रांची : राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित थे क्लेमेंट डि'कूज को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 नवंबर 2019

रांची : राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित थे क्लेमेंट डि'कूज को

clement-d-cruse-awarded
रांची,14 नवम्बर (आर्यावर्त संवाददाता) . भारत का राष्ट्रपति के.आर. नारायणन जी के करकमलों से दिनांक 26.01.2002 को झारखंड के उप पुलिस अधीक्षक क्लेमेंट डि'कूज को विशिष्ट सेवा को मान्यता  देते राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. मालूम हो कि झारखंड विभाजन 15 नवम्बर,2000 के पूर्व क्लेमेंट डि'क्रूज ( किशोर डि'क्रूज) जी अतिरिक्त वरीय पुलिस पद पर कार्यरत थे.इसके अलावे सचिवालय में उपाधीक्षक के पद पर कार्यरत थे.पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में सीएम के सुरक्षा प्रभारी थे. बिहार विभाजन के बाद झारखंड में ही रह गए. चूंकि लालपुर में सपरिवा रहते थे.जब झारखंड में उप पुलिस अधीक्षक पद पर थे तो  क्लेमेंट डि'कूज को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. बता दें कि बेतिया प्रवास के दौरान सोमवार 11 नवम्बर,2019 को  ह्दयाघात होने से 9:30 बजे रात्रि में क्लेमेंट डि'कूज का निधन हो गया. वे अपने पीछे पत्नी तारा डिक्रूज, एक बेटी और तीन बेटा के साथ अनेक रिश्तेदार छोड़ गए. बी.जे.पी.अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह की पत्नी विजेता साह का मामा थे. डॉ.विनोद माइकल के फूफा हैं.उनका पार्थिव शरीर को बेतिया से रांची लाया गया.उनका पूरा परिवार रांची में ही रहते हैं.बता दें कि वे बहुत ही फेमस पुलिस ऑफिसर रहे हैं जो बिहार में भी योगदान दिए थे.मिस्सा के उपरांत कांटा टोली में दफनाया गया.

कोई टिप्पणी नहीं: