आदिवासियों को बार-बार केंद्र की भाजपा और रघुवर सरकार ने ठगा : हेमंत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 नवंबर 2019

आदिवासियों को बार-बार केंद्र की भाजपा और रघुवर सरकार ने ठगा : हेमंत

bjp-raghuvar-cheated-jharkhand-hemant-soren
रांची 16 नवंबर, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आदिवासियों की जमीन लूटने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि आदिवासियों को बार-बार केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं रघुवर सरकार ने ठगा और लूटा है।श्री सोरेन ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, “ यह भाजपा का डर है। आदिवासियों को बार-बार केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं रघुवर सरकार ने ठगा और लूटा है।“झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा, “यदि भाजपा आदिवासियों को उनकी आदिवासियत से दूर करने का प्रयास करेगी तो उसे मुंह की खानी पड़ेगी। यही सोचकर भाजपा अभी घड़ियाली आंसू बहा रही है। इनकी ठगी अब नहीं चल पाएगी।“उल्लेखनीय है कि श्री दास ने कल जमशेदपुर में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में कई जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा था कि सोरेन परिवार बताएं कि उसने राज्य के आदिवासियों के कल्याण के लिए आज तक क्या किया है। उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार ने आदिवासी और जनजातीय समुदाय के लोगों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया और अपना खजाना भरा है।भाजपा नेता ने आरोप लगाते हुऐ कहा था कि सोरेन परिवार ने रांची के सोहराय भवन की जमीन और पाकुड़ में 50 एकड़ जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार को अब आदिवासियों की जमीन पर अपने अवैध कब्जे को छोड़कर इस भूमि खंड को वास्तविक मालिकों को वापस कर देना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: