जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) मॉनिटरिंग कमेटी एंड मीडिया सर्टिफिकेशन की एक नियमित बैठक आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से 49 जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता द्वारा एमसीएमसी कमेटी से बिना सत्यापित कराए पंपलेट वितरण संबंधी मामले में प्रत्याशी द्वारा प्राप्त स्पष्टीकरण के आलोक में कमिटी द्वारा प्रत्याशी को चेतावनी देने के साथ ही वितरित किए गए पंपलेट को नष्ट करने संबंधी प्रतिवेदन कमेटी को उपलब्ध कराने के साथ ही उस क्षेत्र के एसएसटी को पर्चा के प्रकाशन एवं वितरण के समय का जांच कर प्रतिवेदन एमसीएमसी कमेटी को अविलंब उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। वहीं भारतीय जनता वाहिनी संस्था द्वारा प्रकाशित एवं प्रसारित पंपलेट के संबंध में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के साथ ही आरपीए 127 उल्लंघन करने के आलोक में संबंधित संस्था एवं प्रिंटिंग प्रेस को चिन्हित कर प्राथमिक दर्ज करने का निर्णय लिया गया। दैनिक अखबारों में छप रहे पेड न्यूज़ के संबंध में उपायुक्त द्वारा राज्य की एमसीएमसी कमेटी को इस संबंध में सूचित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही सोशल मीडिया पर मनीष सिंह एक हिंदुस्तानी नाम के प्रोफाइल से आपत्तिजक टिप्पणी करने वाले शख्स के खिलाफ कमेटी द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने संबंधी भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा के तहत एफआईआर करने का निर्णय लिया गया।
आज के बैठक में मुख्य रूप से अपर उपायुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निबंधन पदाधिकारी, सदस्य बी. श्रीनिवास एवं आत्मोश्वर झा उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें