बिहार : शानदार ढंग से मनाया बाल दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 नवंबर 2019

बिहार : शानदार ढंग से मनाया बाल दिवस

childrenday-supaul
सुपौल,14 नवम्बर (आर्यावर्त संवाददाता) । इस जिले में रोमन कैथोलिक समुदाय द्वारा संचालित सेक्रेट हार्ट हाई स्कूल में आज शानदार ढंग से बाल दिवस मनाया।प्रारंभ में बच्चों को प्यार करने वाले भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप काजीटेन ओस्ता, लतौना पल्ली के पल्ली पुरोहित  फादर मैथ्यू और स्कूल के प्राचार्य  फादर विन्सेंट डी पौल उपस्थित रहे। इनके अलावे शिक्षकों में राखी, सोनम, स्वेता, किरण, नूतन, रीना, माग्दलेन, सुजाना, अंजिलिना, राम कुमार, रविकांत के साथ हजारों की संख्या में बालक व बालिकाएं थी। मौके पर शिक्षकों ने मेरा यह जीवन तेरे लिए है जीवन का सपना तेरे लिए है...नामक समूह गान पेश किए। इनमें राखी, सोनम,स्वेता,किरण,नूतन,रीना,माग्दलेन आदि थे। मैं नाचू आज छम छम ...नामक समूह नृत्य पेश किया गया।भर दो झोली ...नामक कव्वाली आदि मनमोहक कार्यक्रम टीचरों ने पेश किये।वहीं महिला टीचरों से पीछे नहीं रहे मेल टीचर ।रविकांत और राम कुमार स्क्रीट पेशकर बच्चों को हंसने के लिए मजबूर कर दिए।राखी नामक टीचर ने कहा कि आज हमलोग खूब मस्ती किए। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप काजीटेन ओस्ता ने कहा कि जिस उद्धेश्य से सेक्रेट हार्ट हाई स्कूल खोला गया है, उसका सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है।यहां के शिक्षक मूल्य आधारित शिक्षा देने में विश्वास करते हैं। यहां पर फादर सुभाष माइकल का जन्म हुआ है और इस स्कूल में पढ़कर पुरोहित बन गये हैं। अभी तिनकोनवा के पल्ली पुरोहित हैं। इस बीच टीचर व स्टूडेंट्स के बीच दोस्ताना Volleyball मैच में विघार्थियों ने गुरूजी को पछाड़ दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: