जमशेदपुर : डियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 नवंबर 2019

जमशेदपुर : डियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर

free-medical-camp-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक समाजिक कल्याण समिति छोटागोविन्दपुर के द्वारा ए . बी . एम . पी . ए .आदर्श उच्च विधालय राहरगोरा  मे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में कुल 833 निसहाय और असहाय मरीजों का ईलाज किया गया । इस शिविर में सबसे महत्वपूर्ण नेत्र जाँच जो पुर्णिमा नेत्रालय के चिकित्सकों के द्वारा किया गया और नेत्र जाँच के दौरान 53 मरीजों को मोतियाबिंद से त्रस्त मरीजों को खोज निकाला गया ।उन सभी मरीजों का मोतियाबिंद का आपरेशन पुर्णिमा नेत्रालय मे निशुल्क किया जायेगा और सभी मरीजों को मुफ्त में चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा । उन मोतियाबिंद मरीजों का आपरेशन दिनांक 19 नवंबर मंगलवार को होगा इस चिकित्सा शिविर में का उद्घाटन सिंहभूम पूर्वी सिविल सर्जन महेश्वरी प्रसाद ने किया । श्री प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक समाजिक कल्याण समिति गरीबों ,निसहायों का हरेक वर्ष चिकित्सा शिविर का आयोजन कर गरीबों का ईलाज मुफ्त में किया जाता है यह एक बहुत ही अच्छा और नेक कार्य है और इस शिविर में संस्था के लोग बढचढकर काम करते हैं । इस शिविर से मिथिला समाज के लोग भी काफी चर्चित मे रहते हैं कि मिथिला समाज के लोग काफी गरीबों के लिए कार्य करने का काम करते हैं ।इस शिविर में अतिथि के रूप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह , पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर शयाम कुमार झा , विधालय के प्रधानाध्यापक जर्नादन गिरी मंच पर विराजमान थे । इस शिविर में अध्यक्षीय भाषण और स्वागतभाषण संस्था के पुर्व अध्यक्ष नव कांत झा ने किया  । धन्यवाद ज्ञापन संस्था के महासचिव शंकर कुमार पाठक ने किया । मंच संचालन सुजीत कुमार झा ने किया । इस समारोह मे उदघाटन समारोह से पुर्व सभी अतिथियों के द्वारा ललित नारायण मिश्र और डॉक्टर जगन्नाथ मिश्र की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीपप्रज्वलन किया गया । संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा  सामुहिक रुप से मिथिला के पारंपारिक परिधान पाग ,दोपट्टा और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।  संस्था की ओर से सभी डाक्टरों श्रीमती किरण वर्मा ,शुभ्रा सरकार , आर एन तिवारी  डाक्टर सबीर शुक्ला ,जी .सी .मांझी अमित और चंदन विश्वास विशेष रूप से सम्मानित किया गया । इस समारोह में मिथिला समाज के कुछ लोगों को भी सम्मानित किया गया उन सम्मानितों मे  झारखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महासचिव और अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कुमार झा ,शिशिर कुमार झा ,सुजीत कुमार झा , अरुण कुमार झा कलाकार , बचन झा ,अशोक कुमार झा पंकज ,धनजय सिंह ,सुभाष चन्द्र झा ,अमित कुमार झा  ,राजीव कुमार ठाकुर आदि क ई  समाजिक लोगों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया । इस शिविर में मुफ्त इलाज और मुफ्त दवाई वितरण किया गया अंत मे विधालय प्रागंण मे गरीबों को भोजन कराया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं: