धनबाद : स्मार्ट सिटी तो नही बना जाम सिटी जरूर बन गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 23 नवंबर 2019

धनबाद : स्मार्ट सिटी तो नही बना जाम सिटी जरूर बन गया

महागठबन्धन की सरकार बनी तो जाम से मुक्त होगा धनबाद
congress-meeting-dhanbad
धनबाद (आर्यावर्त संवाददाता) भाजपा सरकार ने धनबाद को भी स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल की थी. धनबाद स्मार्ट सिटी नही बना पर जाम सिटी जरूर बन गया है. बैंक मोड़ से श्रमिक चौक तक रोजाना जाम लगता है. लोगो को कोर्ट, ऑफिस, स्कूल, कॉलेज प्रतिष्ठान पहुँचने में विलंब का सामना करना पड़ता है. शनिवार को महागठबन्धन की प्रेस वार्ता में उक्त बांते कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह ने कही. उन्होंने कहा आईआईएम धनबाद से छीनकर रांची शिफ्ट हो गया. हवाईअड्डा बोकारो तथा एआईएमएस देवघर शिफ्ट हुआ. यहाँ के एमपी, एमएलए फेल साबित हुए. यहाँ के एमपी, एमएलए पांच साल के कार्यकाल में केवल दुकान, मकान, होटल का फीता ही काटने का काम किया है. उन्होंने कहा भाजपा सरकार में सरकारी स्कूलों को बंद करके शराब दुकान खोलने का काम हुआ. उन्होंने कहा कि धनबाद के छह विधानसभा समेत झारखण्ड के सभी 81 सीट पर महागठबन्धन मुस्तेदी के साथ चुनाव लड़ेगी. जनवरी में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबन्धन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि धनबाद से महागठबन्धन के प्रत्याशी मन्नान मल्लिक की जीत पक्की है. उनके जीतने के साथ ही धनबाद से जाम की समस्या को स्वतः ही दूर कर लिया जाएगा साथ ही यहाँ पार्किंग की व्यवस्था भी बहाल की जाएगी. उन्होंने कहा केवल विकास और विकास के वादे के साथ महागठबन्धन चुनाव में उतरेगी. ब्रह्मर्षि समाज का कांग्रेस से नाराज चलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें मना लिया जाएगा. ब्रह्मर्षि समाज एक सामाजिक संस्था है. ऐसे और भी कई जातिगत सामाजिक संस्था कांग्रेस में है. वे सभी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में खड़े है. कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी है. उन्होंने सुरेश बैठा जैसे कई ऐसे उदाहरण दिए जिसमे बताया कि उन उम्मीदवारों को भी पार्टी ने बैठाने का काम किया है. महागठबन्धन के धनबाद विधानसभा से प्रत्याशी मन्नान मल्लिक ने संक्षेप में अपनी बात को रखते हुए कहा कि मै धनबाद में विकास करूँगा यह जनता को विश्वास दिलाना चाहता हु. राजद जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव ने कहा कि इस बार गठबंधन सरकार का आना तय है. जेएमएम देबू महतो ने कहा कि जिले में पानी की विकट स्थिति है. लोगो का आधे दिन पानी की जुगाड़ में गुजर जाता है. प्राइवेट स्कूल की बढ़ती फीस अभिभावकों के लिए मुसीबत का पहाड़ बन रही है.

कोई टिप्पणी नहीं: