कोच्चि, आठ नवंबर, केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को कहा कि अयोध्या मामले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर हर वर्ग से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। हर वर्ग ने कहा है फैसले का "सम्मान" किया जाएगा। नकवी इस सप्ताह की शुरुआत में आरएसएस और मुस्लिम नेताओं की बैठक में शामिल रहे थे। उच्चतम न्यायालय 17 नवंबर को मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के सेवानिवृत होने से पहले अयोध्या मामले पर अपना फैसला सुना सकता है। नकवी ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। अगर आप हिंदू और मुस्लिम समेत हर वर्ग की प्रतिक्रिया देखें, तो यह सकारात्मक दिखाई देती है।" केन्द्रीय मंत्री ने कहा, "हर कोई अयोध्या मामले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को न सिर्फ स्वीकार करने बल्कि इसका सम्मान करने के भी पक्ष में है।" फैसले से पहले, आरएसएस नेताओं कृष्ण गोपाल और रामलाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन और बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के प्रमुख सदस्यों ने मंगलवार को नयी दिल्ली में नकवी के आवास पर बैठक कर सामाजिक सद्भाव पर जोर दिया।
शुक्रवार, 8 नवंबर 2019
हर वर्ग ने फैसले के सम्मान की बात कही : नकवी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें