जमशेदपुर : अस्पताल एवं नर्सिंग होम संचालक तथा उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 नवंबर 2019

जमशेदपुर : अस्पताल एवं नर्सिंग होम संचालक तथा उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक

dm-meeting-with-nursingh-home-owner-tata
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) पूर्वी सिंहभूम जिले में 7 दिसंबर 2019 को होने वाले विधानसभा चुनाव 2019 को सुव्यवस्थित संपन्न कराने हेतु प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों एवं सुरक्षाकर्मियों का चुनाव कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त अथवा बीमार होने की स्थिति में कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में एक बैठक विभिन्न अस्पताल एवं नर्सिंग होम संचालकों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ संपन्न हुई। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को निर्देश दिया गया कि वे जिले में मतदान तिथि 7 दिसंबर 2019 को अपने अस्पताल एवं नर्सिंग होम में चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों का कैशलेस इलाज करना सुनिश्चित करें। मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों के इलाज के लिए मतदान के दिन अतिरिक्त व्यवस्था करने का भी निर्देश उपायुक्त द्वारा अस्पताल एवं नर्सिंग होम के प्रतिनिधियों को दिया गया । उपायुक्त ने विभिन्न अस्पतालों एवं नर्सिंग होम के संचालकों को निर्देश दिया कि वे अस्पताल एवं नर्सिंग होम में उपलब्ध एंबुलेंस की अद्यतन सूची सिविल सर्जन को उपलब्ध कराएं ताकि मतदान के एक दिन पूर्व अर्थात 6 दिसंबर 2019 से 7 दिसंबर 2019 तक उन एंबुलेंस का उपयोग मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों की आकस्मिक इलाज के लिए किया जा सके। 

मतदान के दिन जिले में मतदान कर्मियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने वाले अस्पताल एवं नर्सिंग होम के नाम निम्नवत हैं-
टाटा मेन हॉस्पिटल, टाटा मोटर्स हॉस्पिटल, टीनप्लेट अस्पताल ,जमशेदपुर मर्सी हॉस्पिटल बारीडीह, अपेक्स हॉस्पिटल साकची, ए एस जी हॉस्पिटल, दया हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मानगो, गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मानगो, गुरु नानक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मानगो, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड मऊ भंडार होली केयर हॉस्पिटल , जमशेदपुर आई हॉस्पिटल, साकची, किडनी केयर सेंटर साक्ची, लक्ष्मी नर्सिंग होम बारीडीह,  मयंक मृणाल हॉस्पिटल मानगो, मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल बिष्टुपुर, रविंद्र नाथ पानी मेमोरियल हॉस्पिटल बहरागोड़ा, राजस्थान सेवा सदन जुगसलाई, संत जोसेफ हॉस्पिटल भिलाईपहाड़ी, साईं पॉलीक्लिनिक नर्सिंग होम, सिंह नर्सिंग होम एंड रिसर्च सेंटर घाटशिला, स्मृति सेवा सदन मानगो, स्टील सिटी क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर, सुवर्णरेखा नर्सिंग होम एंड डायग्नोसिस सेंटर, लाइफ लाइन नर्सिंग होम के साथ ही सभी सरकारी अस्पताल एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में मतदान कर्मियों के बीमार होने की स्थिति में कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी। आज के बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: