कांग्रेस, शिवसेना और राकंपा का गठबंधन अभूतपूर्व : सोनिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 नवंबर 2019

कांग्रेस, शिवसेना और राकंपा का गठबंधन अभूतपूर्व : सोनिया

congress-shiv-sena-and-nationalist-congress-party-ncp-alliance-unprecedented-sonia
नयी दिल्ली 28 नवंबर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को शुभकामना देते हुए गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ महा विकास अघाडी का गठन अभूतपूर्व है।दोनों नेताओं ने श्री ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच पाने की असमर्थता व्यक्त की है।श्रीमती गांधी ने श्री ठाकरे को लिखे एक पत्र में कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ऐसे असाधारण परिस्थितियों में एक साथ आये हैं जब देश भारतीय जनता पार्टी से अभूतपूर्व खतरे का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक माहौल विषाक्त हो गया है और अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो रही है। किसान गहरे दबाव में हैं।उन्होंने कहा, “शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा ने एक साझा कार्यक्रम पर सहमति व्यक्त की है और मुझे पूरा भरोसा है कि तीनों पक्ष इस सहमति को सही अर्थों में लागू करेंगे।” उन्हाेंने कहा कि गठबंधन से महाराष्ट्र के लोगों को उम्मीद है कि यह ठोस, सार्थक, जिम्मेदार, जवाबेदह और पारदर्शी प्रशासन प्रदान करेगा।श्री गांधी ने भी श्री ठाकरे को पत्र लिखा और उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में नयी पारी शुरू करने की बधाई दी। उन्होेंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन की प्रक्रिया ने लोकतंत्र में खतरनाक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि लोकतंत्र को कमजोर करने के भाजपा के प्रयासों को खारिज करने के लिए महा विकास अघाडी आगे आया है। महाराष्ट्र के लोगों को गठबंधन से बहुत उम्मीदें हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि गठबंधन उन्हें स्थिर, धर्मनिरपेक्ष और गरीब समर्थक सरकार प्रदान करेगा।” 

कोई टिप्पणी नहीं: