान्य पुरूषों के अनुरूप नसबंदी पुरूष भी कार्यो का सम्पादन त्वरित कर सकते है। 

छात्रवृत्ति के आवेदन 26 तक अनिवार्यतः प्रस्तुत करें 

अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा सभी शासकीय अशासकीय महाविद्यालयों को जारी किए गए है। जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि ऐसे सभी शासकीय अशासकीय महाविद्यालय जिनके यहां छात्रवृत्ति के प्रकरण लंबित है। उन्हें पूर्व में 18 नवम्बर तक प्रकरण जमा कराने के निर्देश दिए गए थे किन्तु अंतिम तिथि तक जमा नही हुए ऐसे प्रकरण अब 26 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से जमा कराने की जबाबदेंही संस्था प्रमुखों को सौंपी गई है। छात्रवृत्ति पोर्टल पर कोई भी पूर्व वर्षो का आवेदन लंबित नही रहना चाहिए। समय सीमा पश्चात यदि कोई पात्र छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति से वंचित होती है तो उसकी पूर्ण जबावदेंही संस्था प्रमुख की होगी। नवीन सत्र 2019-20 की छात्रवृत्ति प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस हेतु आदिवासी वर्ग की छात्रवृत्ति एमपी टास पोर्टल के माध्यम से स्वीकृत की जानी है। इस हेतु प्रोफाइल पंजीकरण की कार्यवाही प्रचलित है। यदि उपरोक्त कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो टोल फ्री नम्बर 18002333951 पर शिकायत दर्ज कराकर अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते है।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण अयोग की बैच सात को  आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो ने मीडिया से संवाद स्थापित किया 

बाल अधिकारों के हनन की शिकायतों के निराकरण हेतु राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा सात दिसम्बर को बैच, केम्प का आयोजन विदिशा में किया जा रहा है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो ने आज जिला पंचायत के सभागार कक्ष में मीडिया से संवाद स्थापित कर आयोजन के उद्वेश्यों को रेखांकित किया। आयोगाध्यक्ष श्री कानूनगो ने बताया कि समेकित बाल संरक्षण येजनांतर्गत किशोर न्याय अधिनियम अंतर्गत बच्चों की समस्याएं यथा बालश्रम, एसिड अटैक, बाल भिक्षा वृत्ति, बाल शोषण, बाल देखरेख एवं संरक्षण, बच्चों की मृत्यु, आत्म हत्या, बच्चों की तस्करी, अपहरण, गुमशुदा बच्चे के अलावा बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन, बाल शिक्षा विवाह, पॉक्सो एक्ट इत्यादि की जानकारी मीडियाकर्मियों को दी। वही आयोजित होने वाली बैंच में इस प्रकार के प्रकरणों पर आयोग द्वारा सुनवाई कर निर्णय लिए जाएंगे से अवगत कराया।

नगद इनाम की घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने थाना कुरवाई में दर्ज अपराध क्रमांक 258/19 का फरार की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए पांच हजार रूपए नगद इनाम देने की घोषणा की है।  थाना कुरवाई में दर्ज अपराध क्रमांक 258/19 का लाफता आरोपी इंद्राज दांगी पुत्र तखत सिंह दांगी निवासी महादेव खेडी थाना पथरिया की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए पांच हजार रूपए  नगद देने की घोषण की गई है। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: