भाजपा ने जो कहा, वह किया : राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 नवंबर 2019

भाजपा ने जो कहा, वह किया : राजनाथ

bjp-did-what-it-said-rajnath
डालटनगंज 24 नवंबर, रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने आज कहा कि भाजपा ने जो कहा वह करके दिखाया है।श्री सिंह ने यहां पांडू में विश्रामपुर से भाजपा प्रत्याशी और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने जो कहा, वह किया है। अब पूरे देश में एक ही संविधान होगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर समेत पूरे देश में एक ही संविधान होगा। अयोध्या की भूमि पर अब भव्य राम मंदिर बनेगा। हमने चुटकी बजाकर तीन तलाक को समाप्त कर दिया।रक्षा मंत्री ने कहा कि नक्सल गतिधियों से काफी राहत मिली है। चुनाव में नक्सलियों की हरकतें थोड़ी बढ़ी हैं। लेकिन, कमीज की बटन खोल, बंदूक लेकर चलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने नक्सलियों को अपनी हरकतों से बाज आने की चेतावनी दी।

कोई टिप्पणी नहीं: