बिहार : नवादा में डेंगू का कहर जारी , डेंगू से पैक्स अध्यक्ष के पुत्र की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

बिहार : नवादा में डेंगू का कहर जारी , डेंगू से पैक्स अध्यक्ष के पुत्र की मौत

dengue-nawada
नवादा (आर्यावर्त संवाददाता)  नवादा में इन दिनों डेंगू के मरीजों का इजाफा हो रहा है । डेंगू बुखार से नवादा में दर्जनों लोग पीड़ित हैं । एक ओर जहां गोविंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह अपना ईलाज पटना में करा रहे हैं वहीं दूसरी ओर मेसकौर प्रखंड के तेतरिया पंचायत ढूनढ़रा के पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार के बड़े पुत्र 19 वर्षीय कुंदन कुमार की मौत शुक्रवार हो डेंगू बुखार से हो गया । मृतक कोलकत्ता में रह कर बीए की पढ़ाई रहा था। वह छुट्टी में अपने घर आया हुआ था इसी क्रम में उसे चार दिन पहले बुखार लगा । बीमारी के ईलाज के दौरान पता चला कि उसे डेंगू हो गया है । उनके माता -पिता उसका ईलाज करवाने पटना ले गए जहां डॉक्टर ने कुन्दन कुमार को ब्लड टेस्ट कराया जिसमें डेंगू बुखार पाया गया । कुन्दन कुमार 19 वर्ष का ईलाज पटना ने हीं हो रहा था शुक्रवार को ईलाज के क्रम में मौत हो गया। युवक की डेंगू से असमय मृत्यु होने से प्रखंड क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और घटना के बाद परिजनों में मातम छाया है। गौरतलब हो कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किसी प्रकार का फॉगिंग एवं ब्लीचिंग पाऊडर का छिड़काव एवं साफ -सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है । विभागीय उदासीनता के कारण दर्जनों मरीज इधर -उधर सरकारी तथा निजी क्लीनिक में ईलाज करा रहे हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: