हजारों की संख्या में भक्तगण जतरा में हुए शामिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 नवंबर 2019

हजारों की संख्या में भक्तगण जतरा में हुए शामिल

christ-journy-bihar
पटना,24 नवम्बर। आज ईसाई समुदाय के द्वारा राजाओं के राजा के पर्व के अवसर पर दीघा थानान्तर्गत आशादीप फेयर फिल्ड कॉलोनी से यूख्रीस्तीय यात्रा निकाली गयी। इसे जतरा भी कहा जाता है। राजधानी के करीब में रहने वाले ईसाई समुदाय आशादीप फेयर फिल्ड कॉलोनी मेॆ जमा होने लगे। पूर्व घोषित समय के अनुसार जतरा शुरू हुई। पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूज़ा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में भक्तगण कुर्जी चर्च तक गए। एक गाड़ी पर एक विशेष पात्र में परमप्रसाद के रूप में राजाओं का राजा को लेकर आर्च बिशप विलियम डिसूजा पकड़कर रखे थे। प्रथम परमप्रसाद ग्रहण करने वालों ने फूलों की पंखुड़ियोॆ को बिखेड़ते जा रही थी। कुछ लड़कियाें ने आरती करती जा रही थी। यूख्रीस्तीय यात्रा के दौरान  राजाओं के राजा आलेलूइया..नामक गीत बजाया जा रहा था। महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूज़ा के सहायक में पल्ली पुरोहित फादर सुसई राज थे। की देख रेख में भव्य युख्रीस्तीय यात्रा निकाली गई।इस यात्रा के उपलक्ष में फेयरफील्ड ,दीघा के 26(छब्बीस) भक्तजनों ने अपने घरों के बाहर ',येसु ख्रीस्त राजा 'की मूर्ती तथा तस्वीर स्थापित कर मोमबत्ती जला तथा फूल सजा भक्तिभाव से स्वाग्स्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं: