येदियुरप्पा के विरुद्ध चुनाव आयोग ने दर्ज करायी प्राथमिकी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

येदियुरप्पा के विरुद्ध चुनाव आयोग ने दर्ज करायी प्राथमिकी

ec-lodge-case-against-yedurappa
बेंगलुरु, 29 नवंबर, चुनाव आयोग ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के गोकक और कगवाड में दिये गये भाषण को लेकर उनके खिलाफ दो प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी है।अपर मुख्य चुनाव अधिकारी (व्यय नियंत्रक) प्रियंका मेरी फ्रांसिस ने शुक्रवार को यहां एक बयान में कहा,“ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के 23 नवंबर को कगवाड विधानसभा सीट के गोकक और शिरुप्पी में कथित तौर पर दिये गये उनके जाति आधारित बयान की जांच की गयी।”श्री फ्रांसिस ने कहा कि 20 नवंबर को हेनाकेरे जांच चौकी पर गृह मंत्री बासवराज बोम्मई के वाहन की जांच न करने पर चुनाव आयोग ने वहां के छह अधिकारियों के विरुद्ध आरोप पंजीकृत किये हैं और उनमें से दो को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री के काफिले में शामिल वाहन के चालक के विरुद्ध जांच चौकी के अधिकारियों के साथ सहयोग न करने के आरोप में मद्दुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जांच चौकी के पूरे अमले का तबादला कर दिया गया है।चुनाव आयोग ने वाराहा जांच चौकी पर 25 नवंबर को श्री येदियुरप्पा के पुत्र एवं सांसद बी वाई राघवेन्द्र के वाहन की उचित तरीके से जांच न करने के मामले में स्थिर निगरानी दल के चार अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: