जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर आज स्वीप कार्यक्रम के तहत सुंदरनगर स्थित चेशायर होम में दिव्यांग मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ईवीएम/वीवीपैट का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया कि जिस भी प्रत्याशी को वे अपना मत देंगे उसका चुनाव चिन्ह अगले 7 सेकंड तक वीवीपैट मशीन में देख सकते हैं। मतदाताओं को बताया गया कि ईवीएम/वीवीपैट के उपयोग से चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता भी बनी रहती है, आप जिसे वोट दे रहे हैं आपका वोट उसे जा रहा है या नहीं इसकी जानकारी अगले 7 सेकंड में ही मतदाता को मिल जाती है।
इस दौरान मतदाताओं को अपने मत का इस्तेमाल करने और चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी प्रेरित किया गया। साथ ही मतदाता जागरूकता संबंधी पंपलेट का वितरण कर लोगों को मतदान की उपयोगिता का संदेश दिया गया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर उपस्थित थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें